म्यांमार की सेना के रात भर चले हवाई हमले में अस्पताल तबाह, 34 लोग मारे गए और 80 घायल

यह वह इलाका है जो विद्रोही सेना के नियंत्रण बढ़ाने के कारण संघर्ष की चपेट में आ गया है. एसोसिएटेड प्रेस ने गुरुवार को एक स्थानीय बचावकर्मी और स्वतंत्र मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से इस बारे में जानकारी दी है.

म्यांमार सेना के हवाई हमले में कई लोगों की मौत. Image Credit: Social Media/Arakan Bay News

म्यांमार की सेना के हवाई हमले में अराकान आर्मी, जो एक बड़ा जातीय विद्रोही समूह है, के कब्जे वाले इलाके में एक अस्पताल पूरी तरह तबाह हो गया. इस अटैक में 34 मरीजों और मेडिकल स्टाफ की मौत हो गई. यह हमला बुधवार रात को रखाइन राज्य के म्राउक-यू टाउनशिप में हुआ. यह वह इलाका है जो विद्रोही सेना के नियंत्रण बढ़ाने के कारण संघर्ष की चपेट में आ गया है. एसोसिएटेड प्रेस ने गुरुवार को एक स्थानीय बचावकर्मी और स्वतंत्र मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से इस बारे में जानकारी दी है.

जब यह हमला जनरल अस्पताल पर हुआ, जिसमें लगभग 80 और लोग घायल हो गए. अस्पताल अराकान आर्मी द्वारा प्रशासित इलाके में स्थित है. हालांकि, सत्ताधारी सैन्य अधिकारियों ने उस इलाके में कोई भी ऑपरेशन करने की बात सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं की है.

बीती रात हुआ हमला

हालांकि, AP ने रखाइन में एक सीनियर रेस्क्यू सर्विस अधिकारी के हवाले से बताया कि हमले में एक जेट फाइटर ने ठीक ‘रात 9:13 बजे’ दो बम गिराए. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि एक बम अस्पताल के रिकवरी वार्ड पर गिरा, जबकि दूसरा बिल्डिंग के मुख्य ढांचे के पास फटा. उन्होंने बताया कि वह गुरुवार सुबह घटना वाली जगह पर पहुंचे और 17 पुरुषों और 17 महिलाओं की मौत को डॉक्यूमेंट किया.

बिल्डिंग तबाह

उनके अनुसार, धमाकों से अस्पताल की ज्यादातर बिल्डिंग तबाह हो गई और पास खड़ी गाड़ियां, जिनमें टैक्सी और मोटरसाइकिलें शामिल थीं, भी क्षतिग्रस्त हो गईं. रखाइन के ऑनलाइन मीडिया आउटलेट्स द्वारा जारी की गई तस्वीरों और वीडियो में अस्पताल खंडहर में बदला हुआ दिख रहा था, बिल्डिंगें टूटी हुई थीं और टूटे हुए मेडिकल उपकरणों जैसा मलबा पूरे मैदान में बिखरा हुआ था.

यह फैसिलिटी उस इलाके के लिए मुख्य मेडिकल सेंटर के तौर पर काम कर रही थी, जो खासकर इसलिए महत्वपूर्ण था क्योंकि म्यांमार में चल रहे गृह युद्ध के कारण रखाइन के ज्यादातर अस्पतालों ने काम करना बंद कर दिया है. डॉक्टरों के म्राउक-यू में फिर से इकट्ठा होकर जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं देने के बाद ही इसने हाल ही में फिर से काम शुरू किया था.

यह भी पढ़ें: रेलवे ने डीएक्टिवेट की 3.02 करोड़ फेक ID, तत्काल बुकिंग के लिए आधार OTP रोलआउट 322 ट्रेनों तक बढ़ा

Latest Stories

मैक्सिको ने भी फोड़ा टैरिफ बम, भारत-चीन सहित एशियाई देशों पर अब 50%, इन कारोबार पर सीधा असर

भारत को एक और झटका देने की तैयारी में ट्रंप, सस्ते चावल का इंपोर्ट रोकेगा अमेरिका, कनाडाई फर्टिलाइजर पर भी टेढ़ी नजर

150 से अधिक देशों में साइबर हमले का अलर्ट, एप्पल और गूगल ने यूजर्स को किया सतर्क; जानें डिटेल्स

पुतिन के पास ‘दिव्य जल’ का खजाना, जिससे रुक जाता है बुढ़ापा, नहीं होती हैं बीमारियां, वैज्ञानिक हैरान!

तेल डिस्काउंट बनाम टैरिफ: 57 अरब डॉलर की रूस से तेल खरीद, पुतिन-मोदी की दोस्ती क्या ट्रंप पर पड़ेगी भारी

ट्रंप का बड़ा फैसला, 30 थर्ड वर्ल्ड देशों पर लगाएंगे नया ट्रैवल बैन; वाशिंगटन शूटआउट के बाद सख्ती