अमेरिका में खत्म हुआ शटडाउन, डोनाल्ड ट्रंप ने फंडिंग बिल पर किया साइन; फेडरल कर्मचारियों को मिलेगी राहत

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 43 दिन चले ऐतिहासिक सरकारी शटडाउन को खत्म कर दिया है. उन्होंने बुधवार रात फंडिंग बिल पर हस्ताक्षर किए, जिससे हजारों फेडरल कर्मचारियों को राहत मिली. हाउस ने 222-209 मतों से और सीनेट ने पहले ही इस बिल को मंजूरी दी थी. शटडाउन के दौरान सरकारी सेवाएं रुकीं, हवाई यात्रियों को परेशानी हुई और फूड बैंकों में लंबी लाइनें लगीं हुए थी.

प ने 43 दिन चले ऐतिहासिक सरकारी शटडाउन को खत्म कर दिया है. Image Credit:

US Shutdown: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सरकारी शटडाउन को खत्म कर दिया है. बुधवार को उन्होंने इसके लिए फंडिंग बिल पर साइन किया. 43 दिन तक चला यह शटडाउन अमेरिका के इतिहास में सबसे लंबा शटडाउन था. इसके खत्म होने से हजारों फेडरल कर्मचारियों को राहत मिलने की उम्मीद है. शटडाउन के दौरान एयरपोर्ट सेवाएं ठप रहीं, यात्रियों को परेशानी हुई और कई लोगों को फूड बैंकों का सहारा लेना पड़ा. अब सरकार के दोबारा शुरू होने से हालात सुधरने की संभावना है.

शटडाउन खत्म करने के लिए बिल पर साइन

ट्रंप ने बुधवार रात फंडिंग बिल पर साइन किए, जिससे अमेरिका का 43 दिन का रिकॉर्ड सरकारी शटडाउन खत्म हो गया. यह साइन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स द्वारा बिल पास करने के कुछ घंटे बाद ही किए गए. हाउस ने 222-209 मतों से बिल को मंजूरी दी जबकि सीनेट ने सोमवार को ही इसे पारित कर दिया था. अधिकांश वोट पार्टी लाइन के आधार पर पड़े, जिसमें रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के बीच मतभेद साफ दिखाई दिए.

फेडरल कर्मचारियों को बड़ी राहत

इस शटडाउन के दौरान हजारों फेडरल कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिला था. ट्रंप के फैसले के बाद अब उन्हें बकाया सैलरी मिलेगा और सरकारी कामकाज दोबारा शुरू होगा. शटडाउन के कारण हवाई यात्रियों को लंबी लाइनों में इंतजार करना पड़ा. कई सरकारी परियोजनाएं रुकी रहीं और आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा था.

ये भी पढ़ें- ट्रंप का U-Turn: H-1B वीजा-विदेशी छात्रों पर बदले तेवर, बोले- अमेरिका में टैलेंटेड लोगों की कमी, टैरिफ घटाने का प्लान

देश को फिर से काम पर लाना गर्व की बात

बिल पर साइन करते हुए ट्रंप ने कहा, “यह एक गर्व का क्षण है कि हम अपने देश को फिर से काम पर ला रहे हैं.” उन्होंने कांग्रेस को धन्यवाद दिया और कहा कि यह फैसला देश के हित में है. शटडाउन के दौरान ट्रंप प्रशासन ने कई असामान्य कदम उठाए थे जैसे कुछ प्रोजेक्टस को रद्द करना और कर्मचारियों को हटाने की कोशिश करना. जिसका विपक्ष ने विरोध किया था.

Latest Stories

ट्रंप का U-Turn: H-1B वीजा-विदेशी छात्रों पर बदले तेवर, बोले- अमेरिका में टैलेंटेड लोगों की कमी, टैरिफ घटाने का प्लान

थाईलैंड जाने का बना रहे हैं प्लान? अब बीयर या वाइन पीने से पहले जान लें नया कानून; वरना भरना पड़ सकता है भारी जुर्माना

नेपाल ने नोट छपवाने का ठेका फिर दिया चीन को, 1000 रुपए वाले 43 करोड़ नोट होंगे तैयार, 141 करोड़ की हुई डील

अमेरिका में नया वीजा नियम, अब इन बीमारियों पर नहीं मिलेगा ग्रीन कार्ड; ट्रंप ने “पब्लिक चार्ज” नियमों में किया बदलाव

2026 में भारत आने की तैयारी में ट्रंप, ट्रेड डील वार्ता के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने कही बड़ी बात, मोदी को बताया दोस्त

टैरिफ पर ट्रंप को US सुप्रीम कोर्ट से झटका! राष्ट्रपति की ‘अनलिमिटेड इकोनॉमिक पॉवर’ पर जजों ने उठाए सवाल