ट्रंप बोले जिनपिंग के साथ डील डन, अमेरिका घटाएगा टैरिफ, चीन सोयाबीन और रेयर अर्थ पर हुआ नरम

अमेरिका और चीन के बीच पिछले कुछ समय से चल रही ट्रेड वार अब खत्‍म होने के कगार पर है. दोनों देशों के राष्‍ट्रपतियों के बीच हुई मुलाकात में आपसी सहमति बनी. ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों में डील पर बात फाइनल हो गई है. यूएस चीन पर लगे टैरिफ को घटाएगा. हालांकि अभी तक इस बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग मुलाकात Image Credit: money9live/CanvaAI

US-China deal: टैरिफ को लेकर अमेरिका और चीन के बिगड़ते रिश्‍ते अब वापस पटरी पर आते दिख रहे हैं. दोनों देशों के बीच चल रही लंबी ट्रेड वॉर अब सुलह की राह पर है. साउथ कोरिया में एक समिट के दौरान अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और चीन के राष्‍ट्रपति शी-जिनपिंग की हुई मुलाकात में कई अहम फैसले लिए गए. जिसमें सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि अमेरिका चीन पर लगे टैरिफ को घटाने पर सहमत हो गया है. इतना ही नहीं रेयर अर्थ से लेकर सोयाबीन तक के ट्रेड को लेकर बात बन गई है.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्‍ड ट्रंप का कहना है कि अमेरिका और चीन दोनों देशों के बीच समझौता हो गया है. ट्रंप ने कहा कि चीन पर लगे 57% टैरिफ को घटाकर 47% कर दिया जाएगा.

अहम मुद्दे सुलझे

ट्रंप ने कहा, “हमारे बीच डील हो गई है. अब एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है. हमने कई मुश्किल मुद्दे सुलझा लिए हैं. यह मुलाकात ‘अमेज़िंग’ यानी शानदार रही.” उन्‍होंने ये बात एशिया पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन (APEC) समिट के दौरान शी जिनपिंग से हुई मुलाकात के बाद कही. ट्रंप ने यह भी कहा कि वह और शी जिनपिंग यूक्रेन मसले पर मिलकर काम करेंगे.

चीन जाएंगे ट्रंप

रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने बताया कि वह अगले साल अप्रैल में चीन का दौरा करेंगे और शी जिनपिंग उसके कुछ समय बाद अमेरिका का दौरा करेंगे. उनका कहना है कि रेयर अर्थ एलीमेंट का मुद्दा भी सुलझ गया है. इसके अलावा सोयाबीन ट्रेड को लेकर भी बात बन गई है.

यह भी पढ़ें: 8th Pay Commission: जुलाई 2027 या जनवरी 2028 कब बढ़ेगी सैलरी और पेंशन, जानें मंजूरी के बाद कितना लगेगा वक्‍त

शी जिनपिंग ने क्‍या कहा

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुरुवार को कहा कि चीन का विकास और रिवाइवल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका को फिर से बेहतर बनाने के दृष्टिकोण को पूरा करता है. उन्‍होंने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक बातचीत में “बेसिक कंसेंसस” यानी आम सह‍मति बन गई है. हालांकि दोनों देशों की ओर से आधिकारिक रूप से अभी बातचीत को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

यह मीटिंग ऐसे समय में हुई है जब कुछ हफ्ते पहले अमेरिका ने चीन के निर्यात पर 100% तक टैरिफ लगाने और सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट पर नियंत्रण बढ़ाने की घोषणा की थी. जवाब में चीन ने रेयर अर्थ के निर्यात पर रोक लगाने का संकेत दिया था. मगर अब दोनों देशों के बीच तनाव कम होता दिख रहा है.