गाजा युद्ध विराम पर इजरायल-हमास की सहमति, ट्रंप की योजना पर लगी मुहर, जल्द होगी बंधकों की रिहाई
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की है कि इजरायल और हमास ने गाजा युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई की उनकी योजना के पहले चरण पर सहमति जताई है. इस समझौते से क्षेत्र में शांति की नई उम्मीद जगी है. हालांकि, गाजा में हमले अब भी जारी हैं और कई मुद्दों पर असहमति बनी हुई है.
Israel-Palestine Peace Deal Done: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की है कि इजरायल और हमास ने गाजा में युद्ध को खत्म करने और बंधकों की रिहाई के लिए उनकी योजना के पहले चरण पर सहमति जताई है. यह महत्वपूर्ण कदम क्षेत्र में शांति की दिशा में एक नई उम्मीद लेकर आया है. 7 अक्टूबर को दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध के दो साल पूरे हो गए हैं. साल 2023 में 7 अक्टूबर को हमास के हमले और इजरायल की प्रतिक्रिया के बाद युद्ध शुरू हुआ था.
ट्रम्प की शांति योजना पर सहमति
राष्ट्रपति ट्रम्प ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा कि इजरायल और हमास ने उनकी शांति योजना के पहले चरण को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा और इजरायल अपनी सेना को एक तय सीमा तक वापस बुलाएगा. कतर के विदेश मंत्रालय ने भी इस समझौते की पुष्टि की और कहा कि जल्द ही इसकी विस्तृत जानकारी दी जाएगी.
बंधक रिहाई पर नेतन्याहू का बयान
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि योजना के पहले चरण की मंजूरी के साथ, हमारे सभी बंधकों को घर वापस लाया जाएगा. यह इजरायल के लिए एक कूटनीतिक सफलता और नैतिक जीत है. मैंने शुरू से कहा था कि हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक सभी बंधक वापस नहीं आ जाते और हमारे लक्ष्य पूरे नहीं हो जाते. दृढ़ संकल्प, मजबूत सैन्य कार्रवाई और हमारे मित्र और सहयोगी राष्ट्रपति ट्रम्प के प्रयासों से हम इस महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंचे हैं. मैं राष्ट्रपति ट्रम्प का उनकी नेतृत्व, साझेदारी और इजरायल की सुरक्षा और बंधकों की आजादी के प्रति अटूट समर्पण के लिए धन्यवाद देता हूं.
ये रहे मध्यस्थ
कतर, तुर्की, मिस्र और अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों ने मिस्र के शर्म अल-शेख में इस समझौते के लिए बातचीत में हिस्सा लिया. कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी, इजरायल के रणनीतिक मामलों के मंत्री रॉन डर्मर और ट्रम्प के दामाद जेरेड कुशनर भी इस चर्चा में शामिल थे. हमास के नेताओं खलील अल-हय्या और जाहेर जबारिन ने भी बातचीत में हिस्सा लिया.
युद्धविराम और बंधक रिहाई की योजना
इस योजना के पहले चरण में युद्धविराम और 48 इजरायली बंधकों की रिहाई शामिल है, जिनमें से 20 के जीवित होने की उम्मीद है. इसके साथ ही इजरायली जेलों में बंद फिलिस्तीनी कैदियों को भी रिहा किया जाएगा. कतर ने कहा कि यह समझौता युद्ध को खत्म करने, बंधकों की रिहाई और गाजा में सहायता पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण है.
गाजा में हमले जारी
अल जजीरा की एक रिपोर्ट के अनुसार, बातचीत के दौरान भी इजरायल ने गाजा पर हमले जारी रखे. पिछले 24 घंटों में कम से कम आठ फिलिस्तीनी मारे गए और 61 अन्य घायल हुए. पिछले पांच दिनों में इजरायल ने 271 हवाई हमले किए, जिनमें 126 लोग मारे गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.
गाजा में स्वास्थ्य संकट
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेतावनी दी है कि गाजा के 36 अस्पतालों में से केवल 14 आंशिक रूप से काम कर रहे हैं. बिजली, साफ पानी और दवाओं की भारी कमी है. कई स्वास्थ्य सुविधाएं बार-बार हमलों का शिकार हुई हैं, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों देशों के बीच बातचीत में अभी भी कुछ गंभीर असहमतियां हैं. इजरायल का कहना है कि युद्ध तभी खत्म होगा जब हमास अपने हथियार डाल देगा, जबकि हमास बंधकों की रिहाई के बाद युद्ध समाप्त करने की मांग कर रहा है. फिर भी, दोनों पक्षों ने बंधकों के छोड़े जाने के लिए कुछ बुनियादी शर्तों पर सहमति जताई है.
यह भी पढ़ें: इजरायल-हमास के नेता पहुंचे मिस्र, बंधकों की रिहाई बन सकती है गाजा युद्ध रोकने की चाबी, रिहा होंगे बंधक!