Los Angeles Blast: शेरिफ डिपार्टमेंट के ट्रेनिंग सेंटर में धमाका, 3 की मौत पर मचा हड़कंप
लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट के ट्रेनिंग सेंटर में शुक्रवार सुबह जोरदार धमाका हुआ. इस हादसे में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद फेडरल एजेंसियां और रेस्क्यू टीमें मौके पर मौजूद हैं. धमाके का कारण अब तक साफ नहीं हो पाया है.
Los Angeles Blast: शुक्रवार सुबह लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट के एक ट्रेनिंग सेंटर में जोरदार धमाके से हड़कंप मच गया. इस हादसे में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई है. धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के इलाके में भी आवाज सुनी गई. यह घटना ईस्ट लॉस एंजिलिस में स्थित यूजीन बिस्काइलुज ट्रेनिंग अकादमी में हुई. यह ट्रेनिंग सेंटर लॉस एंजिलिस सिटी हॉल से करीब 5 मील की दूरी पर है.
अधिकारियों का आया बयान
NBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा, “यह एक बेहद दुखद और भयानक हादसा है जिसमें कम से कम तीन लोगों की जान चली गई. हमारे फेडरल एजेंट मौके पर पहुंच गए हैं और पूरी स्थिति का जायजा ले रहे हैं. कृपया शेरिफ डिपार्टमेंट के उन डिप्टीज के परिवारों के लिए प्रार्थना करें जिन्होंने अपनी जान गंवाई.” कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम को भी इस घटना की जानकारी दे दी गई है. गवर्नर के कार्यालय ने एक बयान में कहा, “गवर्नर कार्यालय की इमरजेंसी सर्विस टीम शेरिफ डिपार्टमेंट के लगातार संपर्क में है. हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद देने के लिए तैयार हैं.”
“यह दिल दहला देने वाला हादसा”
एलए काउंटी सुपरवाइजर हिल्डा सोलिस ने इस हादसे को बेहद दुखद बताते हुए कहा, “मुझे लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट बिस्काइलुज ट्रेनिंग अकादमी में हुए इस भयानक हादसे से गहरा दुख पहुंचा है. मेरी संवेदनाएं उन तीन लोगों के परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई. मैं शेरिफ रॉबर्ट लूना के संपर्क में हूं और हर अपडेट पर नजर रख रही हूं.”
कैसे हुआ हादसा?
रिपोर्ट के मुताबिक, धमाके के बाद आसपास रहने वाले लोग डरे हुए हैं. एक स्थानीय निवासी ने बताया, “हमने सुबह तेज धमाके की आवाज सुनी, खिड़कियां तक हिल गईं. बाद में पता चला कि शेरिफ ट्रेनिंग सेंटर में कुछ बड़ा हादसा हुआ है.” फिलहाल राहत और बचाव का काम तेजी से चल रहा है और अधिकारियों ने लोगों से इलाके में न जाने की अपील की है. हादसे का कारण अभी साफ नहीं हुआ है. घटना के बाद शेरिफ डिपार्टमेंट और फायर डिपार्टमेंट की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और क्षेत्र को सील कर दिया गया है. इससे इतर, फेडरल एजेंसियां भी पूरी तरह से जांच में जुट गई हैं.