CM नायडू की पत्नी ने एक दिन में कमाए 78.80 करोड़ रुपये, इस FMCG स्टॉक में किया है निवेश,जानें डिटेल

शेयर बाजार से पैसा हर कोई कमाना चाहता है. लेकिन, आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू की पत्नी भुवनेश्वरी की तरह किस्मत सभी पर मेहरबान नहीं होती है. क्योंकि, उन्हें FMCG कंपनी में निवेश करने पर एक ही दिन में 78 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा हुआ है.

आंध्र प्रदेश के सीएम नायडू पत्नी के साथ Image Credit: Money9live

Andhra CM Bhuvaneswari FMCG stock Investment: शेयर बाजार में फिलहाल तिमाही नतीजों का दौर चल रहा है. नतीजों के आधार पर तमाम कंपनियों के शेयरों में उठापटक जारी है. इस उठापटक के बीच आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू की पत्नी भुवनेश्वरी ने सिर्फ एक दिन में 78.8 करोड़ कमा कर सबको चौंका दिया है. उन्होंने यह कमाई शेयर बाजार में लिस्टेड एक FMCG कंपनी Heritage Foods के शेयरों में आई तेजी से की है. खासतौर पर डेयरी प्रोडक्ट्स पर काम करने वाली इस कंपनी के मुनाफे की सबसे ज्यादा मलाई भुवनेश्वरी को ही मिली है.

Heritage Foods ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए तिमाही नतीजे जारी किए हैं. कंपनी ने इस तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से शेयर में जबरदस्त उछाल देखा गया. कंपनी के FY26 की पहली तिमाही के नतीजों ने निवेशकों को इतना उत्साहित कर दिया कि स्टॉक ने सीधा 20% के अपर सर्किट तक चला गया.

Heritage Foods से नायडू फैमिली का कनेक्शन?

Heritage Foods की स्थापना 1992 में खुद चंद्रबाबू नायडू ने की थी. यह कंपनी फिलहाल दक्षिण भारत की सबसे बड़ी डेयरी कंपनियों में गिनी जाती है. दूध, दही, लस्सी, पनीर, बटर मिल्क और आइसक्रीम जैसे FMCG प्रोडक्ट्स बनाने वाली इस कंपनी की कमान आज भी नायडू फैमिली के पास ही है.

भुवनेश्वरी सबसे बड़ी शेयरहोल्डर

सीएम नायडू की पत्नी भुवनेश्वरी इस कंपनी की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर हैं. उनके पास कंपनी की 51.64% हिस्सेदारी यानी 1,91,26,483 शेयर हैं. Heritage Foods के शेयर 12 जुलाई को 430 पर बंद हुए थे, लेकिन 15 जुलाई को जैसे ही कंपनी ने अपने Q1FY26 के शानदार नतीजे पेश किए, स्टॉक 20% बढ़कर 516.30 तक पहुंच गया, हालांकि, बाद में मुनाफावसूली और शेयर की कीमत नीचे आ गई. लेकिन, 18 जुलाई को 7.17% की तेजी के साथ इसका शेयर 491.90 पर बंद हुआ.

कैसे हुआ 78.8 करोड़ का फायदा?

Heritage Foods Share Price आए उछाल की वजह से भुवनेश्वरी की होल्डिंग की वैल्यू में 78.8 करोड़ का इजाफा हुआ है. यह स्टॉक बाजार में हाल के दिनों में सबसे तेज रिटर्न देने वाले FMCG स्टॉक्स में से एक बन गया है.

कैसा रहा कंपनी का तिमाही प्रदर्शन?

Heritage Foods ने Q1FY26 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 29.6 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 67% की ग्रोथ दिखाता है. इसके साथ ही कंपनी की कुल आय 814 करोड़ रुपये रही. वहीं, EBITDA मार्जिन 7.3% रहा, जो पिछले साल समान तिमाही से 5.1% ज्यादा है. कंपनी की ग्रोथ में तीन सबसे बड़े कारण हैं, पहला प्रोडक्ट के वॉल्यूम में 11% की ग्रोथ, इसके अलावा बेहतर प्रोडक्ट मिक्स और ऑपरेशनल एफिशिएंसी का भी फायदा मिला है.

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल?

4,500 करोड़ के मार्केट कैप और 26X P/E के साथ कंपनी का ROE 20% और ROCE 25% है. इस तरह शेयर फेयर वैल्यूएशन पर है. वहीं, प्रोडक्शन के लिहाज से देखें, तो Heritage Foods की डेयरी क्षमताएं 27.8 लाख लीटर प्रतिदिन की है. इसके अलावा कंपनी ने डेयरी के साथ ही Renewable Energy और Animal Feed में भी कदम रखे हैं. इस तरह Heritage Foods एक ऐसे मिडकैप FMCG स्टॉक्स के तौर पर उभर रही है, जो ब्रांड वैल्यू और रिटेल नेटवर्क दोनों में मजबूत है.