डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये 3 स्टॉक, बुक वैल्यू दमदार; रिटर्न से निवेशकों को किया मालामाल
बुक वैल्यू सभी निवेशकों के लिए बेहद ही अहम होता है. ऐसा इसिलए क्योंकि यह बताता है कि कंपनी की वैल्यू कितनी है. बुक वैल्यू किसी कंपनी की कुल संपत्ति (एसेट्स) में से कुल देनदारियां (लायबिलिटीज) घटाने के बाद मिलने वाली कंपनी की नेट वर्थ होती है. ऐसे में आइए आज हम आपको ऐसी ही तीन कंपनियों के बारे में बातएंगे जो मजबूत हैं और अपनी बुक वैल्यू से कम कीमत पर ट्रेड कर रही हैं.

Book Value: बुक वैल्यू सभी निवेशकों के लिए बेहद ही अहम होता है. ऐसा इसिलए क्योंकि यह बताता है कि कंपनी की वैल्यू कितनी है. इससे यह पता लगता है कि अगर कंपनी को बेचा जाए, तो शेयरहोल्डर्स को कितना पैसा मिल सकता है. बुक वैल्यू किसी कंपनी की कुल संपत्ति (एसेट्स) में से कुल देनदारियां (लायबिलिटीज) घटाने के बाद मिलने वाली कंपनी की नेट वर्थ होती है. ऐसे में आइए आज हम आपको ऐसी ही तीन कंपनियों के बारे में बातएंगे जो मजबूत हैं और अपनी बुक वैल्यू से कम कीमत पर ट्रेड कर रही हैं.
महाराष्ट्र स्कूटर्स (Maharashtra Scooters)
महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड मुख्य रूप से दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए प्रेशर डाई कास्टिंग डाइज, जिग्स, फिक्सचर्स और डाई-कास्ट पार्ट्स बनाती है. कंपनी के दो मुख्य सेगमेंट हैं. पहला मैन्युफैक्चरिंग और दूसरा इनवेस्टमेंट. यह अपने मुख्य कारोबार के अलावा अतिरिक्त फंड्स का निवेश भी संभालती है.
- FY25 आय: 184 करोड़ रुपए (FY24 से 17.48 फीसदी कम)
- FY25 नेट प्रॉफिट: 214 करोड़ रुपए (FY24 से 7.54 फीसदी ज्यादा)
- शेयर कीमत: 14,498 रुपए
- बुक वैल्यू: 27,005 रुपए

रामको इंडस्ट्रीज (Ramco Industries)
रामको इंडस्ट्रीज लिमिटेड बिल्डिंग प्रोडक्ट्स, टेक्सटाइल और पवन ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में काम करती है. यह नॉन-एस्बेस्टस फाइबर सीमेंट शीट्स, कैल्शियम सिलिकेट बोर्ड, और निर्माण सामग्री जैसे जॉइंटिंग कंपाउंड, स्क्रू, वूल मैट और सीलिंग एक्सेसरीज बनाती है. कंपनी प्रोजेक्ट्स को लागू करने, साइट पर क्वालिटी चेक करने और ड्राई कंस्ट्रक्शन तकनीकों की ट्रेनिंग भी देती है. साथ ही, यह अपने विंडमिल्स से बनी बिजली भी बेचती है.
- FY25 आय: 1,659 करोड़ रुपए (FY24 से 10.52 फीसदी ज्यादा)
- FY25 नेट प्रॉफिट: 181 करोड़ रुपए (FY24 से 71 फीसदी ज्यादा)
- शेयर कीमत: 289 रुपए
- बुक वैल्यू: 488 रुपए

कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank)
कर्नाटक बैंक एक प्राइवेट सेक्टर बैंक है. यह रिटेल और कॉरपोरेट बैंकिंग, ट्रेजरी ऑपरेशंस और अन्य सेवाएं देता है. यह व्यक्तियों, छोटे व्यवसायों (MSMEs) और किसानों के लिए KBL माइक्रो मित्र और महिला उद्योग जैसे लोन प्रोडक्ट्स ऑफर करता है. बैंक निवेश, विदेशी मुद्रा, ऑनलाइन ट्रेडिंग, लॉकर सर्विसेज और बिल पेमेंट जैसी सेवाएं भी देता है.
- FY25 आय: 9,014 करोड़ रुपए (FY24 से 8.61 फीसदी ज्यादा)
- FY25 नेट प्रॉफिट: 1,273 करोड़ रुपए (FY24 से 2.60 फीसदी कम)
- शेयर कीमत: 192 रुपए
- बुक वैल्यू: 320 रुपए

ये भी पढ़े: ट्रंप ने Wall Street Journal पर ठोका मुकादमा, निशाने पर रूपर्ट मर्डोक, मांगा 10 अरब डॉलर का हर्जाना
डेटा सोर्स: Trading View, trade brains, Grow
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

फेविकोल बनाने वाली कंपनी दे रही है सबसे बड़ा डिविडेंड, जानें क्या है रिकॉर्ड डेट और ऑफर

6 महीने में 2 करोड़ तक पहुंच सकती है बिटकॉइन की कीमत! ये पांच चीजें बनेंगी ट्रिगर फैक्टर

5 साल में 6846 % का रिटर्न, अब स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर का ऐलान; सोमवार को फोकस में रहेगी GTV Engineering
