सोने की कीमत में फिर दिखी तेजी, प्रतिग्राम 49 रुपये बढ़ा, जानें अपने शहर का रेट

19 जुलाई को सोने की कीमतों में बढ़त देखी गई. 24 कैरेट सोना 10025 रुपये प्रति ग्राम और 22 कैरेट सोना 9190 रुपये प्रति ग्राम रहा, जो पिछले दिन की तुलना में अधिक है. वहीं MCX पर सोना 98015 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, जिसमें 542 रुपये की तेजी रही.

सोने की कीमतों में इजाफा. Image Credit: Getty image

Today Gold Price: देश में सोने की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली. शनिवार 19 जुलाई को 24 कैरेट के सोने की कीमतों में 49 रुपये प्रति ग्राम की मामूली तेजी देखने को मिली. घरेलू बाजारों में सोने के रेट में यह बढ़त निवेशकों की रुचि और वैश्विक संकेतों के चलते देखी जा रही है. इसके साथ ही MCX पर भी सोने की कीमत में तेजी देखने को मिली है.

सोने की कीमत में आई बढ़त

19 जुलाई को 24 कैरेट सोना 10025 रुपये प्रति ग्राम के भाव पर पहुंच गया, जो एक दिन पहले यानी 18 जुलाई को 9976 रुपये था. यानी एक दिन में 49 रुपये प्रति ग्राम की बढ़त दर्ज की गई है. 24 कैरेट सोना शुद्धता के लिहाज से सबसे बेहतर माना जाता है और इसे निवेश के लिहाज से सही माना जाता है. 22 कैरेट सोने की कीमत भी बढ़कर 9190 रुपये प्रति ग्राम पहुंच गई है, जबकि 18 जुलाई 2025 को इसका भाव 9145 रुपये प्रति ग्राम था. इस प्रकार इसमें 45 रुपये प्रति ग्राम की बढ़त दर्ज हुई है.

MCX पर भी दिखा असर

भारत में MCX यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमत 98015 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. इसमें 542 रुपये की तेजी देखी गई है, जो 0.56 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दिखाता है. यह तेजी ट्रेडिंग और फ्यूचर्स मार्केट में सोने की बढ़ती मांग के कारण हुई है.

यह भी पढ़ें- Jio Financial Services और Allianz Group ने बनाया जॉइंट वेंचर, साथ मिलकर करेंगे रीइंश्योरेंस बिजनेस; 50-50 की हिस्सेदारी

महानगरों में क्या है रेट

19 जुलाई सुबह 1035 बजे तक देश के प्रमुख महानगरों में 24 कैरेट सोने की कीमतों में मामूली अंतर देखने को मिला. नई दिल्ली में सोने का रेट 98090 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. मुंबई में यह दर 98260 रुपये रही, जबकि कोलकाता में यह 98130 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. सबसे अधिक रेट चेन्नई में देखा गया, जहां 24 कैरेट सोना 98550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

शहर24 कैरेट सोने की कीमत (₹/10 ग्राम)
नई दिल्ली₹ 98,090
मुंबई₹ 98,260
कोलकाता₹ 98,130
चेन्नई₹ 98,550