Jio Financial Services और Allianz Group ने बनाया जॉइंट वेंचर, साथ मिलकर करेंगे रीइंश्योरेंस बिजनेस; 50-50 की हिस्सेदारी

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) और अलियांज ग्रुप ने मिलकर भारत में एक नया रीइंश्योरेंस बिजनेस शुरू करने का फैसला किया है. अलियांज पहले से ही भारत में अपने रीइंश्योरेंस और कमर्शियल पोर्टफोलियो के जरिए काम कर रही है. इस साझेदारी से इंश्योरेंस कंपनियों को बेहतर रिस्क मैनेजमेंट मिलेगी. फिलहाल सरकार और नियामक संस्थाओं से मंजूरी मिलना बाकी है.

Jio Financial Services और Allianz Group ने बनाया जॉइंट वेंचर Image Credit: Money 9

Reinsurance Business: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) और अलियांज ग्रुप ने मिलकर भारत में एक नया रीइंश्योरेंस बिजनेस शुरू करने का फैसला किया है. दोनों कंपनियां 50-50 की हिस्सेदारी के साथ एक जॉइंट वेंचर बनाएंगी. इस साझेदारी का मकसद भारत के इंश्योरेंस मार्केट में नई संभावनाएं लाना है.

अलियांज पहले से ही भारत में अपने रीइंश्योरेंस और कमर्शियल पोर्टफोलियो के जरिए काम कर रही है. इस साझेदारी से इंश्योरेंस कंपनियों को बेहतर रिस्क मैनेजमेंट मिलेगी. फिलहाल सरकार और नियामक संस्थाओं से मंजूरी मिलना बाकी है. इसके अलावा, दोनों कंपनियां जनरल और लाइफ इंश्योरेंस के लिए भी 50-50 की हिस्सेदारी वाला एक और जॉइंट वेंचर शुरू करने की योजना बना रही हैं. यह साझेदारी ग्राहकों को नए और बेहतर इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स देगी.

नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ईशा अंबानी ने क्या कहा?

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा, “भारत में इंश्योरेंस की मांग तेजी से बढ़ रही है. लोग अब ज्यादा जागरूक हैं और डिजिटल तकनीक का उपयोग बढ़ रहा है. अलियांज की Global Expertise और जियो की भारतीय बाजार की समझ के साथ, हम इंश्योरेंस कंपनियों को बेहतर समाधान देंगे. हमारा लक्ष्य साल 2047 तक ‘सभी के लिए इंश्योरेंस’ के राष्ट्रीय लक्ष्य को पूरा करने में योगदान देना है. हम इस साझेदारी से भारत में इंश्योरेंस को और सुलभ बनाना चाहते हैं.”

अलियांज के CEO ऑलिवर बेटे ने कहा क्या कहा?

अलियांज के CEO ऑलिवर बेटे ने कहा, “हमें जियो के साथ साझेदारी करने पर गर्व है. हम भारत के लोगों को विश्वस्तरीय फाइनेंशियल सर्विसेज देना चाहते हैं. दोनों कंपनियां ग्राहकों की जरूरतों को समझती हैं और इस बदलाव की यात्रा में हिस्सा लेने के लिए उत्साहित हैं.” अलियांज पिछले 25 साल से भारत में रीइंश्योरेंस बिजनेस कर रही है. यह नया जॉइंट वेंचर भारत के इंश्योरेंस सेक्टर को और मजबूत करेगा और ग्राहकों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करेगा.

क्या होता है रीइंश्योरेंस?

रीइंश्योरेंस बिजनेस वह प्रक्रिया है जिसमें एक इंश्योरेंस कंपनी अपने जोखिम का कुछ हिस्सा दूसरी कंपनी (रीइंश्योरर) को ट्रांसफर करती है, ताकि बड़े नुकसान की स्थिति में उसे वित्तीय बोझ न उठाना पड़े. आसान शब्दों में, यह इंश्योरेंस कंपनियों का खुद का इंश्योरेंस है. उदाहरण के लिए, अगर कोई कंपनी 10 करोड़ की पॉलिसी बेचती है और नुकसान होता है, तो वह जोखिम का आधा हिस्सा रीइंश्योरेंस कंपनी को दे सकती है, जिसके लिए वह प्रीमियम देती है. अगर नुकसान होता है, तो रीइंश्योरर उस हिस्से की भरपाई करता है.

ये भी पढ़े: ट्रंप ने Wall Street Journal पर ठोका मुकादमा, निशाने पर रूपर्ट मर्डोक, मांगा 10 अरब डॉलर का हर्जाना