ट्रंप से भिड़े मस्क! गिरा Tesla का शेयर, 1 दिन में 1 लाख करोड़ की चपत, छिन सकती है सब्सिडी; क्या है मामला?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला CEO एलन मस्क के बीच छिड़ी जुबानी जंग अब सीधे शेयर बाजार तक पहुंच चुकी है. ट्रंप की सब्सिडी खत्म करने की चेतावनी और मस्क के तीखे जवाब के बाद टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट आई है, जिससे मस्क को एक दिन में 12 अरब डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा है.

क्या हुआ ट्रंप और मस्क के बीच? Image Credit: @AI

Trump Musk and Falling Tesla Share: टेस्ला के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है और इसकी वजह कोई टेक्निकल खराबी नहीं, बल्कि कंपनी के CEO एलन मस्क और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच छिड़ी सियासी लड़ाई है. दोनों दिग्गजों के बीच जुबानी जंग इस हद तक बढ़ चुकी है कि अब टेस्ला और मस्क की बाकी कंपनियों पर सरकारी सब्सिडी खत्म होने और कड़े रेगुलेटरी एक्शन का खतरा मंडरा रहा है. आखिर ऐसा क्या हुआ कि अचानक से बात सियासी लड़ाई से कंपनी और मस्क के पैसों पर पहुंच गया. आइए विस्तार में बताते हैं.

कहां से शुरू हुआ विवाद?

बवाल की शुरुआत मस्क की ओर से अमेरिकी संसद में पेश ट्रंप के बजट बिल की खुलकर आलोचना से हुई. मस्क ने इस बिल को “पागलपन भरा खर्च” बताया और चेतावनी दी कि अगर यह पास होता है तो वो “अमेरिका पार्टी” बनाकर नया राजनीतिक आंदोलन शुरू करेंगे. इसके बाद ट्रंप ने पलटवार करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा कि अगर मस्क को मिल रही सरकार की सब्सिडी खत्म कर दी जाए, तो उन्हें “अपना सामान समेटकर साउथ अफ्रीका लौटना पड़ सकता है”. ट्रंप ने यह भी जोड़ा कि उनकी बनाई हुई DOGE एजेंसी (Department of Government Efficiency) मस्क को मिलने वाली सब्सिडियों की जांच कर सकती है.

DOGE से डरा मस्क? जवाब में बोले – “CUT IT ALL. Now.”

मस्क ने ट्रंप के आरोपों पर सीधे और तीखे शब्दों में जवाब देते हुए कहा, “मैं तो कह रहा हूं- सब कुछ काट दो, अभी.” यानी मस्क खुद चाहते हैं कि उन्हें मिलने वाली सभी फेडरल सब्सिडी बंद कर दी जाए. उन्होंने ट्रंप को याद दिलाया कि EV (इलेक्ट्रिक वाहन) अनिवार्यता के वो हमेशा से विरोधी रहे हैं, फिर भी उन्होंने ट्रंप को पहले समर्थन दिया था.

टेस्ला का शेयर क्यों गिरा?

Wedbush Securities के एनालिस्ट डैन आइव्स ने इस झगड़े को “BFFs की लड़ाई से निकला अब सोप ओपेरा” बताया और कहा कि ये विवाद टेस्ला के शेयर पर भारी पड़ रहा है. और ऐसा हुआ भी, मंगलवार को कंपनी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. खबर लिखते वक्त तक, टेस्ला के शेयर 5 फीसदी की गिरावट के साथ 301.90 डॉलर पर कारोबार कर रहे थे. निवेशकों को चिंता है कि अगर वाकई मस्क की कंपनियों पर सब्सिडी बंद हो गई या रेगुलेटरी सख्ती बढ़ी, तो इसका सीधा असर कंपनी के मुनाफे और ग्रोथ पर पड़ेगा.

नेटवर्थ में भी आई बड़ी गिरावट

टेस्ला के शेयरों में जबरदस्त गिरावट का असर सीधे तौर पर कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक एलन मस्क की जेब पर पड़ा है. Forbes के मुताबिक, मस्क की नेटवर्थ में एक ही दिन में 12 अरब डॉलर (करीब 1 लाख करोड़ रुपये) की भारी गिरावट आई है. यह किसी भी अरबपति के लिए एक दिन में हुआ अब तक का सबसे बड़ा नुकसान बताया जा रहा है. मस्क की कुल संपत्ति अब घटकर करीब 205 अरब डॉलर पर आ गई है, जबकि पहले यह 217 अरब डॉलर थी.

मस्क की किन-किन कंपनियों पर असर पड़ेगा?

अमेरिका की कई सरकारी एजेंसियां मस्क की कंपनियों पर नजर रखती हैं, इसमें-

ट्रंप की चेतावनी- “DOGE एलन को खा जाएगा!”

जब पत्रकारों ने ट्रंप से पूछा कि क्या वे मस्क को डिपोर्ट करने पर विचार करेंगे, तो उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा – “हमें देखना पड़ेगा. शायद हमें DOGE को एलन पर छोड़ देना चाहिए.” इसके बाद उन्होंने फिर तंज कसते हुए कहा, “DOGE वो मॉन्स्टर है जो एलन को खा सकता है!” फिलहाल यह विवाद राजनीतिक दिख सकता है, लेकिन इसका असर आने वाले समय में दिख सकता है.

अगर अमेरिका की सरकार मस्क की कंपनियों को मिलने वाली सब्सिडी और कॉन्ट्रैक्ट्स की दोबारा समीक्षा करती है, तो इसका असर उनके बिजनेस मॉडल और निवेशकों के भरोसे पर पड़ सकता है. खासतौर पर तब जब इलेक्ट्रिक व्हीकल और स्पेस टेक्नोलॉजी ग्लोबल कॉम्टीशन का केंद्र बन चुके हैं.

Latest Stories

भारत-चीन सहित रूस के साथ कारोबार करने वाले देशों पर 500 फीसदी टैरिफ चाहते हैं ट्रंप, बिल को दिया समर्थन

भारत के बैन से बिलख रहा पाकिस्तान, डूब रहा इंपोर्ट-एक्सपोर्ट बाजार और ट्रेडर्स की खाली हो रही तिजोरी

अमेरिका से भारत पैसा भेजने वालों के लिए खुशखबरी, अब लगेगा सिर्फ 1% रेमिटेंस टैक्स, जानें क्या हुआ बदलाव

गूगल-अमेजन पर टैक्स को लेकर अमेरिका-कनाडा में टकराव, ट्रंप ने डिजिटल टैक्स के विरोध में बंद की बातचीत

ट्रंप का खामेनेई को 30 अरब डॉलर का ऑफर! प्रतिबंध हटाने का वादा, बदले में ईरान को करना होगा ये काम

ट्रंप प्रशासन का बड़ा फैसला! बढ़ सकती है 9 जुलाई की डेडलाइन, लेकिन ट्रेड डील नहीं तो लगेगा टैरिफ