10 साल की टूटी पाबंदी, नेपाल ने भारतीय बड़ी करंसी को दी हरी झंडी; अब 200-500 के भी नोटों के साथ कर सकेंगे यात्रा

नेपाल ने लगभग 10 साल बाद भारतीय बड़ी करंसी पर लगी पाबंदी हटा दी है. इस फैसले से सबसे ज्यादा राहत उन नेपाली मजदूरों और यात्रियों को मिलेगी जो बड़ी संख्या में काम, इलाज या पढ़ाई के लिए भारत आते-जाते हैं. पहले 500 और 1000 के नोटों पर रोक होने के कारण उन्हें अपनी कमाई छोटे-छोटे नोटों में लानी पड़ती थी.

10 साल की टूटी पाबंदी Image Credit: Money 9 Live

Nepal Allow Indian High value Notes: नेपाल ने लगभग 10 साल बाद भारतीय बड़ी करंसी पर लगी पाबंदी हटा दी है. अब भारतीय और नेपाली नागरिक 200 और 500 रुपये के नोट लेकर नेपाल जा और आ सकेंगे. सरकार ने प्रति व्यक्ति 25,000 रुपये की सीमा तय की है. यह फैसला सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया. यह कदम तब आया है जब भारतीय रिज़र्व बैंक ने विदेशी मुद्रा नियमों में संशोधन कर नेपाल, भूटान और भारत के नागरिकों को यात्रा के दौरान बड़ी मूल्य वाली भारतीय करंसी साथ रखने की अनुमति दी. अब नेपाल रास्ट्र बैंक (NRB) इस फैसले को आधिकारिक बनाने के लिए जल्द ही सर्कुलर जारी करेगा.

क्या है नया नियम?

इस फैसले से सबसे ज्यादा राहत उन नेपाली मजदूरों और यात्रियों को मिलेगी जो बड़ी संख्या में काम, इलाज या पढ़ाई के लिए भारत आते-जाते हैं. पहले 500 और 1000 के नोटों पर रोक होने के कारण उन्हें अपनी कमाई छोटे-छोटे नोटों में लानी पड़ती थी, जिससे चोरी और पॉकेटमारी का खतरा बढ़ जाता था. कई नेपाली नागरिक सिर्फ इन नोटों को रखने के कारण गिरफ्तार भी हुए. अब नई व्यवस्था से उनकी यात्रा अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक होगी.

नेपाल रास्ट्र बैंक की तैयारी

नेपाल रास्ट्र बैंक (NRB) के प्रवक्ता गुरु प्रसाद पौडेल ने TOI के मुताबिक, बताया कि जैसे ही यह फैसला नेपाल गैजेट में प्रकाशित होगा, NRB इस संबंध में आधिकारिक सर्कुलर जारी करेगा. इसके बाद भारत या नेपाल से यात्रा करने वाले लोगों के लिए 200 और 500 के नोट रखना पूरी तरह कानूनी हो जाएगा. उन्होंने कहा, “यह हमारी लंबे समय से मांग थी और भारत ने इसे स्वीकार कर लिया।”

मजदूरों और यात्रियों की बड़ी राहत

प्रतिबंध के कारण नेपाल के पर्यटन क्षेत्र को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा था. कसिनो, होटल और बॉर्डर के आसपास के व्यवसायों को भारतीय पर्यटकों की कम खर्च क्षमता की वजह से नुकसान हुआ. कई भारतीय पर्यटक करंसी नियमों से अनजान रहते थे और बड़ी करंसी रखने पर अक्सर जुर्माने या गिरफ्तारी का सामना करना पड़ता था. नई अनुमति के बाद भारतीय पर्यटक आसानी से खर्च कर सकेंगे, जिससे नेपाल की पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री को बड़ा लाभ मिलेगा.

टूरिज्म सेक्टर को मिलेगी बढ़त

नेपाल के पर्यटन कारोबार को भी इस पाबंदी से काफी नुकसान हुआ था, खासकर:

भारत से आने वाले कई पर्यटक बड़े नोट लेकर नहीं आ सकते थे, जिससे वे खुलकर खर्च नहीं कर पाते थे. ऐसे में यह कदम भारत और नेपाल के बीच यात्रा, व्यापार और पर्यटन को सुगम बनाएगा और दोनों देशों के आर्थिक संबंधों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा.