स्विट्जरलैंड के बार में हुए धमाके में 40 लोगों की मौत, 100 घायल… नए साल की पूर्व संध्या पर हुआ ब्लास्ट

स्विस अधिकारियों ने कहा कि क्रान्स-मोंटाना के स्की रिजॉर्ट शहर में ले कॉन्स्टेलेशन बार एंड लाउंज के बेसमेंट में हुआ यह धमाका आग लगने की घटना थी, न कि आतंकी हमला. धमाके के समय बार में 150 से अधिक लोग मौजूद थे. यह घटना ऐसे समय हुई है जब स्विट्जरलैंड असामान्य सूखे के दौर में जंगल की आग से जूझ रहा है.

स्विट्जरलैंड के रेस्टोरेंट में ब्लास्ट Image Credit: Social Media

स्विट्जरलैंड में नए साल की पूर्व संध्या के जश्न के दौरान एक लग्जरी बार में धमाका हुआ और भीषण आग लग गई, जिसमें कम से कम 40 लोग मारे गए और 100 लोग घायल हो गए. हालांकि, पुलिस ने कहा कि मरने वालों की संख्या दर्जनों से ज्यादा सटीक नहीं होगी. इटली के विदेश मंत्रालय ने स्विस पुलिस के हवाले से इस बात की जानकारी दी है. स्विस अधिकारियों ने कहा कि क्रान्स-मोंटाना के स्की रिजॉर्ट शहर में ले कॉन्स्टेलेशन बार एंड लाउंज के बेसमेंट में हुआ यह धमाका आग लगने की घटना थी, न कि आतंकी हमला. धमाके के समय बार में 150 से अधिक लोग मौजूद थे.

जंगल की आग से जूझ रहा स्विट्जरलैंड

यह घटना ऐसे समय हुई है जब स्विट्जरलैंड असामान्य सूखे के दौर में जंगल की आग से जूझ रहा है. स्विस मीडिया के अनुसार, यह धमाका कॉन्सर्ट के दौरान आतिशबाजी की वजह से हो सकता है, लेकिन पुलिस का कहना है कि कारण अभी पता नहीं चला है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, एक डॉक्टर ने बताया कि क्रैंस-मोंटाना के अस्पताल जलने वाले मरीजों से भर गए थे.

धुएं के गुबार

सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे वीडियो में घटना के बाद बार से धुएं के बड़े-बड़े गुबार निकलते दिख रहे हैं. पुलिस प्रवक्ता गैटन लैथियन ने AFP को बताया, ‘अज्ञात कारण से एक धमाका हुआ है. इसमें कई लोग घायल हुए हैं और कई लोगों की मौत हुई है.’ पुलिस ने बताया कि प्रभावित परिवारों के लिए एक हेल्पलाइन शुरू की गई है. क्रैंस-मोंटाना के ऊपर नो-फ्लाई जोन भी लागू कर दिया गया है.

किसी हमले का कोई संकेत नहीं

BBC की रिपोर्ट के अनुसार, स्विट्जरलैंड के वैलिस कैंटन की प्रॉसिक्यूटर-जनरल बीट्राइस पिलौड ने कहा कि अधिकारियों ने ‘इस दुखद स्थिति’ के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है. पिलौड ने कहा कि जांचकर्ता फिलहाल इस बात पर काम कर रहे हैं कि यह घटना आग लगने की वजह से हुई थी और इस बात पर जोर दिया कि इस स्टेज पर किसी हमले का कोई संकेत नहीं है.

उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों के प्रति सम्मान के कारण, वह अभी और ज्यादा डिटेल्स शेयर नहीं कर सकतीं. पिलौड ने आगे कहा कि पीड़ितों की पहचान करने और यह सुनिश्चित करने की कोशिशें जारी हैं कि उनके शव जल्द से जल्द उनके परिवारों को सौंप दिए जाएं. पिलौड ने बताया कि इस प्रोसेस में बड़े पैमाने पर फोरेंसिक और जांच का काम शामिल है, जिसके लिए जिले को कुछ समय के लिए बंद करना पड़ेगा.

लोकप्रिय टूरिस्ट स्पॉट

खूबसूरत स्विस आल्प्स के बीच में स्थित क्रैंस-मोंटाना एक बहुत लोकप्रिय टूरिस्ट स्पॉट है और स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग और गोल्फ जैसी एक्टिविटीज़ के लिए दुनिया भर से टूरिस्ट्स को आकर्षित करता है. यह स्की रिज़ॉर्ट स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न से लगभग दो घंटे की दूरी पर है.

यह घटना जिनेवा के बीच में स्विट्जरलैंड के सबसे पुराने लग्जरी होटल में आग लगने के कुछ महीने बाद हुई है. मशहूर फोर सीजन्स होटल डेस बर्ग्स में लगी आग, जो 1834 में खुला था और एक महत्वपूर्ण लैंडमार्क माना जाता है, में कई लोग घायल हो गए थे. हर साल स्विट्जरलैंड जंगल की आग की समस्या से जूझता है, खासकर गर्म और सूखे मौसम में. असल में 2001 से 2024 तक, स्विट्जरलैंड ने आग लगने की वजह से अपने 3 फीसदी से ज्यादा जंगल खो दिए.

यह भी पढ़ें: IREDA के शेयर का क्या है फ्यूचर, स्टॉक में आने वाली है अभी और गिरावट? आपने खरीदा है, तो इतने पर लगाएं स्टॉपलॉस

Latest Stories

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस; लंबे समय से चल रहा था इलाज

पुतिन का होगा पतन! 2026 में विश्व युद्ध और सत्ता परिवर्तन का दावा; बाबा वेंगा की डराने वाली भविष्यवाणी

खत्म होने के करीब रूस-यूक्रेन युद्ध! ट्रंप का दावा 95 फीसदी डील तय; डोनबास बना अड़चन

नए साल से बदले नियम: USA और UAE में सख्ती बढ़ी, जानें भारतीयों और NRIs पर पड़ेगा क्या असर?

महीनों बाद पाक का कबूलनामा, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 36 घंटे में बरसाए 80 ड्रोन, नूर खान एयरबेस किया तबाह

महज 2 सेकंड में चीन में ट्रेन ने पकड़ी 700 किमी प्रति घंटा की स्पीड, बिजली जैसी रफ्तार देखकर दंग हुए लोग