नए साल से बदले नियम: USA और UAE में सख्ती बढ़ी, जानें भारतीयों और NRIs पर पड़ेगा क्या असर?

नए साल 2026 से USA और UAE में कई नियम सख्त होंगे. अमेरिका में 26 दिसंबर 2025 से नॉन-US नागरिकों पर बायोमेट्रिक जांच अनिवार्य है. UAE में 1 जनवरी 2026 से प्लास्टिक बैन, शुगर टैक्स, सोशल मीडिया परमिट और टैक्स उल्लंघन पर भारी जुर्माने लागू होंगे, जिससे भारतीयों और NRIs पर सीधा असर पड़ेगा.

USA and UAE Image Credit: Jaromir & tv9

नया साल 2026 सिर्फ कैलेंडर नहीं बदलेगा, बल्कि विदेशों में रहने और यात्रा करने के नियम में कई बदलाव होंगे. USA और UAE दोनों ही देशों ने इमिग्रेशन, ट्रैवल और रेगुलेशन से जुड़े बड़े बदलाव लागू किए हैं. इसका सीधा असर भारतीय नागरिकों, ग्रीन कार्ड होल्डर्स और NRIs पर पड़ने वाला है, जो काम, पढ़ाई, बिजनेस या परिवार के कारण इन देशों से जुड़े हैं. जहां अमेरिका में सुरक्षा के नाम पर बॉर्डर चेक और बायोमेट्रिक निगरानी बढ़ी है. वहीं UAE में पर्यावरण, टैक्स और डिजिटल इकोनॉमी से जुड़े नियमों के उल्लंघन पर अब सीधा जुर्माना लगेगा. भारतीय नागरिकों और NRIs के लिए इन बदलावों की तारीखें, नियम और पेनल्टी जानना बेहद जरूरी है.

USA में क्या बदला?

26 दिसंबर 2025 से US Customs and Border Protection (CBP) सभी गैर अमेरिकी नागरिक (ग्रीन कार्ड होल्डर्स सहित) से एंट्री और एग्जिट- दोनों पर बायोमेट्रिक डेटा (फोटो अनिवार्य; जरूरत पर फिंगरप्रिंट/आईरिस स्कैन) ले रहा है. पहले यह प्रक्रिया सीमित एयरपोर्ट्स तक थी, लेकिन अब एयरपोर्ट, लैंड बॉर्डर, सी-पोर्ट, प्राइवेट एयरक्राफ्ट और पैदल एग्ज़िट तक लागू होगी. सबसे अहम बदलाव यह है कि 14 साल से कम उम्र के बच्चे और 79 साल से ऊपर के बुजुर्ग भी अब छूट में नहीं रहेंगे. ग्रीन कार्ड होल्डर्स से भी हर यात्रा पर फोटो और जरूरत पड़ने पर फिंगरप्रिंट लिए जाएंगे. कुछ देशों से जुड़े मामलों में दोबारा समीक्षा और इंटरव्यू की तैयारी भी है, जिससे प्रोसेस लंबा हो सकता है.

भारतीयों/NRIs पर असर

UAE में 1 जनवरी 2026 से क्या बदलेगा

UAE ने नए साल से व्यापक “रेगुलेटरी रीसेट” शुरू किया है. सिंगल-यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध का दायरा बढ़ेगा, टैक्स नियम सख्त होंगे और कुछ सामाजिक व प्रशासनिक बदलाव लागू होंगे. मीठे पेय पदार्थों पर शुगर टैक्स को शुगर कंटेंट के हिसाब से टियर-बेस्ड किया गया है. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के लिए प्रोफेशनल परमिट अनिवार्य होगा, बिना परमिट जुर्माना लग सकता है. इसके अलावा स्कूल टाइमिंग और जुम्मा नमाज के समय में भी बदलाव होंगे.

रेगुलेटरी रीसेट (1 जनवरी 2026)

1) सिंगल-यूज प्लास्टिक पर विस्तृत प्रतिबंध

2) शुगर टैक्स (टियर-बेस्ड)

3) सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर परमिट

4) टैक्स प्रोसीजर अपडेट

5) स्कूल/जुम्मा टाइमिंग (जनवरी 2026)

भारतीयों/NRIs पर असर

इसे भी पढ़ें: विदेश घूमना है और शाकाहारी खाना पसंद है? तो टेंशन छोड़िए, ये हैं वेजिटेरियन ट्रैवलर्स के लिए बेस्ट देश

Latest Stories

महीनों बाद पाक का कबूलनामा, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 36 घंटे में बरसाए 80 ड्रोन, नूर खान एयरबेस किया तबाह

महज 2 सेकंड में चीन में ट्रेन ने पकड़ी 700 किमी प्रति घंटा की स्पीड, बिजली जैसी रफ्तार देखकर दंग हुए लोग

एक बार फिर जगी रूस-युक्रेन युद्ध खत्म करने की आस, जेलेंस्की ने 20-सूत्रीय पीस प्लान का किया खुलासा, पुतिन की मुहर का इंतजार

टेक कंपनियों को राहत, चीन से आने वाले चिप्स पर ट्रंप का टैरिफ फिलहाल टला, 2027 से लागू होगा फैसला

समुद्र के नीचे चीन का गोल्ड जैकपॉट! 3900 टन से ज्यादा रिजर्व, दुनिया के सबसे बड़े प्रोड्यूसर की दावेदारी और मजबूत

UAE Golden Visa Vs Saudi Green Card: कौन सा वीजा है ज्यादा दमदार? जानें कौन देता है बेहतर सेटलमेंट और सिक्योरिटी