खत्म होने के करीब रूस-यूक्रेन युद्ध! ट्रंप का दावा 95 फीसदी डील तय; डोनबास बना अड़चन
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की फ्लोरिडा में हुई मुलाकात में रूस यूक्रेन युद्ध खत्म करने को लेकर बड़ी प्रगति का दावा किया गया. ट्रंप ने कहा कि शांति समझौते पर 95 फीसदी सहमति बन चुकी है. हालांकि डोनबास और जमीन का मुद्दा अब भी सबसे कठिन है.
Trump Zelenskyy Meeting: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच फ्लोरिडा में अहम मुलाकात हुई. यह बैठक ट्रंप के प्राइवेट क्लब मार ए लागो में हुई. करीब 4 साल से चल रहे रूस यूक्रेन युद्ध को खत्म करने पर चर्चा हुई. दोनों नेताओं ने बातचीत को पॉजिटिव बताया. ट्रंप ने इसे शानदार बैठक कहा. जेलेंस्की ने भी इसे उपयोगी करार दिया. हालांकि कुछ मुद्दे अब भी समाधान से दूर हैं.
95 फीसदी सहमति का दावा
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि शांति समझौते के मुख्य बिंदुओं पर करीब 95 फीसदी सहमति बन चुकी है. उन्होंने माना कि बातचीत अभी भी संवेदनशील दौर में है. ट्रंप के अनुसार कोई एक बड़ा मुद्दा पूरी डील को रोक सकता है. उन्होंने कहा कि समझौता आने वाले कुछ हफ्तों में साफ हो सकता है. हालांकि उन्होंने कोई निश्चित समय सीमा नहीं बताई. अंतिम फैसले अब भी चुनौती बने हुए हैं.
डोनबास क्षेत्र बना सबसे बड़ा अड़चन
रूस द्वारा मांगे गए डोनबास क्षेत्र को लेकर बातचीत अब भी अधूरी है. ट्रंप ने कहा कि यह सबसे जटिल मुद्दों में से एक है. अमेरिका ने डोनबास के कुछ हिस्सों में फ्री इकोनॉमिक जोन बनाने का सुझाव दिया है. इस प्रस्ताव पर अभी पूरी सहमति नहीं बनी है. ट्रंप का कहना है कि इस मुद्दे पर भी धीरे-धीरे प्रगति हो रही है. लेकिन यही बिंदु सबसे बड़ी बाधा बना हुआ है.
जमीन को लेकर यूक्रेन का सख्त रुख
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने साफ कहा कि यूक्रेन अपनी जमीन नहीं छोड़ेगा. उन्होंने कहा कि देश का कानून और जनता की राय सर्वोपरि है. जेलेंस्की के अनुसार जमीन से जुड़ा फैसला केवल जनमत से हो सकता है. इसके लिए जनमत संग्रह का विकल्प सामने रखा गया है. उन्होंने कहा कि यह किसी एक नेता की नहीं बल्कि पूरे देश की जमीन है. यूक्रेन का संविधान संसद के जरिए जमीन देने की अनुमति नहीं देता.
सुरक्षा गारंटी पर अमेरिका और यूक्रेन एकमत
जेलेंस्की ने कहा कि शांति योजना के करीब 90 फीसदी हिस्सों पर सहमति बन चुकी है. सुरक्षा गारंटी और सैन्य मुद्दों पर अमेरिका और यूक्रेन पूरी तरह एकमत हैं. उन्होंने कहा कि स्थायी शांति के लिए सुरक्षा सबसे अहम शर्त है. दोनों नेताओं ने 20 बिंदुओं वाली शांति योजना पर चर्चा की. इन बिंदुओं में सैन्य सहयोग और भविष्य की सुरक्षा व्यवस्था शामिल है. इससे समझौते को मजबूती मिली है.
ये भी पढ़ें- नए साल से बदले नियम: USA और UAE में सख्ती बढ़ी, जानें भारतीयों और NRIs पर पड़ेगा क्या असर?
यूरोपीय नेताओं से भी हुई अहम बातचीत
जेलेंस्की की यात्रा के दौरान ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति ने यूरोप के कई नेताओं से फोन पर बात की. इस कॉल में ब्रिटेन फ्रांस जर्मनी इटली पोलैंड और नॉर्वे के नेता शामिल थे. नाटो प्रमुख और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष भी बातचीत में जुड़ीं. यह बातचीत 1 घंटे से ज्यादा चली. फिनलैंड के राष्ट्रपति ने इसे ठोस चर्चा बताया. यूरोपीय आयोग ने भी प्रगति की पुष्टि की.