बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस; लंबे समय से चल रहा था इलाज
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की अध्यक्ष खालिदा जिया का मंगलवार सुबह निधन हो गया. वह लंबे समय से गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं और ढाका के एक प्राइवेट अस्पताल मे उनका इलाज चल रहा था. पार्टी के अनुसार उनका निधन सुबह छह बजे हुआ. खालिदा जिया बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं और देश की राजनीति मे उनका अहम योगदान रहा है.
Khaleda Zia Death: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की अध्यक्ष खालिदा जिया का मंगलवार सुबह निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं और ढाका के एक प्राइवेट अस्पताल मे उनका इलाज चल रहा था. पार्टी की ओर से जारी बयान के अनुसार उनका निधन सुबह छह बजे हुआ. खालिदा जिया की गिनती बांग्लादेश की सबसे प्रभावशाली राजनीतिक हस्तियों मे होती थी. उनके निधन से देश की राजनीति मे एक युग का अंत माना जा रहा है. वह अस्सी वर्ष की थीं.
मंगलवार सुबह हुआ निधन
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने बताया कि खालिदा जिया ने मंगलवार सुबह अंतिम सांस ली. पार्टी के अनुसार उनका निधन सुबह की नमाज के बाद हुआ. लंबे इलाज के बाद भी उनकी हालत मे सुधार नहीं हो सका. पार्टी नेताओं और समर्थकों मे शोक की लहर है. देश भर से उनके लिए श्रद्धांजलि संदेश आ रहे हैं.
लंबे समय से चल रहा था इलाज
खालिदा जिया पिछले छत्तीस दिनों से अस्पताल मे भर्ती थीं. उन्हें दिल और फेफड़े से जुड़ी गंभीर समस्या थी. इसके अलावा उन्हें निमोनिया भी था. डॉक्टरों की एक बड़ी टीम उनकी देखरेख कर रही थी. लगातार इलाज के बावजूद उनकी सेहत बिगड़ती चली गई.
कई बीमारियों से जूझ रही थीं
खालिदा जिया लंबे समय से कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित थीं. उन्हें लिवर सिरोसिस, डायबिटीज और जोड़ों से जुड़ी समस्या थी. इसके साथ ही किडनी फेफड़े दिल और आंखों से जुड़ी दिक्कतें भी थीं. उनके इलाज के लिए देश और विदेश के एक्सपर्ट डॉक्टर शामिल थे.
विदेश ले जाने की योजना भी बनी
इस माह की शुरुआत मे उन्हें इलाज के लिए विदेश ले जाने की तैयारी की गई थी. लेकिन उनकी हालत बेहद कमजोर होने के कारण यह योजना पूरी नहीं हो सकी. डॉक्टरों ने यात्रा को जोखिम भरा बताया था. इसके बाद उनका इलाज ढाका मे ही जारी रखा गया.
ये भी पढ़ें – पुतिन का होगा पतन! 2026 में विश्व युद्ध और सत्ता परिवर्तन का दावा; बाबा वेंगा की डराने वाली भविष्यवाणी
बांग्लादेश की राजनीति मे अहम भूमिका
खालिदा जिया बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं. उन्होंने कई बार देश की सत्ता संभाली. बांग्लादेश की राजनीति मे उनका नाम मजबूत नेतृत्व के रूप मे लिया जाता था. पार्टी कार्यकर्ता उन्हें राष्ट्रीय नेता के रूप मे देखते थे. उनके निधन से बांग्लादेश की राजनीति को बड़ा झटका माना जा रहा है.