अमेरिका की सेना होगी और ताकतवर, 50 फीसदी डिफेंस बजट बढ़ाएंगे ट्रंप; 1.5 ट्रिलियन डॉलर से ड्रीम मिलिट्री बनाने का प्लान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2027 के लिए रक्षा बजट को 1.5 ट्रिलियन डॉलर करने का ऐलान किया है. यह पहले के बजट 1 ट्रिलियन डॉलर से काफी ज्यादा है. ट्रंप का कहना है कि दुनिया के हालात तेजी से खतरनाक हो रहे हैं. ऐसे में अमेरिका को और मजबूत सेना की जरूरत है.
US Defence Budget: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने 2027 के लिए अमेरिका का रक्षा बजट 1.5 ट्रिलियन डॉलर करने का ऐलान किया है. यह पहले तय 1 ट्रिलियन डॉलर से करीब 50 फीसदी ज्यादा है. ट्रंप का कहना है कि दुनिया तेजी से अस्थिर और खतरनाक होती जा रही है. ऐसे में अमेरिका को और ज्यादा मजबूत सेना की जरूरत है. उन्होंने इस योजना को ड्रीम मिलिट्री का नाम दिया है. ट्रंप के मुताबिक यह फैसला लंबी राजनीतिक बातचीत के बाद लिया गया है.
2027 के लिए रक्षा बजट में बड़ी बढ़ोतरी
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि 2027 के लिए अमेरिका का सैन्य बजट 1.5 ट्रिलियन डॉलर तय किया गया है. इससे पहले यह आंकड़ा 1 ट्रिलियन डॉलर रखने की बात थी. ट्रंप का मानना है कि मौजूदा वैश्विक हालात को देखते हुए यह बढ़ोतरी जरूरी है. उन्होंने कहा कि अमेरिका को हर तरह के खतरे के लिए तैयार रहना होगा. यह बजट अमेरिका के इतिहास के सबसे बड़े रक्षा बजट में शामिल होगा.
ड्रीम मिलिट्री बनाने पर जोर
ट्रंप ने कहा कि बढ़ा हुआ रक्षा बजट अमेरिका को ड्रीम मिलिट्री बनाने में मदद करेगा. इससे सेना को आधुनिक हथियार और नई तकनीक मिलेगी. उन्होंने दावा किया कि यह सेना किसी भी दुश्मन का सामना करने में सक्षम होगी. ट्रंप के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. उनका कहना है कि मजबूत सेना ही देश की सबसे बड़ी ताकत होती है.
टैरिफ से हुई कमाई से खर्च
राष्ट्रपति ट्रंप ने रक्षा बजट बढ़ाने की सबसे बड़ी वजह टैरिफ से हुई कमाई को बताया. उन्होंने कहा कि विदेशी देशों पर लगाए गए टैरिफ से अमेरिका को रिकॉर्ड रेवेन्यू मिला है. ट्रंप का दावा है कि इतनी कमाई पहले कभी नहीं हुई. इसी एक्स्ट्रा इनकम की वजह से 1.5 ट्रिलियन डॉलर का बजट संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि पहले के दौर में ऐसा सोचना भी मुश्किल था.
पिछली सरकार पर तीखा हमला
ट्रंप ने अपने बयान में पूर्व प्रशासन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के समय ऐसी आर्थिक स्थिति नहीं थी. ट्रंप ने दावा किया कि उनकी नीतियों की वजह से अमेरिका को ज्यादा रेवेन्यू मिला है. उनका कहना है कि अब देश आर्थिक और सैन्य दोनों रूप से मजबूत हुआ है. ट्रंप के अनुसार पुरानी नीतियों से अमेरिका को नुकसान हुआ था.
ये भी पढ़ें- ‘पीएम मोदी मुझसे खुश नहीं हैं’- रूसी तेल खरीद पर ट्रंप का बयान, टैरिफ बढ़ाने की दी चेतावनी!
आम लोगों को फायदा देने का दावा
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बढ़े हुए रेवेन्यू का इस्तेमाल सिर्फ सेना पर नहीं होगा. उन्होंने दावा किया कि इससे राष्ट्रीय कर्ज कम किया जाएगा. इसके साथ ही मिडिल इनकम के लोगों को आर्थिक लाभ देने की योजना भी है. ट्रंप के मुताबिक मजबूत सेना और मजबूत अर्थव्यवस्था एक साथ चल सकती है. उनका कहना है कि यह फैसला देश और जनता दोनों के हित में है.