ट्रंप का बड़ा दावा, टैरिफ पॉलिसी से अमेरिका को 54 लाख करोड़ की होगी कमाई; राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बताया जरूरी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उनकी टैरिफ नीति से अमेरिका को 600 अरब डॉलर यानी करीब 54 लाख करोड़ रुपये की कमाई होगी. ट्रंप का कहना है कि यह पैसा सीधे सरकार के खजाने में जाएगा. उन्होंने मीडिया पर इस खबर को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया.

ट्रंप ने टैरिफ से US को अरबों रुपये की कमाई का दावा किया. Image Credit: Getty image

Donald Trump Tariff Policy: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ नीति को लेकर एक बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि दुनिया के कई देशों पर लगाए गए टैरिफ से अमेरिका को 600 अरब डॉलर से ज्यादा की कमाई होगी. भारतीय मुद्रा में यह रकम करीब 54 लाख करोड़ रुपये बैठती है. ट्रंप के मुताबिक यह पैसा सीधे अमेरिकी सरकार के खजाने में जाएगा. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अमेरिकी मीडिया इस खबर को जानबूझकर नजरअंदाज कर रही है. ट्रंप मानते हैं कि टैरिफ नीति देश की अर्थव्यवस्था और सुरक्षा के लिए जरूरी है.

ट्रंप का मीडिया पर हमला

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर कहा कि अमेरिका पहले ही टैरिफ के जरिये बड़ी रकम वसूल कर चुका है और आने वाले समय में यह आंकड़ा और बढ़ेगा. उन्होंने कुछ मीडिया संस्थानों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे इस उपलब्धि को नहीं दिखा रहे हैं. ट्रंप के अनुसार मीडिया का मकसद सुप्रीम कोर्ट में होने वाले अहम टैरिफ फैसले को प्रभावित करना है, जो अमेरिका के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.

राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़ी टैरिफ नीति

ट्रंप का कहना है कि टैरिफ को केवल व्यापारिक कदम के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. उनके मुताबिक यह सीधे तौर प़र अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सुप्रीम कोर्ट ने टैरिफ के खिलाफ फैसला दिया तो अमेरिका आर्थिक रूप से कमजोर हो जाएगा. ट्रंप ने इसे देश के इतिहास का सबसे बड़ा सुरक्षा खतरा तक बताया और कहा कि इससे अमेरिका वित्तीय रूप से असुरक्षित हो सकता है.

दूसरे कार्यकाल में और आक्रामक रुख

अपने दूसरे कार्यकाल में डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ नीति को और ज्यादा सख्त बना दिया है. वे इसे व्यापार में बराबरी लाने और अमेरिकी हितों की रक्षा का मजबूत हथियार मानते हैं. ट्रंप प्रशासन टैरिफ का इस्तेमाल केवल व्यापार ही नहीं बल्कि आव्रजन ड्रग तस्करी और तेल खरीद जैसे मुद्दों पर दबाव बनाने के लिए भी कर रहा है. उनका दावा है कि यह रणनीति लंबे समय में अमेरिका को आर्थिक मजबूती देगी.

भारत, कनाडा और मेक्सिको पर असर

ट्रंप प्रशासन ने मेक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया था. यह कदम ड्रग तस्करी और अवैध आव्रजन को लेकर उठाया गया था. बाद में बातचीत के बाद कुछ शर्तों के साथ टैरिफ दरों में बदलाव किया गया. वहीं भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया गया है. यह फैसला रूस से तेल खरीद को लेकर दोनों देशों के बीच बने तनाव से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान जैसी गलती कर बैठा वेनेजुएला, चीन ने दिया धोखा, अमेरिका ने ऑपरेशन सिंदूर जैसे कर दिए हालात

सरकार को कैसे होती है कमाई

टैरिफ आयात किए जाने वाले सामान पर लगाया जाने वाला कर होता है, जिसे आयातक को अमेरिकी सीमा पर चुकाना पड़ता है. यह रकम सीधे अमेरिकी सरकार के खजाने में जमा होती है. उदाहरण के तौर पर अगर 100 मिलियन डॉलर के सामान पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया जाए तो सरकार को 10 मिलियन डॉलर की कमाई होती है. हालांकि कई बार इसका बोझ कंज्यूमर को उठाना पड़ता है क्योंकि कंपनियां कीमतें बढ़ा देती हैं. आज टैरिफ का इस्तेमाल कमाई के साथ-साथ व्यापारिक दबाव बनाने के लिए भी किया जा रहा है.

Latest Stories

‘पीएम मोदी मुझसे खुश नहीं हैं’- रूसी तेल खरीद पर ट्रंप का बयान, टैरिफ बढ़ाने की दी चेतावनी!

वेनेजुएला में चीन का 2.1 अरब डॉलर फंसा! मादुरो के हटते ही तेल से लेकर टेलीकॉम सेक्टर तक मंडराया संकट

पाकिस्तान जैसी गलती कर बैठा वेनेजुएला, चीन ने दिया धोखा, अमेरिका ने ऑपरेशन सिंदूर जैसे कर दिए हालात

ड्रग्स, दबदबा और चीन के वर्चस्व का खेल! वेनेजुएला के बाद क्यूबा और कोलंबिया को आंखें क्यों तरेर रहा अमेरिका

तेल नहीं चीन है वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले की वजह, जानें रॉबर्ट कियोसाकी ने क्यों इराक से की तुलना

डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान, कहा- अभी अमेरिका ही चलाएगा वेनेजुएला, जरूरत पड़ी तो फिर होगा हमला