डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान, कहा- अभी अमेरिका ही चलाएगा वेनेजुएला, जरूरत पड़ी तो फिर होगा हमला

वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जब तक वहां स्थिर सत्ता परिवर्तन नहीं हो जाता, अमेरिका ही देश की जिम्मेदारी संभालेगा. मादुरो की गिरफ्तारी, तेल संसाधनों पर नजर और दोबारा हमले की चेतावनी ने वैश्विक राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है.

Venezuela attack and Trump: वेनेजुएला में शनिवार को हुए अमेरिकी सैन्य हमले के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और बड़ा बयान देकर दुनिया की राजनीति में हलचल बढ़ा दी है. ट्रंप ने साफ कहा है कि जब तक वेनेजुएला में ‘सही और स्थिर सत्ता परिवर्तन’ नहीं हो जाता, तब तक अमेरिका वहां की जिम्मेदारी संभालेगा. फ्लोरिडा स्थित अपने आवास मार-ए-लागो से मीडिया को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, “हम अभी वहां हैं और तब तक रहेंगे, जब तक वहां एक सही ट्रांजिशन नहीं हो जाता. फिलहाल हम ही वहां की व्यवस्था चलाएंगे.

कराकास में धमाकों से मादुरो की गिरफ्तारी तक

शनिवार की शुरुआत वेनेजुएला की राजधानी कराकास में जोरदार धमाकों की खबरों से हुई. शुरुआत में हमले की गंभीरता साफ नहीं थी, लेकिन कुछ ही घंटों बाद ट्रंप ने दावा किया कि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को पकड़ लिया गया है. ट्रंप ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि मादुरो और उनकी पत्नी को समुद्री रास्ते से न्यूयॉर्क ले जाया जा रहा है, जहां उन पर मुकदमा चलाया जाएगा.

वेनेजुएला के तेल पर अमेरिका की नजर

ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका की सबसे बड़ी ऑयल कंपनियां अब वेनेजुएला में प्रवेश करेंगी. उन्होंने दावा किया कि ये कंपनियां वहां के जर्जर तेल इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने में अरबों डॉलर का निवेश करेंगी. ट्रंप के मुताबिक, “हमारी ऑयल कंपनियां वहां जाएंगी, पैसा लगाएंगी, इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक करेंगी और देश के लिए कमाई शुरू करेंगी.” उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर इस प्रक्रिया को सुरक्षित रखने के लिए जरूरत पड़ी, तो अमेरिका और भी बड़ा सैन्य हमला करने से पीछे नहीं हटेगा.

‘हवा, जमीन और समुद्र- तीनों से हमला’

ट्रंप ने कहा कि उनकी सीधी अनुमति पर अमेरिकी सशस्त्र बलों ने वेनेजुएला की राजधानी कराकास में देर रात और तड़के एक बड़े सैन्य अभियान को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में हवाई, थल और नौसैनिक ताकत का एक साथ इस्तेमाल किया गया. ट्रंप के शब्दों में, “यह हमला इतना जबरदस्त था, जैसा लोगों ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद कभी नहीं देखा.”

‘जरूरत पड़ी तो दूसरा और बड़ा हमला’

राष्ट्रपति ने दो टूक शब्दों में कहा कि अमेरिका किसी भी सूरत में यह जोखिम नहीं ले सकता कि सत्ता परिवर्तन के बाद हालात फिर बिगड़ें. ट्रंप ने कहा, “हम यह बड़ा काम करने के बाद किसी और को कब्जा करने नहीं दे सकते, जिससे हमें दोबारा हमला करना पड़े”. ट्रंप ने स्वीकार किया कि इस सैन्य ऑपरेशन में कुछ अमेरिकी सैनिक घायल हुए हैं, लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई भी अमेरिकी सैनिक मारा नहीं गया.

@truth social

उन्होंने कहा, “इतना जटिल ऑपरेशन और फिर भी हमारी तरफ से कोई मौत नहीं- यह वाकई हैरान करने वाला है.” ट्रंप ने बताया कि उन्होंने इस पूरे सैन्य अभियान को लाइव देखा, जैसे कोई टीवी शो देख रहे हों. उन्होंने इसे बेहद जटिल लेकिन सफल ऑपरेशन बताया.

USS Iwo Jima पर मादुरो? ट्रंप का बड़ा दावा

घटनाक्रम के कुछ घंटों बाद ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर एक तस्वीर साझा की, जिसके कैप्शन में लिखा था- “Nicolas Maduro on board the USS Iwo Jima.”

मादुरो समर्थकों को सख्त चेतावनी

ट्रंप ने वेनेजुएला की मौजूदा सत्ता संरचना को लेकर कहा कि वहां एक उपराष्ट्रपति पहले से मौजूद है, लेकिन जो लोग अब भी मादुरो के प्रति वफादार हैं, उनके लिए भविष्य बेहद खराब हो सकता है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “अगर वे वफादार रहे, तो उनका भविष्य बहुत बुरा होगा. लेकिन अगर वे पाला बदलते हैं, तो उनके लिए रास्ता खुल सकता है.”

ये भी पढ़ें- अमेरिका के वेनेजुएला पर हमले से सोना, चांदी, कच्चे तेल और भारतीय शेयर बाजार पर क्या पड़ेगा असर?

Latest Stories

पाकिस्तान जैसी गलती कर बैठा वेनेजुएला, चीन ने दिया धोखा, अमेरिका ने ऑपरेशन सिंदूर जैसे कर दिए हालात

ड्रग्स, दबदबा और चीन के वर्चस्व का खेल! वेनेजुएला के बाद क्यूबा और कोलंबिया को आंखें क्यों तरेर रहा अमेरिका

तेल नहीं चीन है वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले की वजह, जानें रॉबर्ट कियोसाकी ने क्यों इराक से की तुलना

कहां पर है वेनेजुएला, पास में कितना तेल भंडार, अमेरिकी हमले के बाद क्या आएगा भूचाल

जब-जब अमेरिका करता है हमला, रॉकेट बनते हैं तेल के दाम, वेनेजुएला के पास सबसे ज्यादा ऑयल रिजर्व, क्या दुनिया में बढ़ेगी महंगाई?

वेनेजुएला पर हमले के बाद अमेरिका ने राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ा, देश से बाहर भेजा; ट्रंप ने दी जानकारी