निक्की हेली की ट्रंप को चेतावनी, भारत को दुश्मन नहीं लोकतांत्रिक साथी मानें, वरना अमेरिका को होगा नुकसान
अमेरिका की संयुक्त राष्ट्र में पूर्व राजदूत निक्की हेली ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेताया कि भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाना एक बड़ी रणनीतिक आपदा साबित होगा. उन्होंने कहा कि भारत को डेमोक्रेटिक पॉर्टनर की तरह देखा जाए, क्योंकि भारत का उदय चीन की तरह खतरा नहीं है.
US India relations: अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ को लेकर बढ़ते विवाद पर संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने सख्त बात कही है. उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कहा कि भारत को दुश्मन नहीं बल्कि एक अहम लोकतांत्रिक साथी मानना चाहिए. हेली ने चेतावनी दी कि अगर 25 साल से चले आ रहे रिश्तों की मजबूती को कमजोर किया गया तो यह बड़ी गलती होगी. उनका कहना है कि भारत का बढ़ना चीन जैसा खतरा नहीं बल्कि एक मौका है.
लोकतांत्रिक सहयोगी मानने की अपील
निक्की हेली ने कहा कि भारत को हमेशा एक प्राइज फ्री और डेमोक्रेटिक पॉर्टनर की तरह देखा जाना चाहिए. उन्होंने जोर दिया कि भारत को चीन जैसा प्रतिद्वंद्वी नहीं समझना चाहिए. उन्होंने चीन पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह रूस से तेल खरीदने के बावजूद किसी बड़े प्रतिबंध से बचा हुआ है, जबकि भारत पर टैरिफ का दबाव डाला जा रहा है.
चीन को रोकने में भारत की भूमिका
हेली ने कहा कि अमेरिका और भारत की साझेदारी चीन के खिलाफ एक मजबूत कदम हो सकती है. अगर इस रिश्ते को कमजोर किया गया तो यह रणनीतिक आपदा साबित होगी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि चीन के मुकाबले भारत का लोकतांत्रिक उदय स्वतंत्र दुनिया(Free World) के लिए किसी भी तरह का खतरा नहीं है.
सप्लाई चेन में भारत की अहमियत
निक्की हेली ने कहा कि भारत अमेरिका के लिए सप्लाई चेन का एक महत्वपूर्ण विकल्प बन सकता है. भारत के पास चीन जैसी प्रोडक्शन कैपेसिटी है और यह अमेरिका की उन जरूरतों को पूरा कर सकता है जिन्हें तुरंत घरेलू स्तर पर बनाना संभव नहीं है, जैसे टेक्सटाइल, सस्ते मोबाइल और सोलर पैनल.
ये भी पढ़ें- भारत के खिलाफ कौन भर रहा है ट्रंंप के कान, कहलाता है टैरिफ गुरु; हार्वर्ड से कर रखी है पीएचडी
मध्य पूर्व में भारत की बढ़ती ताकत
हेली ने यह भी कहा कि भारत का बढ़ता प्रभाव और सुरक्षा भूमिका मध्य पूर्व को स्थिर करने में अहम हो सकती है. जैसे जैसे अमेरिका वहां अपनी सैन्य और आर्थिक मौजूदगी कम कर रहा है, भारत की स्थिति और रणनीतिक अहमियत और ज्यादा बढ़ जाएगी. भारत की भौगोलिक स्थिति भी चीन के लिए चुनौती साबित हो सकती है.