सीरिया में ISIS पर अमेरिका का बड़ा हमला, आतंकी ठिकानों पर कई हवाई हमले; जानें क्यों तेज हुई सैन्य कार्रवाई
अमेरिकी सेना ने शनिवार को सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ कई हवाई हमले किए. यह कार्रवाई दिसंबर में अमेरिकी सैनिकों पर हुए हमले के बाद शुरू किए गए अभियान का हिस्सा है. अमेरिकी सेंट्रल कमांड के अनुसार पूरे सीरिया में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया.
US military Syria strikes: अमेरिकी सेना ने शनिवार को सीरिया में इस्लामिक स्टेट यानी ISIS के खिलाफ कई हवाई हमले किए. यह कार्रवाई उस ऑपरेशन का हिस्सा है जिसे अमेरिका ने दिसंबर में अपने सैन्य कर्मियों पर हुए हमले के बाद शुरू किया था. अमेरिका का कहना है कि ये हमले पूरे सीरिया में ISIS के ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए. हाल के महीनों में अमेरिका के नेतृत्व वाला गठबंधन लगातार ISIS के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. इसमें हवाई हमले और जमीनी ऑपरेशन शामिल हैं. इन अभियानों में सीरिया की सुरक्षा एजेंसियां भी सहयोग कर रही हैं.
पूरे सीरिया में किए गए हमले
अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने बताया कि शनिवार को किए गए हमले पूरे सीरिया में ISIS के ठिकानों पर केंद्रित थे. ये हमले अमेरिकी समय के अनुसार दोपहर में किए गए. हालांकि सेना ने यह स्पष्ट नहीं किया कि इन हमलों में कितने लोग मारे गए. पेंटागन ने भी इस पर कोई अतिरिक्त जानकारी देने से इनकार किया है. स्टेट डिपार्टमेंट की ओर से भी तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.
दिसंबर हमले के बाद शुरू हुआ ऑपरेशन
अमेरिकी सेना के अनुसार यह कार्रवाई उस ऑपरेशन का हिस्सा है जो पिछले महीने शुरू किया गया था. दिसंबर में ISIS के हमले में दो अमेरिकी सैनिक और एक अन्य नागरिक की मौत हो गई थी. इसके बाद अमेरिका ने ISIS के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी. सेना का कहना है कि ऐसे ऑपरेशन का मकसद भविष्य में अमेरिकी कर्मियों पर हमले रोकना है.
सीरिया में अब भी तैनात हैं अमेरिकी सैनिक
अभी भी करीब एक हजार अमेरिकी सैनिक सीरिया में तैनात हैं. ये सैनिक मुख्य रूप से ISIS के खिलाफ अभियान में शामिल हैं. अमेरिका का मानना है कि ISIS भले ही कमजोर हुआ हो लेकिन अब भी वह खतरा बना हुआ है. इसी वजह से अमेरिकी सेना सीरिया में अपनी मौजूदगी बनाए हुए है.
बदला हुआ सीरिया का राजनीतिक हाल
सीरिया की मौजूदा सरकार पूर्व विद्रोहियों के नेतृत्व में है जिन्होंने साल 2024 में पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद को सत्ता से हटाया था. यह बदलाव 13 साल लंबे गृहयुद्ध के बाद हुआ. नई सरकार में ऐसे गुट भी शामिल हैं जो पहले अल कायदा से जुड़े थे लेकिन बाद में उससे अलग हो गए. इन गुटों की ISIS से कई बार टकराव भी हो चुका है.
ये भी पढ़ें- Trump Tariff Case: सुप्रीम कोर्ट ने टाला फैसला, ग्लोबल मार्केट में बढ़ी बेचैनी; भारत पर भी पड़ेगा असर?
अमेरिका और सीरिया के बीच सहयोग
ISIS के खिलाफ लड़ाई में सीरिया अब अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन के साथ सहयोग कर रहा है. पिछले साल दोनों के बीच इस पर सहमति बनी थी. इसी दौरान सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल शारा ने व्हाइट हाउस का दौरा किया था. अमेरिका का कहना है कि यह सहयोग क्षेत्र में स्थिरता लाने और आतंकवाद को कमजोर करने के लिए जरूरी है.