कौन है बांग्लादेश का आर्मी चीफ, जिसने हिला दी यूनुस की कुर्सी
बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के नेता मोहम्मद यूनुस और बांग्लादेश के आर्मी चीफ जनरल वाकर-उज-जमान के बीच चुनाव को लेकर तनाव बढ़ गया है. खबरें हैं कि यूनुस इस्तीफा दे सकते हैं. ऐसे में आइए जानते है कि आखिर कौन है बांग्लादेश का आर्मी चीफ जनरल वाकर-उज-जमान.
Army Chief General Waqar-uz-Zaman: बांग्लादेश में इन दिनों सियासी हलचल तेज है. अंतरिम सरकार के नेता मोहम्मद यूनुस और बांग्लादेश के आर्मी चीफ जनरल वाकर-उज-जमान के बीच चुनाव को लेकर तनाव बढ़ गया है. खबरें हैं कि यूनुस इस्तीफा दे सकते हैं. ऐसे में आइए जानते है कि आखिर कौन है बांग्लादेश का आर्मी चीफ जनरल वाकर-उज-जमान, जिन्होंने यूनुस की कुर्सी हिला दी.
क्या है पूरा मामला
बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने इस्तीफे की पेशकश की है. इसका मुख्य कारण ‘ब्लडी कॉरिडोर’ है. यह चटगांव से म्यांमार के रखाइन तक मानवीय सहायता कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव है. सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया और यूनुस को दिसंबर तक चुनाव कराने व सेना के काम में दखल न देने की चेतावनी दी. अमेरिका के दबाव में इस कॉरिडोर को बढ़ावा देने के आरोपों ने यूनुस सरकार और सेना के बीच टकराव बढ़ा दिया है. बांग्लादेश आर्मी चीफ ने मोहम्मद यूनुस को कई सख्त आदेश दिए हैं. इसमें दिसंबर तक चुनाव कराना, सेना के काम में हस्तक्षेप न करना और म्यांमार के साथ ब्लडी कॉरिडोर को तुरंत बंद किया जाना शामिल है.
कौन है वाकर-उज-जमान
वाकर-उज-जमान पिछले 40 साल से बांग्लादेश की सेना में सेवा दे रहे है. वे बांग्लादेश मिलिट्री एकेडमी से पास हुए और नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ बांग्लादेश से डिफेंस स्टडीज में मास्टर्स किया. इसके अलावा लंदन के किंग्स कॉलेज से भी डिफेंस स्टडीज में मास्टर्स की डिग्री ली. साल 1985 में वे सेना में शामिल हुए और धीरे-धीरे ऊंचे पदों तक पहुंचे.
वाकर-उज-जमान ने बांग्लादेश की इन्फैंट्री बटालियन की कमान संभाली और कई अहम जगहों पर काम किया. वाकर-उज-जमान ने सेना में बड़े बदलाव किए. इसके लिए उन्हें आर्मी मेडल ऑफ ग्लोरी और एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी सर्विस मेडल जैसे सम्मान मिले. वे पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के समय आर्मी हेडक्वार्टर में मिलिट्री सेक्रेटरी और प्राइम मिनिस्टर ऑफिस में प्रिंसिपल स्टाफ ऑफिसर भी रहे.
कैसे बने आर्मी चीफ
जून 2024 में वाकर-उज-जमान बांग्लादेश के आर्मी चीफ बने. लेकिन उनकी नियुक्ति से पहले भारत ने शेख हसीना को उनके बारे में चेतावनी दी थी. भारत का मानना था कि वाकर-उज-जमान पाकिस्तान के करीब हैं और वे बांग्लादेश के लिए ठीक नहीं है. भारत ने हसीना को सुझाव दिया कि दो अन्य बेहतर उम्मीदवारों पर विचार करें. लेकिन हसीना ने वाकर-उज-जमान को ही चुना. ऐसा इसलिए क्योंकि वे उनके परिवार से दूर के रिश्तेदार हैं. उनकी पत्नी सरहनाज कमालिका जमान एक पूर्व आर्मी चीफ की बेटी हैं. ये शेख हसीना के परिवार से जुड़े थे.
ये भी पढ़ें- प्ले स्टोर से Byjus का ऐप गायब, वेबसाइट भी ठप; प्री-इंस्टॉल ऐप्स के साथ हो रही ये दिक्कत
हसीना के जाने के बाद क्या हुआ
अगस्त 2024 में छात्रों के विरोध प्रदर्शनों के बाद शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और भारत आ गईं. इसके बाद वाकर-उज-जमान ने ऐलान किया कि वे देश की जिम्मेदारी ले रहे हैं और एक अंतरिम सरकार बनाई जाएगी. 6 अगस्त 2024 को मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाया गया. लेकिन अब वाकर-उज-जमान और यूनुस के बीच तनाव बढ़ गया है. जनरल जमान चाहते हैं कि दिसंबर तक चुनाव हो जाएं. इसी बीच खबरें हैं कि यूनुस इस्तीफा दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें- ICICI बैंक ने बंद की PayLater सुविधा, ग्राहकों को करना होगा ये काम; ऑटो पेमेंट पर पड़ेगा असर