ये है दुनिया का सबसे अमीर राजा, 100 से साल में जमा कर ली अकूत दौलत
राजा महा वजीरालोंगकोर्न दुनिया के सबसे अमीर राजा है. साल 2016 में उनके पिता राजा भूमिबोल अदुल्यादेज के निधन के बाद सिंहासन संभाला. उनके पिता ने बौद्ध साम्राज्य पर 70 सालों तक शासन किया. साथ ही वे दुनिया के सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले सम्राटों में से एक थे.
दुनिया में कई राजा हुए. सबने अपने साम्राज्य का विस्तार किया. सबने खूब दौलत भी बनाई. ऐसे ही थाईलैंड के एक राजा है. यह राजा दुनिया का सबसे अमीर राजा है. जी हां सबसे अमीर राजा. इनका नाम राजा महा वजीरालोंगकोर्न है. वैसे इन्हें राजा राम एक्स के नाम से भी जाने जाते है. साल 2016 में उनके पिता राजा भूमिबोल अदुल्यादेज का निधन हो गया था. उसके बाद 66 वर्षीय वजीरालोंगकोर्न ने सिंहासन संभाला. बता दें कि उनके पिता ने बौद्ध साम्राज्य पर 70 सालों तक शासन किया. साथ ही वे दुनिया के सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले सम्राटों में से एक थे.
रिर्पोट के अनुसार, महा वजीरालोंगकोर्न की कुल संपत्ति 43 बिलियन डॉलर (लगभग 352.6 लाख करोड़ रुपये) है. यह संपत्ति मुख्य रूप से देश में रियल एस्टेट में उनके निवेश के साथ-साथ थाईलैंड की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी और बैंक के ओनरशिप से आती है. इसके अलावा उनके पिता भूमिबोल अदुल्यादेज को फोर्ब्स ने 2011 में दुनिया के सबसे अमीर राजा के रूप में लिस्ट किया था. रियल एस्टेट क्राउन प्रॉपर्टी ब्यूरो के पास थाईलैंड में 6,560 हेक्टेयर (16,210 एकड़) जमीन है. इसके अलावा राजा वजीरालोंगकोर्न को इस संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा विरासत में मिला है.
एक नजर उनके जीवनी पर…
वजीरालोंगकोर्न का जन्म साल 1952 में हुआ था. उनके पिता का नाम राजा भूमिबोल और माता का नाम रानी सिरीकिट था. वे चार बच्चों में दूसरे नंबर के हैं और उनके इकलौते बेटे हैं. उन्होंने थाईलैंड में प्राथमिक शिक्षा पूरी की. कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के रॉयल मिलिट्री कॉलेज डंटरून में भी पढ़ाई की और ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय से मिलिटरी एज्युकेशन में स्नातक की डिग्री हासिल की. वह हेलीकॉप्टर और लड़ाकू पायलट भी हैं. उन्होंने रॉयल थाई सेना में एक कैरियर अधिकारी के रूप में भी काम किया है. वजीरालोंगकोर्न ने चार बार शादी की. उनके सात बच्चे भी हैं.
चार बार शादी और सात बच्चों की कहानी
साल 1977 में राजा वजीरालोंगकोर्न ने अपनी चचेरी बहन राजकुमारी सोमसावली से विवाह किया. दिसंबर 1978 में उनकी पहली संतान राजकुमारी बजरकितियाभा हुई. इसके बाद उन्होंने युवा अभिनेत्री युवधिदा के साथ संबंध बनाया, जिनसे 1979 से 1987 तक उनके पांच बच्चे हुए. साल 1994 में उससे विवाह किया, लेकिन 1996 में अपने चार बेटों को त्याग दिया. साल 2001 में अपनी तीसरी पत्नी श्रीरास्मी से विवाह किया. इसके बाद साल 2005 में उनके साथ एक और बेटा, प्रिंस दीपांगकोर्न हुआ. मई 2019 में, अपने राज्याभिषेक से कुछ दिन पहले, राजा वजीरालोंगकोर्न ने रानी सुथिडा बजरसुधाबिमललक्षणा से विवाह किया.