लीची और स्ट्रॉबेरी की खेती में बंपर कमाई, सरकार दे रही 50 प्रतिशत सब्सिडी; फटाफट करें अप्लाई

बिहार सरकार बागवानी को बढ़ावा देने के लिए एकीकृत बागवानी विकास मिशन चला रही है. इसके तहत लीची और स्ट्रॉबेरी की खेती करने वाले किसानों को प्रति हेक्टेयर 2 लाख रुपये की लागत पर 50 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है. यानी किसानों को 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी. योजना का लाभ लेने के लिए किसान http://horticulturebihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

लीची की खेती पर सब्सिडी. Image Credit: tv9

Litchi Cultivation: बिहार एक कृषि प्रधान राज्य है. यहां पर किसान बड़े स्तर पर धान-गेहूं जैसे पारंपरिक फसलों की खेती करते हैं. लेकिन अब किसान बागवानी फसलों में ज्यादा रुचि ले रहे हैं. वहीं, राज्य सरकार भी प्रदेश में बागवानी को बढ़ावा दे रही है. इसके लिए बागवानी करने वाले किसानों को सब्सिडी दी जा रही है. सरकार का मानना है कि बागवानी फसलों में ज्यादा मुनाफा है. अगर किसान फल और सब्जियों की खेती करते हैं, तो उनकी कमाई में बढ़ोतरी होगी.

ऐसे राज्य सरकार बागवानी को बढ़ावा देने के लिए एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना चला रही है. फिलहाल इस योजना के तहत प्रदेश में लीची की खेती करने वाले किसानों को सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जा रही है. अगर किसान लीची की खेती करते हैं, तो उन्हें प्रति हेक्टेयर इकाई लागत पर 50 फीसदी की सब्सिडी दी जाएगी. ऐसे राज्य सरकार ने इकाई लागत 2 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर तय किया है. यानी अगर किसान एक हेक्टेयर में लीची की खेती करते हैं, तो उन्हें 2 लाख रुपये मिलेंगे. इसके ऊपर 50 फीसदी सब्सिडी भी रहेगी. यानी किसान को एक लाख रुपये फ्री में मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- 3 साल के शीर्ष पर पहुंचा देश में गेहूं का स्टॉक, चावल के भंडारण में भी जबरदस्त उछाल

स्ट्रॉबेरी की खेती पर भी सब्सिडी

खास बात यह है कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत स्ट्रॉबेरी की खेती को भी राज्य में बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके लिए भी राज्य सरकार ने इकाई लागत 2 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर तय की है. उसके ऊपर किसानों को 50 फीसदी सब्सिडी मिलेगी. यानी स्ट्रॉबेरी की खेती करने वाले किसानों को भी राज्य सरकार की तरफ से फ्री में 1 लाख रुपये मिलेंग.

ये भी पढ़ें- ये है दुनिया का सबसे बड़ा खेत, 49 देशों से है बड़ा, सिर्फ 11 लोगों के भरोसे

यहां करें फटाफट आवेदन

अगर किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट http://horticulturebihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. अगर किसान योजना से संबंधित अधिक जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो स्थानी उद्यान अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं. खास बात यह है कि आवेदन करते समय आधार कार्ड, खेत के कागजात, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट की डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी.

Latest Stories