ये है दुनिया का सबसे बड़ा खेत, 49 देशों से है बड़ा, सिर्फ 11 लोगों के भरोसे

ऑस्ट्रेलिया का Anna Creek Station दुनिया का सबसे बड़ा निजी खेत है, जो 15,746 वर्ग किलोमीटर में फैला है. 49 देशों से भी बड़ा. यहां सिर्फ 11 लोग 17,000 गायों की देखभाल करते हैं, और टेक्नोलॉजी की मदद से सारा काम होता है. अगर किसी कर्मचारी को नजदीकी शहर जाना हो, तो उन्हें Coober Pedy जाना पड़ता है, जो एक छोटा सा माइनिंग टाउन है.

ऑस्ट्रेलिया का Anna Creek Station दुनिया का सबसे बड़ा निजी खेत है, जो 15,746 वर्ग किलोमीटर में फैला है. Image Credit: social media

Anna Creek Station: ऑस्ट्रेलिया में एक ऐसा खेत है जो दुनिया के 49 देशों से भी बड़ा है. सुनकर आपको अजीब लगेगा, लेकिन यह हकीकत है. साउथ ऑस्ट्रेलिया में स्थित अन्ना क्रीक स्टेशन का क्षेत्रफल 15,746 वर्ग किलोमीटर है, जो दुनिया का सबसे बड़ा प्राइवेट खेत है. यह इतना बड़ा है कि पूरे नीदरलैंड से लंबा है और पूरे वेल्स से चौड़ा है. इसके अलावा, यह पूरे इजरायल से बड़ा है. अगर किसी कर्मचारी को नजदीकी शहर जाना हो, तो उन्हें Coober Pedy जाना पड़ता है, जो एक छोटा सा माइनिंग टाउन है.

कम बारिश है चुनौती

दुनिया के 49 देशों से बड़ा होने के बावजूद इसकी उत्पादकता बहुत कम है. इसका कारण कम बारिश है. यहां पर साल भर में केवल 20 सेंटीमीटर ही बारिश होती है. गर्मियों में इस इलाके में मौसम बहुत ही खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है और तापमान 55 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.

सिर्फ 11 लोग करते हैं देखभाल

इतने बड़े एरिया की देखभाल सिर्फ 11 लोग ही करते हैं, जिसमें 1 मैनेजर, 8 स्टेशन हैंड, एक प्लांट ऑपरेटर और एक कुक शामिल हैं. हालांकि, यह पूरा इलाका ऑटोमेटिक सिस्टम से लैस है. यहां पर पशुओं को चारा देने से लेकर उन्हें ढूंढने तक के सिस्टम ऑटोमेटिक हैं. इसके अलावा, यहां पशुओं को ढूंढने के लिए ड्रोन का भी उपयोग किया जाता है. इस फार्म में 17,000 से भी ज्यादा गायें हैं.

ये भी पढ़ें- चीन ने ट्रंप को पटकनी देने के लिए चला 7 रत्नों वाला दांव, अब क्या करेगा अमेरिका

इतनी जमीन क्यों जरूरी है?

यह इलाका सूखा है और घास बहुत कम उगती है. इसलिए 17,000 गायों के लिए बहुत बड़ा इलाका जरूरी होता है, ताकि सभी को चरने की जगह मिल सके. अगर इसकी तुलना अमेरिका के King Ranch से करें, जो इससे सात गुना छोटा है, वहां दो गुना ज्यादा मवेशी हैं क्योंकि वहां की जमीन उपजाऊ और हरी-भरी है.

1858 में हुई थी शुरुआत और कौन है मालिक

इस फार्म की शुरुआत 1858 में हुई थी. तब यहां पर भेड़ पालन का काम होता था, लेकिन डिंगो (जंगली कुत्तों) के बढ़ते खतरे के कारण यहां पर भेड़ पालन बंद करके गाय पालन शुरू कर दिया गया. तब से आज तक इस फार्म के कई मालिक बदले हैं. 2016 में Williams Cattle Company ने इसे लगभग $16 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर में खरीदा था.