सरकार ने शुरू की बेहतरीन योजना, मिनी ट्रैक्टर पर मिलेगी 90 फीसदी सब्सिडी, जल्द करें आवेदन

कृषि भाग्य योजना के तहत राज्य सरकार मिनी ट्रैक्टर के अलावा अन्य कृषि यंत्रों पर भी सब्सिडी दे रही है. अगर आप किसान हैं और एससी/एसटी वर्ग से आते हैं, तो आपको मिनी ट्रैक्टर की खरीद पर 90 फीसदी सब्सिडी मिलेगी.

मिनी ट्रैक्टर खरीदने पर मिल रही सब्सिडी. (सांकेतिक फोटो) Image Credit: tv9

केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी किसानों की मदद के लिए कई सारी योजनाएं चला रही हैं. इन योजनाओं से किसानों को काफी फायदा हो रहा है. उनकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हुई है. इसी बीच खबर है कि कर्नाटक सरकार ने राज्य में खेती को बढ़ावा देने के लिए एक बेहतरीन योजना शुरू की है. इस योजना की मदद से किसान खेती करने के लिए मिनी टैक्टर खरीद सकते हैं. खास बात यह है कि इस स्कीम के तहत ट्रैक्टर खरीदने पर किसानों को बंपर सब्सिडी दी जाएगी.

कर्नाटक सरकार की इस स्कीम का नाम कृषि भाग्य योजना है. राज्य सरकार ने इस योजना की शुरुआत आर्थिक रूप से कमजोर किसानों की मदद करने के लिए की है, ताकि छोटी जोत और सीमांत किसानों के पास भी खेती करने के लिए कृषि यंत्र आसानी से उपलब्ध हो. अगर आप किसान हैं और इस योजना के तहत मिनी टैक्टर खरीदते हैं, तो आपको 90 फीसदी तक सब्सिडी का लाभ मिलेगा. अभी पात्र किसान कृषि भाग्य योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों के पास कम से कम खेती योग्य एक एकड़ जमीन जरूर होनी चाहिए.

यहां करें आवेदन

जानकारी के मुताबिक, कृषि भाग्य योजना के तहत राज्य सरकार मिनी ट्रैक्टर के अलावा अन्य कृषि यंत्रों पर भी सब्सिडी दे रही है. अगर आप किसान हैं और एससी/एसटी वर्ग से आते हैं, तो आपको मिनी ट्रैक्टर की खरीद पर 90 फीसदी सब्सिडी मिलेगी. वहीं, सामान्य श्रेणी के किसानों को मिनी ट्रैक्टर की खरीद पर केवल 50 फीसदी तक सब्सिडी मिलेगी. अगर आप योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो घर के नजदीक स्थित किसान संपर्क केंद्र पर जाकर आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं. इसके अलावा किसान अधिक जानकारी के लिए कृषि निदेशक के कार्यालय में भी जाकर अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. खास बात यह है कि आवेदन करते समय कुछ डॉक्यूमेंट्स की भी जरूरत पड़ सकती है.

ये भी पढ़ें- किसानों को RBI का बड़ा तोहफा , बिना गारंटी ले सकेंगे 2 लाख तक का लोन

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

इन यंत्रों पर मिल रही सब्सिडी

ये भी पढ़ें- गमले में करें इन 5 फसलों की खेती, सर्दी में खाने के लिए मिलेंगी ताजी-ताजी सब्जियां

Latest Stories

किसानों को अब सोलर पंप पर 90% सब्सिडी, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान; जानें किस राज्य के हिस्से आई ये खुशी

पति-पत्नी दोनों ले रहे एक ही स्कीम का लाभ! सरकार ने इस योजना के 31 लाख लाभार्थियों को माना ‘संंदिग्ध’

दिवाली से पहले किसानों के खाते में आएंगे 2000 रुपये? जानें किसे मिलेगी PM किसान की 21वीं किस्त और कौन होगा बाहर!

प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च की 35,440 करोड़ की योजना, 100 जिलों में कृषि सुधार का लक्ष्य; लोन फैसिलिटी बढ़ाने पर फोकस

अब नहीं मंगानी पड़ेगी विदेशी दाल, शुरू हुई ‘मिशन फॉर आत्मनिर्भरता इन पल्सेज’ योजना; 2031 तक 40% बढ़ेगा उत्पादन

सरकार ने जारी किया PM-KISAN की 21वीं किस्त, बाढ़ प्रभावित जम्मू-कश्मीर के किसानों को भेजा ₹171 करोड़