राजस्थान में 8 लाख हेक्टेयर में हुई सरसों की बुवाई, जानें गेहूं, जौ और चना का कितना पहुंचा रकबा
राजस्थान सरकार ने इस साल 40.50 लाख हेक्टेयर में सरसों बुवाई का लक्ष्य रखा है, जो पिछले साल के 40.01 लाख हेक्टेयर से अधिक है. हालांकि, मौजूदा बुवाई क्षेत्र पिछले साल की इसी अवधि के 22 लाख हेक्टेयर से कम है. राजस्थान रेपसीड सरसों का सबसे बड़ा उत्पादक है.

देश के सबसे बड़े तिलहन उत्पादक राज्य राजस्थान में किसान तेजी से रेपसीड सरसों की बुवाई कर रहे हैं. 31 अक्तूबर तक किसानों ने 8.74 लाख हेक्टेयर में रेपसीड सरसों की बुवाई की है. राजस्थान कृषि विभाग के नए आंकड़ों के अनुसार, अभी तक प्रदेश में अपने लक्ष्य के 46 प्रतिशत से अधिक रकबे में रेपसीड सरसों की बुवाई की गई है. हालांकि, चालू सीजन में अभी इसके बुवाई में और तेजी आएगी. ऐसे में किसान इस साल बंपर पैदावार की उम्मीद कर रहे हैं.
राजस्थान सरकार ने इस साल 40.50 लाख हेक्टेयर में सरसों बुवाई का लक्ष्य रखा है, जो पिछले साल के 40.01 लाख हेक्टेयर से अधिक है. हालांकि, मौजूदा बुवाई क्षेत्र पिछले साल की इसी अवधि के 22 लाख हेक्टेयर से कम है. राजस्थान रेपसीड सरसों का सबसे बड़ा उत्पादक है. इसके बाद उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और गुजरात आदि का स्थान आता है. सरसों की बुवाई अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में की जाती है और फरवरी-मार्च में इसकी कटाई की जाती है.
7.25 लाख हेक्टेयर में चने की बुवाई
बिजनेस लाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल सामान्य से अधिक मॉनसूनी बारिश और जलाशयों में भंडारण के बढ़े स्तर ने रबी फसल सीजन के लिए संभावनाएं बढ़ा दी हैं. किसानों द्वारा मिट्टी में अधिक नमी और जल भंडारण के स्तर का लाभ उठाते हुए देशभर में रबी की बुआई का रकबा बढ़ाने की संभावना है. वहीं, बात अगर अन्य दूसरी फसलों की करें, तो राजस्थान में चने की बुआई 7.25 लाख हेक्टेयर में की गई है, जो अक्टूबर के अंत तक लक्षित 22.50 लाख हेक्टेयर का लगभग एक तिहाई है. कुल मिलाकर, रबी दलहन सीजन के लिए लक्षित 22.87 लाख हेक्टेयर के मुकाबले लगभग 7.29 लाख हेक्टेयर में बोए गए हैं.
55,845 हेक्टेयर में जौ-गेहूं की बुवाई
राज्य में रबी दलहन के तहत लक्षित क्षेत्र का लगभग एक तिहाई कवर किया गया है. हालांकि, रबी अनाज में गेहूं और जौ लगभग 55,845 हेक्टेयर में बोए गए हैं, जो सीजन के लिए लक्षित 35.81 लाख हेक्टेयर क्षेत्र का केवल 1.56 प्रतिशत है. अक्टूबर के अंत तक गेहूं की बुआई 45,520 हेक्टेयर में की गई है. राजस्थान ने पिछले वर्ष के 31.06 लाख हेक्टेयर वास्तविक गेहूं बुवाई क्षेत्र की तुलना में 32 लाख हेक्टेयर अधिक गेहूं बुवाई क्षेत्र का लक्ष्य रखा है.
Latest Stories

मार्केट में बिक रहे हैं ‘नकली आम’, इन 6 तरीकों से करें असली की पहचान

पिछले साल के मुकाबले 46 फीसदी अधिक हुई गेहूं की खरीद, 19 मिलियन टन के पार पहुंचा आंकड़ा

सरकार ने इस योजना के तहत की 392000 टन तुअर की खरीदी, 10 लाख टन बफर स्टॉक का है टारगेट
