दिवाली पर शुरू करना चाहते हैं बिजनेस तो तुरंत करें आवेदन, सब्सिडी पर 50 लाख तक मिलेगा लोन
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के अंतर्गत खादी और ग्रामीण उद्योग आयोग ने इस योजना को शुरू किया है. यह पूरी तरह से ऑनलाइन है. यानी योजना का लाभ उठाने के लिए सारी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी. इसमें बिचौलिया का कोई रोल नहीं है. बड़ी बात यह है कि पीएमईजीपी स्कीम के तहत केवल पहली बार रोजगार शुरू करने वाले लोगों को सब्सिडी पर लोन दिया जाता है.
अगर आप दिवाली पर बिजनेस शुरू करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए अभी अच्छा मौका है. लोन लेन के लिए आपको बैंकों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, क्योंकि केंद्र सरकार ने युआवों को रोजगार देने के लिए कई योजनाएं चला रही है. इन योनाओं के तहत सरकार की तरफ से बंपर सब्सिडी पर लोन मुहैया कराया जा रहा है. अगर आप चाहें, तो 1 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक का लोन सब्सिडी पर ले सकते हैं. सरकार को उम्मीद है कि उसकी इन योजनाओं से देश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और बेरोजगारी दूरी होगी.
खास बात यह है कि केंद्र सरकार की इन्हीं योजनाओं में एक प्रधानमंत्री रोजगार कार्यक्रम (पीएमईजीपी) स्कीम है. इस स्कीम की शुरुआत केंद्र सरकार ने बेरोजगार युवाओं और गरीब लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए की है. पीएमईजीपी के तहत सरकार 35 फीसदी सब्सिडी पर 1 लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक लोन मुहैया करा रही है. अगर आप बिजनेस शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये लोन पर लेते हैं, तो आपको बैंक को केवल 845000 रुपये ही लौटाने पड़ेंगे. बाकी के 455000 रुपये सब्सिडी के रूप में केंद्र सरकार द्वारा बैंक को दी जाएगी. इस योजना का कोई भी बेरोजगार लाभ उठा सकता है.
द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के अंतर्गत खादी और ग्रामीण उद्योग आयोग ने इस योजना को शुरू किया है. यह पूरी तरह से ऑनलाइन है. यानी योजना का लाभ उठाने के लिए सारी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी. इसमें बिचौलिया का कोई रोल नहीं है. बड़ी बात यह है कि पीएमईजीपी स्कीम के तहत केवल पहली बार रोजगार शुरू करने वाले लोगों को सब्सिडी पर लोन दिया जाता है. हालांकि, पहले से बिजनेस रन कर रहे लोगों के लिए भी इस योजना में अलग से प्रोविजन है. पीएमईजीपी स्कीम 2026 तक लागू है. हालांकि, केंद्र सरकार ने पीएमईजीपी स्कीम के तहत 2021-22 से 2025-26 के बीच 13,554 करोड़ रुपये की राशि वितरित की है.
योजना की खासियत
- नया बिजनेस शुरू करने पर 50 लाख रुपये तक मिल सकता है लोन.
- सर्विस प्रोवाइडर बिजनेस इकाइयों को 20 लाख तक लोन मिलेगा.
- इस योजना के तहत 7 से 10 फीसदी ब्याज पर लोन मिल सकता है.
- एक परिवार से केवल एक व्यक्ति ही लोन के लिए आवेदन कर सकता है
- लाभार्थी की उम्र कम से कम से कम 18 साल होनी चाहिए. साथ ही 8वीं कक्षा पास होना जरूरी है.
- सब्लिडी का लाभ उठाने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार कार्यक्रम की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करें.