Success Story: करोड़पति बन गया किसान, इस तरह साल में कर रहा लाखों की कमाई
किसान अजय पारंपरिक फसलों की खेती के बजाए बागवानी कर रहे हैं. अभी उनके पास 25 एकड़ का बाग, जिसमें किन्नू के सैंकड़ों पेड़ लगे हुए हैं. अजय का कहना है कि वे पिछले 20 साल से किन्नू की खेती कर रहे हैं. इससे उन्हें साल में लाखों रुपये की कमाई हो रही है. खास बात यह है कि उन्होंने अपने बाग में कई लोगों को रोजगार भी दे रखा है.
पंजाब का नाम सुनते ही लोगों को लगता है कि यहां पर किसान सिर्फ गेहूं और धान जैसी पारंपरिक फसलों की ही खेती करते हैं, लेकिन ऐसी बात नहीं है. अब यहां के किसान बिहार और पश्चिम बंगाल की तरह बागवानी में भी दिलचस्पी ले रहे हैं. खास कर यहां के अबोहर जिले में किसान किन्नू की जमकर खेती कर रहे हैं. इससे उन्हें बंपर कमाई हो रही है. आज हम आपको एक ऐसे ही किसान से मिलवाएंगे, जो किन्नू की खेती से करोड़पति बन गए. अब उनसे दूसरे लोग भी किन्नू की खेती करने की बारीकी सीख रहे हैं.
दरअसल, हम जिस किसान के बारे में बात करने जा रहे हैं, उनका नाम अजय विश्नोई है. वे पंजाब के अबोहर जिले के रहने वाले हैं. अजय पारंपरिक फसलों की खेती के बजाए बागवानी कर रहे हैं. अभी उनके पास 25 एकड़ का बाग, जिसमें किन्नू के सैंकड़ों पेड़ लगे हुए हैं. अजय का कहना है कि वे पिछले 20 साल से किन्नू की खेती कर रहे हैं. इससे उन्हें साल में लाखों रुपये की कमाई हो रही है. खास बात यह है कि उन्होंने अपने बाग में कई लोगों को रोजगार भी दे रखा है.
25 एकड़ में कर रहे हैं इसकी खेती
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, किसान अजय विश्नोई की माने तो पारंपरिक खेती में उतना फायदा नहीं हो रहा था. इसके बाद उन्होंने किन्नू की खेती शुरू कर दी. आज वे किन्नू बेच कर करोड़पति बन गए हैं. अजय ने बताया कि उनके पास 30 एकड़ जमीन है, लेकिन वे 25 एकड़ में किन्नू की खेती कर रहे हैं. इससे उन्हें अच्छी कमाई हो रही है. अजय ने कहा कि उन्हें प्रति एकड़ 200 क्विंटल किन्नू की पैदावार मिल रही है. इस तरह वे 25 एकड़ जमीन से साल में 5000 क्विंटल किन्नू पैदार रहे हैं.
साल में बेचते हैं 5000 क्विंटल किन्नू
अगर अजय 10 रुपये किलो के दर से भी किन्नू बेच रहे हैं, तो उन्हें 5000 क्विंटल किन्नू बेचने के बाद कुल 50 लाख रुपये की आमदनी होगी. इस तरह अजय किन्नू बेचकर करोड़पति किसान बन गए. उन्होंने कहा कि अगर कोई किसान एक एकड़ में किन्नू की खेती करता है, तो उसे 30 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे. अगर सही तरह से फसल की देखभाल की जाए, तो इसकी खेती में बहुत अधिक मुनाफा है.
बाग में इस तरह करें खाद का इस्तेमाल
अजय विश्नोई का कहना है कि किन्नू बहुत ही संवेदनशील फसल है. ज्यादा गर्मी या ज्यादा ठंड पड़ने पर फसलों को नुकसान पहुंचने की भी संभावना रहती है. इसलिए मौसम के हिसाब से ही बाग में खाद-पानी का इस्तेमाल करें. क्योंकि समय पर सिंचाई न करने के चलते पौधे सूख भी जाते हैं. साथ ही उर्वरक के रूप में किन्नू के बाग में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, जिंक और पोटाश का सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए. इससे बंपर उत्पादन मिलता है.