माइलेज बढ़ाने का यही है असली राज, इन 9 टिप्स का करें इस्तेमाल; जेब पर नहीं पड़ेगा असर
देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच माइलेज हर वाहन मालिक की बड़ी चिंता है. बेहतर एवरेज के लिए लोग सर्विस सेंटर जाते हैं, लेकिन असली समाधान गाड़ी के बोनट के नीचे छुपा होता है. सही समय पर फ्यूल भरवाना फ्यूल फिल्टर साफ रखना और सही गियर शिफ्टिंग माइलेज बढ़ा सकती है. आसान टिप्स को अपनाकर माइलेज सुधारा जा सकता है.
Car mileage increase: देश में पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के बीच वाहन मालिकों की सबसे बड़ी चिंता माइलेज को लेकर बनी रहती है. बेहतर एवरेज के लिए लोग अक्सर सर्विस सेंटर का रुख करते हैं, लेकिन असल सच्चाई ज्यादातर गाड़ी के बोनट के नीचे छुपी होती है. माइलेज केवल कंपनी या सर्विस शेड्यूल पर निर्भर नहीं करता, बल्कि रोजमर्रा की ड्राइविंग आदतें और छोटी तकनीकी गलतियां भी ईंधन की खपत को बढ़ा देती हैं. अगर कुछ बुनियादी बातों का ध्यान रखा जाए, तो तेल की बचत के साथ-साथ इंजन की लाइफ भी बढ़ाई जा सकती है.
दोपहर में पेट्रोल भरवाना पड़ सकता है भारी
तेज धूप में पेट्रोल गर्म होकर फैलता है. ऐसे में नोजल से तरल के साथ Vapor भी ज्यादा निकलता है, जिससे लीटर पूरा नहीं मिल पाता. सुबह 7 बजे से पहले पेट्रोल या डीजल भरवाना ज्यादा फायदेमंद माना जाता है.
स्पार्क प्लग का Gap सही होना जरूरी
सिर्फ स्पार्क प्लग बदलना काफी नहीं है. अगर प्लग का Gap सही नहीं है, तो इंजन में कंबशन ठीक से नहीं होगा और अधजला पेट्रोल बाहर निकल जाएगा. फिलर गेज से Gap सेट कराने पर पिकअप और माइलेज दोनों सुधरते हैं.
फ्यूल फिल्टर की अनदेखी न करें
अधिकतर लोग एयर फिल्टर बदलते हैं, लेकिन फ्यूल फिल्टर को नजरअंदाज कर देते हैं. गंदा फ्यूल फिल्टर फ्यूल पंप पर अतिरिक्त दबाव डालता है, जिससे माइलेज घटता है.
हाई स्पीड पर खुली खिड़की नुकसानदेह
80 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार पर खुली खिड़की हवा का ज्यादा रेजिस्टेंस पैदा करती है. इससे इंजन को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और ईंधन की खपत बढ़ जाती है.
गियर बदलने का सही तरीका अपनाएं
बहुत देर तक लो गियर में गाड़ी चलाना या कम स्पीड पर बड़ा गियर डालना इंजन पर दबाव बढ़ाता है. 2000 RPM के आसपास गियर बदलना सबसे बेहतर माना जाता है.
ब्रेक जाम तो नहीं, जरूर जांचें
अगर ढलान पर न्यूट्रल में गाड़ी खुद नहीं लुढ़कती, तो ब्रेक कैलीपर जाम हो सकता है. यह अंदरूनी घर्षण माइलेज को तेजी से गिराता है.
गाड़ी को हल्का रखें
डिग्गी में रखा फालतू सामान माइलेज कम करता है. हर 50 किलो अतिरिक्त वजन माइलेज को करीब 2 फीसदी तक घटा देता है.
क्लच पैडल पर पैर रखना छोड़ें
क्लच पर पैर टिकाकर चलाने से Clutch Riding होती है, जिससे पावर लॉस होता है और ईंधन ज्यादा जलता है.
रेड लाइट पर समझदारी दिखाएं
अगर सिग्नल 30 सेकंड से ज्यादा का है, तो इंजन बंद करना बेहतर होता है. आज की गाड़ियां स्टार्ट पर उतना ईंधन नहीं लेतीं, जितना खड़े रहने पर खर्च होता है.
यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी ने 5 स्टार्टअप के साथ की पार्टनरशिप, नई तकनीक से बनेगी स्मार्ट और सुरक्षित गाड़ियां




