ये हैं भारत की सबसे सस्ती कारें जो ऑफर कर रही हैं वेंटिलेटेड सीट्स, 15 लाख रुपये से कम है कीमत; जानें कौन-कौन है लिस्ट में शामिल
भारत में अब 15 लाख रुपये से कम कीमत में भी वेंटिलेटेड सीट्स जैसी प्रीमियम सुविधाएं मिलने लगी हैं. Park+ रिसर्च के अनुसार, सनरूफ से अधिक मांग अब वेंटिलेटेड सीट्स की हो रही है. टाटा पंच EV, किया सायरोस, स्कोडा काइलाक, मारुति सुजुकी XL6 और टाटा नेक्सन जैसी कारें इस सेगमेंट में बेहतरीन विकल्प हैं. ये गाड़ियां बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव, इंजन ऑप्शन और कंफर्ट के साथ-साथ आपकी जेब पर भी हल्की हैं. अगर आप कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स चाहते हैं, तो यह लिस्ट आपके लिए है.
Ventilated Seats Cars India: हम सभी जानते हैं कि भारतीय कार खरीदार सनरूफ को पसंद करते हैं, लेकिन Park+ रिसर्च लैब्स द्वारा हाल ही में किए गए एक सर्वेक्षण से पता चला है कि सबसे ज्यादा मांग वेंटिलेटेड सीट्स की है. ड्राइविंग करते समय आरामदायक सफर के लिए वेंटिलेटेड सीट्स एक जरूरी फीचर बन गई हैं. पहले यह सुविधा केवल लग्जरी कारों में ही मिलती थी, लेकिन अब 15 लाख रुपये से कम की कई कारों में भी यह उपलब्ध है. यहां हम आपको ऐसी ही 5 सबसे किफायती कारों के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी जेब पर ज्यादा बोझ डाले बिना वेंटिलेटेड सीट्स मुहैया करवा रही हैं.
टाटा पंच EV – 12.84 लाख से 14.44 लाख रुपये
टाटा मोटर्स की पंच EV भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में से एक है, जिसमें वेंटिलेटेड सीट्स का विकल्प मिलता है. इसकी ‘Empowered+’ वेरिएंट (12.84 लाख रुपये, एक्स-शोरूम) में फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, मल्टीपल ड्राइव मोड्स (सिटी, स्पोर्ट, इको) और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. पंच EV दो बैटरी विकल्पों (25 kWh और 35 kWh) में उपलब्ध है, जिनकी रेंज क्रमशः 265 किमी और 365 किमी (MIDC) है.
किया सायरोस – 13.30 लाख से 17.80 लाख रुपये
किया की सायरोस एक फीचर-पैक्ड कार है, जो अपने प्रीमियम सिबलिंग Sonet से भी ज्यादा सुविधाएं देती है. इसकी HTX, HTX+ और HTX+ (O) वेरिएंट्स (13.30 लाख रुपये से शुरू) में फ्रंट और रियर दोनों तरफ वेंटिलेटेड सीट्स मिलती हैं. सायरोस 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन विकल्पों के साथ आती है, जो इसे शहरी और हाईवे ड्राइविंग दोनों के लिए बेहतर बनाती है.
स्कोडा काइलाक – 12.89 लाख से 13.99 लाख रुपये
स्कोडा काइलाक भारत में बेहद कम समय में लोकप्रिय हो चुकी है. इसकी ‘Prestige’ वेरिएंट (12.89 लाख रुपये, एक्स-शोरूम) में फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स दी गई हैं. काइलाक 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (114 bhp, 178 Nm) के साथ आती है, जिसे 6-स्पीड मैन्युअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पाया जा सकता है. इसकी बिल्ड क्वालिटी और ड्राइविंग डायनामिक्स इसे अपने सेगमेंट में खास बनाते हैं.
मारुति सुजुकी XL6 – 13.31 लाख से 14.71 लाख रुपये
अगर आप एक MPV चाहते हैं जिसमें वेंटिलेटेड सीट्स हों, तो मारुति सुजुकी XL6 सबसे अच्छा विकल्प है. इसकी ‘Alpha Plus’ वेरिएंट (13.31 लाख रुपये से शुरू) में फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स के साथ-साथ कैप्टन सीट्स (दूसरी पंक्ति में) भी दी जाती हैं. XL6, 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (102 bhp, 139 Nm) से लैस है, जो 5-स्पीड मैन्युअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: गाड़ी की स्पीड नहीं बढ़ रही? CNG वाहनों में ये हो सकती हैं समस्याएं; ऐसे करें इलाज
टाटा नेक्सन – 13.39 लाख से 15.40 लाख रुपये
टाटा नेक्सन भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV में से एक है. इसकी ‘Fearless+’ वेरिएंट (13.39 लाख रुपये से शुरू) में वेंटिलेटेड सीट्स का विकल्प मिलता है. नेक्सन पेट्रोल (1.2-लीटर टर्बो), डीजल (1.5-लीटर) और CNG विकल्पों में उपलब्ध है, जिसमें ऑटोमैटिक (AMT और DCT) ट्रांसमिशन भी दिया गया है.