1980 के नॉस्टैल्जिया के साथ वापस आ रही Kinetic, 28 जुलाई को लॉन्च होगी नई EV DX स्कूटर; जानें कीमत और फीचर्स
Kinetic Green 1980 के क्लासिक डिजाइन को मॉडर्न तकनीक के साथ फिर से पेश करने जा रही है. नई Kinetic DX इलेक्ट्रिक स्कूटर 28 जुलाई 2025 को लॉन्च होगी. इसमें हब-माउंटेड मोटर, TFT डिस्प्ले, बैकलिट लोगो और 3.5 kWh तक की बैटरी ऑप्शन मिल सकती है. यह Bajaj Chetak और Hero Vida जैसे स्कूटर्स को टक्कर देगी.
Kinetic DX electric scooter: भारत की मशहूर स्कूटर निर्माता कंपनी Kinetic Green एक बार फिर इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में तहलका मचाने को तैयार है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Kinetic DX 28 जुलाई 2025 को लॉन्च होने वाली है. इस स्कूटर का टीजर पहले ही जारी किया जा चुका है और भारतीय सड़कों पर इसके टेस्ट मॉडल भी देखे गए हैं.
1980s के क्लासिक डिजाइन के साथ मॉडर्न टेक्नोलॉजी
नई Kinetic DX इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन 1980s की लोकप्रिय Kinetic Honda DX से प्रेरित है, जो उस दौर में भारतीय घरों की पहली पसंद हुआ करती थी. हालांकि इस नए मॉडल में रेट्रो लुक के साथ-साथ आधुनिक फीचर्स भी जोड़े गए हैं.
स्पाई इमेजेज के अनुसार, इस स्कूटर का फ्रंट एप्रन, हेडलैम्प क्लस्टर और ओवरऑल सिल्हूट पुराने जमाने की याद दिलाते हैं, लेकिन इसमें बैकलिट Kinetic लोगो और TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे मॉडर्न टच भी दिए गए हैं.
पावरफुल इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन
विंटेज स्टाइलिंग के पीछे यह स्कूटर एक मॉडर्न इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन से लैस है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें हब-माउंटेड मोटर का इस्तेमाल किया गया है और 2 kWh से 3.5 kWh तक की बैटरी ऑप्शन्स उपलब्ध हो सकती हैं. इसकी टॉप स्पीड 80 km/h तक होने की उम्मीद है, जो इसे Bajaj Chetak और Hero Vida VX2 जैसी प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बराबर लाती है.
हार्डवेयर और फीचर्स
इस स्कूटर में कुछ प्रमुख हार्डवेयर फीचर्स शामिल होने की संभावना है, जैसे:
- 12-इंच के पहिए
- फ्रंट डिस्क ब्रेक
- टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स
- ड्यूल रियर शॉक अब्जॉर्बर्स
Kinetic Green की भविष्य की योजनाएं
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, Kinetic Green भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में बड़ी छलांग लगाने की तैयारी कर रही है. कंपनी अगले 18 महीनों में तीन नए “Born Electric” स्कूटर्स लॉन्च करने की योजना बना रही है.
यह भी पढ़ें: CNG से पेट्रोल पर खुद शिफ्ट हो रही है गाड़ी? जानें क्या है बड़ी वजह; ऐसे कर सकते हैं समाधान
क्या होगी कीमत
स्कूटर की पूरी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत 28 जुलाई को आधिकारिक लॉन्च के दौरान घोषित की जाएगी. हालांकि, मार्केट में मौजूद प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को देखते हुए, इसकी कीमत 1.20 लाख से 1.50 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है.