MG ने भारत में लॉन्च किया साइबरस्टर, ADAS सेफ्टी और एडवांस फीचर्स से लैस; कीमत 72.49 लाख रुपये से शुरू

MG मोटर इंडिया ने आखिरकार अपनी नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कन्वर्टिबल साइबरस्टर को भारत में लॉन्च कर दी है. इसकी कीमत नई बुकिंग के लिए 74.99 लाख रुपये और प्री-रिजर्व बुकिंग के लिए 72.49 लाख रुपये है. साइबरस्टर में इलेक्ट्रिक सिजर डोर्स और सॉफ्ट-टॉप रूफ है.

MG ने भारत में लॉन्च किया साइबरस्टर Image Credit: MG Website

MG Cyberster: JSW MG मोटर इंडिया ने आखिरकार अपनी नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कन्वर्टिबल साइबरस्टर को भारत में लॉन्च कर दी है. इसकी कीमत नई बुकिंग के लिए 74.99 लाख रुपये और प्री-रिजर्व बुकिंग के लिए 72.49 लाख रुपये है. यह इलेक्ट्रिक कार रोडस्टर डिजाइन को नए अंदाज में पेश करती है. कंपनी का यह दावा है कि यह तेज, स्टाइलिश और पर्यावरण के लिए बेहतर है. ये कार ADAS सेफ्टी और एडवांस फीचर्स से लैस है.

फीचर्स

साइबरस्टर में इलेक्ट्रिक सिजर डोर्स और सॉफ्ट-टॉप रूफ है. इसका डिजाइन हवा में कम रुकावट के लिए बेहतर है (0.269 Cd). सामने की तरफ खास एलईडी लाइट्स, तेज डीआरएल और स्टाइलिश बोनट है. पीछे की तरफ फुल-वाइड एलईडी लाइट बार है, जिसमें इंडिकेटर्स भी हैं. इसमें 20-इंच के हल्के अलॉय व्हील्स और पिरेली पी-ज़ीरो टायर्स हैं.

अंदर का डिजाइन ड्राइवर के लिए खास है. इसमें तीन स्क्रीन हैं. बीच में 10.25-इंच टचस्क्रीन और दो 7-इंच डिजिटल पैनल, जो कार की जानकारी, मनोरंजन और सेटिंग्स दिखाते हैं। इसमें डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पीएम 2.5 फिल्टर, स्टीयरिंग पर पैडल शिफ्टर्स और ड्राइव मोड्स हैं. सस्टेनेबल डिनामिका स्यूड वीगन लेदर सीट्स और बोस ऑडियो सिस्टम हर सफर को शानदार बनाते हैं. यह कार चार रंगों में उपलब्ध है. न्यूक्लियर येलो-ब्लैक रूफ, फ्लेयर रेड-ब्लैक रूफ, एंडीज ग्रे-रेड रूफ और मॉडर्न बेज-रेड रूफ.

परफॉर्मेंस

साइबरस्टर में डुअल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम है, जो 510 हॉर्सपावर और 725 एनएम टॉर्क देता है. लॉन्च कंट्रोल मोड के साथ यह 0 से 100 किमी/घंटा सिर्फ 3.2 सेकंड में पहुंचती है. इसमें 77 kWh की पतली बैटरी है, जो 580 किमी की रेंज देती है. बैटरी वजन को संतुलित करती है, जिससे कार की हैंडलिंग शानदार रहती है. इसमें डबल विशबोन सस्पेंशन और 50:50 वजन वितरण है. ब्रेम्बो 4-पिस्टन ब्रेक्स 100 किमी/घंटा से कार को 33 मीटर में रोक देते हैं.

सुरक्षा

इसमें मजबूत एच-आकार का क्रेडल स्ट्रक्चर और 1.83 का स्टैटिक स्टेबिलिटी फैक्टर है, जो रोलओवर से बचाता है. इसमें लेवल 2 एडीएएस, ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम, डुअल फ्रंट और साइड एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और डिफरेंशियल लॉक जैसे फीचर्स हैं.

यह भी पढ़ें: NSDL vs CDSL: बाजार में किसकी है ज्यादा हिस्सेदारी? 5 बड़े आंकड़ों में साफ हो जाएगा फर्क, निवेश से पहले जानें डिटेल