TVS भारत लाएगी Norton की हाई-एंड बाइक, मोदी और ब्रिटिश PM ने किया पेश; जानें कीमत और लॉन्चिंग डेट

TVS Motor जल्द ही Norton की हाई-एंड मोटरसाइकिल्स भारत में लॉन्च करने जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटिश PM ने इन बाइक्स का अनावरण किया. शुरुआत में V4CR और V4SV जैसे फ्लैगशिप मॉडल्स CBU रूट से आएंगे. भारत-UK FTA से TVS और अन्य OEMs को बड़ा फायदा मिल सकता है.

Norton मोटरसाइकल्स Image Credit: tv9 bharatvarsh

TVS Norton bikes: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने Norton मोटरसाइकिल्स की नई जनरेशन के फ्लैगशिप मॉडल्स का अनावरण किया. यह ब्रिटिश ब्रांड, जिसे अब भारत की TVS Motor Company ने अधिग्रहित किया है, जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी हाई-परफॉरमेंस बाइक्स लेकर आने वाला है. उम्मीद है कि Norton मोटरसाइकिल्स 2025 के अंत तक देश में देखने को मिलेंगी. कंपनी भारत में प्रीमियम मोटरसाइकिल्स लॉन्च करने की तैयारी में है. तो चलिए आपको बताते हैं इसकी कीमत क्या होने वाली है.

भारत-UK FTA: ऑटो सेक्टर को बड़ा फायदा

भारत और ब्रिटेन के बीच लंबे समय से चल रही FTA बातचीत अब अंतिम रूप से लागू हो गई है. हालांकि इस समझौते में दोपहिया वाहन निर्माताओं को सीधे लाभ का उल्लेख नहीं है, लेकिन यह भारत और ब्रिटेन की कंपनियों के लिए नए अवसर जरूर खोलता है.

TVS Motor Company, जिसने 2020 में Norton मोटरसाइकिल्स को अधिग्रहित किया था, इस समझौते से सबसे अधिक लाभ उठाने वाली कंपनियों में से एक हो सकती है. इसके अलावा, भारत की प्रमुख OEMs यानी Original Equipment Manufacturers को भी इससे खासा फायदा होने वाला है.

भारत में कब लॉन्च होंगी Norton बाइक्स

TVS Motor Company के मैनेजिंग डायरेक्टर सुदर्शन वेणु ने पुष्टि की है कि Norton बाइक्स इसी साल भारत में लॉन्च होंगी. शुरुआत में ब्रांड अपने दो फ्लैगशिप मॉडल्स V4CR और V4SV भारत में लाएगा, जिन्हें पूरी तरह से इम्पोर्टेड (CBU) किया जाएगा. ये बाइक्स 1200cc V4 इंजन से लैस होंगी, जो 183 bhp पावर और 125 Nm टॉर्क जनरेट करती हैं.

FTA समझौते के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने Norton की आगामी बाइक्स को करीब से देखा. ये बाइक्स मिलान में होने वाले EICMA शो में ग्लोबल डेब्यू से पहले फाइनल टेस्टिंग फेज में हैं.

क्या होगी कीमत

यूरोप में Norton V4SV और V4CR की कीमत 42,000 यूरो (लगभग 40.32 लाख रुपये) से शुरू होती है, जो Ducati और Triumph जैसी बाइक्स से कहीं अधिक है. हालांकि, TVS के स्थानीय उत्पादन और सप्लाई चेन नेटवर्क की मदद से Norton भारत में इन बाइक्स को अधिक प्रतिस्पर्धी कीमत पर पेश कर सकता है.

इसके अलावा, Norton और TVS मिलकर एक नई मिडलवेट बाइक (कोडनेम: B110) पर भी काम कर रहे हैं, जो भारतीय बाजार के लिए अधिक सस्ती और एक्सेसिबल हो सकती है.

यह भी पढ़ें: कर्ज के बम पर बैठा है मालदीव, भारत बदल सकता है तकदीर, इसलिए मोदी के स्वागत पर उमड़ पड़ी सरकार

भारत और ब्रिटेन दोनों के लिए फायदेमंद

यह FTA दोनों देशों के ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए एक बड़ा कदम है. Norton को भारत के प्रीमियम बाइक मार्केट में एंट्री मिलेगी, जबकि TVS यूरोप में अपनी पहुंच को और मजबूत कर सकेगा.

अब सभी की निगाहें Norton बाइक्स की भारत में कीमत, लॉन्च डेट और लोकल असेंबली प्लान्स पर टिकी हुई हैं. FTA के बाद यह साझेदारी भारत के प्रीमियम बाइक सेगमेंट को एक नया स्तर दे सकती है.