EV मार्केट में महंगाई की एंट्री! नए साल से Ather के स्कूटर होंगे महंगे, इस तारीख से पहले खरीदने पर ₹20000 का फायदा

Ather Energy ने घोषणा की है कि नए साल से उसके सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में ₹3,000 तक की बढ़ोतरी होगी. यह बढ़ोतरी कंपनी की पूरी लाइन-अप पर लागू होगी, जिसमें सबसे ज्यादा बिकने वाला Rizta और परफॉर्मेंस स्कूटर 450X भी शामिल हैं.

Ather Energy Image Credit: money9

Ather Energy: नए साल की शुरुआत इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वालों के लिए थोड़ी महंगी साबित हो सकती है. देश की जानी-मानी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी Ather Energy ने अपने स्कूटरों की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी ने साफ कहा है कि डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी और आयात होने वाले पार्ट्स की बढ़ती लागत इसकी बड़ी वजह है. हालांकि, ग्राहकों के लिए एक राहत की खबर भी है.

अगर कोई ग्राहक अगले 10 दिनों के भीतर बुकिंग कर लेता है, तो वह पुरानी कीमत पर स्कूटर खरीद सकता है और साथ ही कंपनी की ‘इलेक्ट्रिक दिसंबर’ स्कीम के तहत भारी फायदे भी उठा सकता है. भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है और ऐसे समय में कीमतों में बढ़ोतरी आम ग्राहकों के बजट पर असर डाल सकती है. इसी वजह से यह फैसला ऑटो सेक्टर और EV मार्केट दोनों के लिए काफी अहम माना जा रहा है.

3000 रुपए तक महंगे होंगे Ather के स्कूटर

Ather Energy ने घोषणा की है कि नए साल से उसके सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में ₹3,000 तक की बढ़ोतरी होगी. यह बढ़ोतरी कंपनी की पूरी लाइन-अप पर लागू होगी, जिसमें सबसे ज्यादा बिकने वाला Rizta और परफॉर्मेंस स्कूटर 450X भी शामिल हैं. कंपनी का कहना है कि डॉलर महंगा होने से कच्चे माल और इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स की लागत बढ़ गई है, जिसका असर कीमतों पर पड़ा है.

दिसंबर में बुकिंग करने पर मिलेगी राहत

कंपनी ने ग्राहकों को एक मौका दिया है कि वे कीमत बढ़ने से पहले स्कूटर बुक कर लें. अगर ग्राहक अगले 10 दिनों के अंदर बुकिंग करता है, तो उसे मौजूदा कीमत पर स्कूटर मिलेगा. इसके साथ ही ‘Electric December’ ऑफर के तहत करीब ₹20,000 तक के फायदे भी दिए जा रहे हैं. यानी जो लोग पहले से स्कूटर खरीदने की सोच रहे थे, उनके लिए यह सही समय हो सकता है.

रुपया कमजोर, आयात महंगा

हाल के महीनों में भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले करीब 6 फीसदी कमजोर हुआ है. यह साल 2022 के बाद की सबसे बड़ी सालाना गिरावट मानी जा रही है. डॉलर के महंगा होने का सीधा असर इलेक्ट्रिक वाहनों के आयात होने वाले पार्ट्स पर पड़ता है. खासकर लिथियम-आयन सेल और सेमीकंडक्टर चिप्स जैसी चीजें विदेश से आती हैं, जिनकी कीमत बढ़ गई है.

लोकल पार्ट्स पर Ather का फोकस

Ather Energy ने बताया कि उसने अपने स्कूटरों के मैकेनिकल और स्ट्रक्चरल पार्ट्स का करीब 99 फीसदी Localization कर लिया है. इसमें चेसिस, मोटर, बैटरी पैक, बॉडी पैनल और सस्पेंशन जैसे हिस्से शामिल हैं. हालांकि, लिथियम-आयन सेल अब भी आयात पर निर्भर हैं और ये कुल लागत का 30-40 फीसदी हिस्सा होते हैं. कंपनी ने नए ऐसे मोटर भी बनाए हैं, जिनमें भारी रेयर-अर्थ मैग्नेट का इस्तेमाल नहीं होता. इससे आयात पर निर्भरता और लागत दोनों कम होती है.

अमारा राजा के साथ साझेदारी और मजबूत बिक्री

Ather ने अमारा राजा के साथ मिलकर भारत में ही लिथियम-आयन सेल बनाने की तैयारी की है. ये सेल तेलंगाना में बनने वाली गीगाफैक्ट्री में तैयार होंगे. वहीं, कंपनी की बिक्री भी रिकॉर्ड स्तर पर है. FY26 की दूसरी तिमाही में Ather की बिक्री 67 फीसदी बढ़कर 65,595 यूनिट हो गई. खासतौर पर Rizta फैमिली स्कूटर ने 2 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसे में कीमत बढ़ोतरी को कंपनी की मजबूत मांग और बढ़ती लागत दोनों से जोड़कर देखा जा रहा है.

शेयरों का प्रदर्शन

Ather Energy Ltd के शेयर सोमवार, 22 दिसंबर को कमजोरी के साथ बंद हुए. कंपनी का शेयर ₹694.50 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से ₹7.45 या 1.06% की गिरावट को दिखाता है. ट्रेडिंग के दौरान शेयर की शुरुआत ₹705.60 पर हुई थी. दिन में इसने ₹719.00 का हाई और ₹683.05 का लो छुआ. कारोबार के आखिरी समय में शेयर पर बिकवाली का दबाव साफ नजर आया, जिससे कीमत ₹700 के स्तर से नीचे फिसल गई.

कंपनी का मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब ₹26.72 करोड़ है. शेयर का 52 हफ्ते का हाई ₹790.00 और 52 हफ्ते का लो ₹288.15 रहा है. फिलहाल कंपनी की ओर से न तो कोई डिविडेंड दिया जा रहा है और न ही तिमाही डिविडेंड से जुड़ी कोई जानकारी उपलब्ध है. दिनभर के चार्ट को देखें तो शेयर में उतार-चढ़ाव के बाद अंत में कमजोरी हावी रही, जिससे निवेशकों में सतर्कता का माहौल दिखा.

इसे भी पढ़ें- आग लगा रहा ये IPO, 26 दिसंबर को खुलेगा, रेलवे जैसे दिग्गज क्लाइंट; एक लॉट पर 50000 प्लस का मुनाफा!