इन 2 शेयरों में म्यूचुअल फंड का बड़ा दांव, खरीदे करोड़ों रुपये के शेयर, रडार पर रखें शेयर!
बड़ा निवेशक या संस्थान बाजार के सामान्य समय में किसी कंपनी के कम से कम 0.5 फीसदी शेयर एक साथ खरीदता या बेचता है, तो उसे बल्क डील कहा जाता है. ऐसी डील सार्वजनिक होती है, जिससे यह संकेत मिलता है कि बड़े निवेशक बाजार को लेकर क्या सोच रहे हैं.
इस समय 2 कंपनियों के शेयर निवेशकों के रडार पर हैं. इसकी वजह है बल्क डील. जब कोई बड़ा निवेशक या संस्थान बाजार के सामान्य समय में किसी कंपनी के कम से कम 0.5 फीसदी शेयर एक साथ खरीदता या बेचता है, तो उसे बल्क डील कहा जाता है. ऐसी डील सार्वजनिक होती है, जिससे यह संकेत मिलता है कि बड़े निवेशक बाजार को लेकर क्या सोच रहे हैं. रिटेल निवेशकों के लिए यह बाजार के सेंटीमेंट और संभावित ट्रेंड समझने का एक अहम संकेत माना जाता है.
Medi Assist Healthcare Services Ltd
Medi Assist एक हेल्थकेयर सर्विस कंपनी है, जो हेल्थ इंश्योरेंस एडमिनिस्ट्रेशन और क्लेम प्रोसेसिंग का काम करती है. यह इंश्योरेंस कंपनियों, अस्पतालों और सरकारी योजनाओं के साथ मिलकर इलाज और अस्पताल में भर्ती की प्रक्रिया को आसान बनाती है. टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से कंपनी बैकएंड सिस्टम संभालती है, जिससे मरीजों और अस्पतालों दोनों को फायदा होता है.
शेयर की चाल
करीब 3359 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयरों में सोमवार को करीब 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली और भाव 463.20 रुपये तक पहुंच गया. प्रीवियस क्लोजिंग प्राइस 436.90 रुपये के मुकाबले स्टॉक का पीई 41.2 है, जबकि इंडस्ट्री का एवरेज PE करीब 40 है.
HDFC म्यूचुअल फंड की खरीद
Medi Assist में संस्थागत निवेशकों की नई दिलचस्पी देखने को मिली है. HDFC म्यूचुअल फंड ने कंपनी के 3.81 लाख शेयर, यानी 0.51 फीसदी हिस्सेदारी, करीब 16.5 करोड़ रुपये में 433 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदी. इसके अलावा, नवंबर 2025 तक HDFC लार्ज एंड मिड कैप फंड के पास पहले से ही कंपनी में 7.53 फीसदी हिस्सेदारी है. इससे साफ है कि लंबी अवधि के निवेशक के तौर पर HDFC म्यूचुअल फंड को कंपनी के हेल्थकेयर एडमिनिस्ट्रेशन बिजनेस पर भरोसा बना हुआ है.
Powergrid Infrastructure Investment Trust
Powergrid Infrastructure Investment Trust को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने तैयार किया है, ताकि निवेशक देश के पावर ट्रांसमिशन एसेट्स में हिस्सा ले सकें. यह InvIT चल रहे ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स का मालिक है और उनसे नियमित और स्थिर कैश फ्लो कमाता है.
यूनिट्स की स्थिति
करीब 8098 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाले Powergrid InvIT के यूनिट्स में सोमवार को करीब 1 फीसदी की तेजी रही और भाव 89.82 रुपये तक पहुंच गया. प्रीवियस क्लोजिंग प्राइस 89.17 रुपये के मुकाबले इसका पीई करीब 6 है, जबकि इंडस्ट्री का एवरेज PE 16.1 के आसपास है.
HDFC और ICICI की बड़ी हिस्सेदारी
Powergrid InvIT में बड़े निवेशकों की हलचल साफ दिखी. HDFC म्यूचुअल फंड ने 77.67 लाख यूनिट्स, यानी 0.85 फीसदी हिस्सेदारी, करीब 66.41 करोड़ रुपये में खरीदी.वहीं, ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने और बड़ा दांव लगाते हुए 3.84 करोड़ यूनिट्स, यानी 4.22 फीसदी हिस्सेदारी, करीब 328.45 करोड़ रुपये में खरीदी. दोनों डील करीब 85.5 रुपये प्रति यूनिट के भाव पर हुई.
इसे भी पढ़ें- आग लगा रहा ये IPO, 26 दिसंबर को खुलेगा, रेलवे जैसे दिग्गज क्लाइंट; एक लॉट पर 50000 प्लस का मुनाफा!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
KSH International ने किया निराश, NSE पर 3.65% डिस्काउंट पर हुई लिस्टिंग, घटाना पड़ा था IPO साइज
बाजार में उतार-चढ़ाव, निफ्टी 26150 के ऊपर, IT शेयरों में बिकवाली, जानें क्या है निफ्टी का आउटलुक
52 फीसदी तक ROCE वाले SME स्टॉक्स पर Mukul Agrawal का दांव,क्या बन सकते हैं Multibagger? शेयर पर रखे नजर
