बाजार में उतार-चढ़ाव, निफ्टी 26150 के ऊपर, IT शेयरों में बिकवाली, जानें क्या है निफ्टी का आउटलुक
शुरुआती कारोबार में निफ्टी 26,200 के आसपास कारोबार करता नजर आया. हालांकि, कुछ समय बाद सेंसेक्स 61.55 अंक या 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 85,505.93 के स्तर पर और निफ्टी 13.20 अंक या 0.05 फीसदी फिसलकर 26,159.20 पर कारोबार करता दिखा. इस दौरान 1205 शेयरों में तेजी, 918 शेयरों में गिरावट और 171 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया.
Stock Market Opening Bell: पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच 23 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में निफ्टी 26,200 के आसपास कारोबार करता नजर आया. हालांकि, कुछ समय बाद सेंसेक्स 61.55 अंक या 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 85,505.93 के स्तर पर और निफ्टी 13.20 अंक या 0.05 फीसदी फिसलकर 26,159.20 पर कारोबार करता दिखा. इस दौरान 1205 शेयरों में तेजी, 918 शेयरों में गिरावट और 171 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया. निफ्टी पर L&T, श्रीराम फाइनेंस, टाइटन कंपनी, सिप्ला और एनटीपीसी टॉप गेनर्स रहे, जबकि टेक महिंद्रा, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स और टाटा कंज्यूमर के शेयरों में दबाव देखने को मिला.
निफ्टी आउटलुक
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स के अनुसार, इस महीने अब तक ट्रेंड को रोकने वाली गिरती ट्रेंडलाइन के ऊपर निफ्टी का साफ ब्रेकआउट बाजार के लिए पॉजिटिव साइन है. इससे 26,300 और उससे ऊपर के स्तर देखने की संभावना मजबूत हुई है. वहीं, नीचे की ओर अब 26,100 का स्तर अहम सपोर्ट बन गया है. यदि निफ्टी इस स्तर से नीचे फिसलता है, तो बाजार में एक रेंज में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
निफ्टी के टॉप गेनर

निफ्टी के टॉप लूजर

एशियाई बाजार में गिरावट
- गिफ्ट निफ्टी 6 अंकों की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा था.
- जापान के निक्केई में 37 अंकों की गिरावट देखने को मिली.
- सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 17 अंकों तेजी देखने को मिली.
- हैंग सेंग में करीब 74 अंकों की तेजी रही.
- ताइवान के बाजार में 148 अंकों से ज्यादा की तेजी रही.
- कोरियाई बाजार कॉस्पी में करीब 9 अंकों की तेजी रही थी.
सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी सबसे ज्यादा गिरा

सोमवार कैसा रहा था बाजार?
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन, सोमवार 22 जनवरी को शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 638 अंकों की बढ़त के साथ 85,567 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 206 अंक चढ़कर 26,172 पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान मेटल और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली थी. इसके अलावा बैंकिंग और फार्मा शेयरों में भी तेजी दर्ज की गई.
इसे भी पढ़ें- आग लगा रहा ये IPO, 26 दिसंबर को खुलेगा, रेलवे जैसे दिग्गज क्लाइंट; एक लॉट पर 50000 प्लस का मुनाफा!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
KSH International ने किया निराश, NSE पर 3.65% डिस्काउंट पर हुई लिस्टिंग, घटाना पड़ा था IPO साइज
इन 2 शेयरों में म्यूचुअल फंड का बड़ा दांव, खरीदे करोड़ों रुपये के शेयर, रडार पर रखें शेयर!
52 फीसदी तक ROCE वाले SME स्टॉक्स पर Mukul Agrawal का दांव,क्या बन सकते हैं Multibagger? शेयर पर रखे नजर
