क्रैश टेस्ट में फुल मार्क्स! ये हैं भारत की 5 सबसे सुरक्षित कारें, जानें कौन-कौन है शामिल
Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में टॉप स्कोर हासिल करने वाली भारत की 5 सबसे सुरक्षित कारें सामने आई हैं. Mahindra XEV 9e और Tata Harrier EV ने वयस्क सुरक्षा में पूर्ण 32/32 अंक पाए, जबकि BE 6, Tata Punch EV और Thar Roxx ने भी 5-स्टार रेटिंग हासिल की है. इन सभी कारों में 6 एयरबैग्स, ISOFIX, TPMS और अन्य एडवांस सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं.
Safest cars in india: आजकल भारतीय ग्राहक कार खरीदते समय सेफ्टी को सबसे ज्यादा महत्व देने लगे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 2023 में ‘भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम’ (Bharat NCAP) शुरू किया था. यह ग्लोबल NCAP के मानकों पर आधारित एक टेस्टिंग प्रोग्राम है जो अब तक 20 कारों की सेफ्टी जांच चुका है. यहां हम आपको Bharat NCAP द्वारा टेस्ट की गई 5 सबसे सुरक्षित कारों की लिस्ट दे रहे हैं, जिन्हें वयस्क सुरक्षा (AOP) स्कोर के आधार पर रैंक किया गया है. सभी कारों ने बच्चों की सुरक्षा (COP) में भी 45/49 का अच्छा स्कोर हासिल किया है.
महिंद्रा थार रॉक्स (AOP स्कोर: 31.09/32)
महिंद्रा थार रॉक्स ने नवंबर 2024 में Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग हासिल की. यह रेटिंग SUV के सभी वेरिएंट्स पर लागू होती है. थार रॉक्स में 6 एयरबैग्स, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स, ESC सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ADAS (कुछ टॉप वेरिएंट्स में) जैसी बेहतर सेफ्टी सुविधाएं दी गई हैं. महिंद्रा ने इस मॉडल को ऑफ-रोड क्षमताओं के साथ-साथ हाई सेफ्टी मानकों पर भी फोकस करके डिजाइन किया है.
टाटा पंच EV (AOP स्कोर: 31.46/32)
टाटा मोटर्स की पंच EV ने मई 2024 में Bharat NCAP टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त की, जो इसे इस टेस्ट में सफलता पाने वाली प्रमुख इलेक्ट्रिक कारों में से एक बनाती है. इस कार में 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स और TPMS स्टैंडर्ड फीचर्स के रूप में दिए गए हैं.
महिंद्रा BE 6 (AOP स्कोर: 31.97/32)
महिंद्रा के इलेक्ट्रिक SUV BE ने जनवरी 2025 में Bharat NCAP टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग हासिल की. BE 6 के टॉप वेरिएंट ‘पैक थ्री’ का टेस्ट किया गया था, लेकिन यह रेटिंग सभी वेरिएंट्स पर लागू होती है. इस इलेक्ट्रिक वाहन में 6 एयरबैग्स, रियर व्यू कैमरा, पार्किंग सेंसर्स, TPMS और ड्राइवर ड्रोजनेस डिटेक्शन सिस्टम जैसी सेफ्टी सुविधाएं दी गई हैं.
यह भी पढ़ें: क्या आपकी गाड़ी से हो रहा है ब्रेक ऑयल लीक? हो सकते हैं ये बड़े कारण; ऐसे रखें ध्यान
महिंद्रा XEV 9e (AOP स्कोर: 32/32)
महिंद्रा XEV 9e ने जनवरी 2025 में Bharat NCAP टेस्ट में वयस्क सुरक्षा (AOP) के लिए 32/32 अंक हासिल किए. यह कूप-स्टाइल इलेक्ट्रिक SUV अपने बेस वेरिएंट ‘पैक वन’ से ही 6 एयरबैग्स, ISOFIX माउंट्स, रियर डिस्क ब्रेक और TPMS जैसी सुविधाएं प्रदान करती है. XEV 9e का मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर और दमदार सेफ्टी फीचर्स इसे भारतीय बाजार की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक कारों में से एक बनाते हैं.
टाटा हैरियर EV (AOP स्कोर: 32/32)
टाटा हैरियर EV ने जून 2025 में Bharat NCAP टेस्ट में वयस्क सुरक्षा (AOP) के लिए 32/32 अंक प्राप्त किए. यह टाटा की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स, ESC, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स और सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट्स प्रदान करती है.