ऐसे जंग से बचेगी आपकी गाड़ी, अंडरबॉडी मेनटेनेंस के ये टिप्स बढ़ाएंगे कार की उम्र; अपनाएं ये सस्ते और आसान उपाय
कार की अंडरबॉडी में जंग लगना एक आम समस्या है, जो वाहन की सुरक्षा और उम्र दोनों को प्रभावित करती है. जानिए कार को जंग से बचाने के आसान और सस्ते उपाय, जैसे प्रोफेशनल अंडरबॉडी कोटिंग, रस्ट प्रिवेंटिव स्प्रे और नियमित जांच की आवश्यकता. इसके अलावा, जानें किन हिस्सों में स्टेनलेस स्टील या गैल्वेनाइज्ड मटीरियल का इस्तेमाल करना चाहिए.
Car underbody maintenance: अगर आप कार मालिक हैं, तो आपको अपने वाहन के निचले हिस्से (अंडरबॉडी) की देखभाल पर विशेष ध्यान देना चाहिए. यह हिस्सा जंग लगने के प्रति सबसे अधिक संवेदनशील होता है, खासकर उन इलाकों में जहां बारिश, बर्फबारी या नमी अधिक होती है. जंग न केवल गाड़ी की सुंदरता को खराब करती है, बल्कि इससे वाहन की सुरक्षा और लंबी उम्र भी प्रभावित होती है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे प्रभावी तरीके, जिनकी मदद से आप अपनी कार को जंग से बचा सकते हैं.
अंडरबॉडी कोटिंग करवाएं
अंडरबॉडी को जंग से बचाने का सबसे बेहतर तरीका है प्रोफेशनल कोटिंग करवाना. यह एक विशेष प्रकार की रबराइज्ड परत होती है, जो वाहन के निचले हिस्से को नमी और पानी से सुरक्षा प्रदान करती है. अधिकांश कार डीलरशिप और ऑटोमोबाइल सर्विस सेंटर पर यह सुविधा उपलब्ध होती है. इस कोटिंग को हर 4-5 साल में दोबारा लगवाने की सलाह दी जाती है. अगर आप चाहें, तो मार्केट में उपलब्ध स्प्रे टाइप कोटिंग खरीदकर घर पर भी इस प्रक्रिया को आसानी से कर सकते हैं.
नियमित रूप से अंडरबॉडी की जांच करें
गाड़ी के नीचे के हिस्से की नियमित जांच करना बेहद जरूरी है. हर 3-4 महीने में एक बार वाहन को जैक की मदद से उठाकर या सर्विसिंग के दौरान अंडरबॉडी का निरीक्षण करें. अगर कहीं पेंट उखड़ा हुआ दिखे या जंग लगने के शुरुआती निशान नजर आएं, तो तुरंत उस हिस्से को साफ करके प्राइमर और पेंट लगाएं. छोटी सी लापरवाही बाद में बड़ी मरम्मत का कारण बन सकती है.
रस्ट प्रिवेंटिव स्प्रे का इस्तेमाल करें
बाजार में कई ऐसे स्प्रे उपलब्ध हैं, जो जंग को रोकने में मदद करते हैं. ये स्प्रे मेटल के ऊपर एक सुरक्षात्मक परत बनाते हैं, जो नमी और ऑक्सीजन के संपर्क में आने से रोकते हैं. इन्हें आसानी से घर पर लगाया जा सकता है. अगर आप समुद्री इलाके या अधिक नमी वाले स्थान पर रहते हैं, तो हर 6 महीने में इस स्प्रे का इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें: क्रैश टेस्ट में फुल मार्क्स! ये हैं भारत की 5 सबसे सुरक्षित कारें, जानें कौन-कौन है शामिल
स्टेनलेस स्टील या गैल्वेनाइज्ड मटीरियल का इस्तेमाल करें
अगर आपकी गाड़ी में कोई पुराना पार्ट जंग खा रहा है, तो उसे बदलते समय स्टेनलेस स्टील या गैल्वेनाइज्ड मटीरियल वाले पुर्जे लगवाएं. ये पार्ट्स सामान्य लोहे की तुलना में जल्दी जंग नहीं खाते.