2025 Renault Triber Review: बजट फ्रेंडली के साथ लुक में न्यू फीलिंग, जानें कैसी है नई ट्राइबर
Renault ने अपनी पॉपुलर Triber गाड़ी को 2025 में नया लुक और ढेर सारे फीचर्स के साथ पेश किया है. 2025 Triber का सामने वाला हिस्सा एकदम आकर्षक है. इसमें नई पियानो ब्लैक ग्रिल है. इसके बीच में Renault का नया लोगो चमकता है. हुड को थोड़ा ऊपर किया गया है, जिससे गाड़ी ज्यादा दमदार और MPV जैसी दिखती है.
Car Review: Renault ने हाल ही में अपनी पॉपुलर Triber MPV को 2025 में नया लुक और ढेर सारे फीचर्स के साथ पेश किया है. इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 6.29 लाख रुपए है. यह इसे भारतीय परिवारों के लिए एक शानदार और सस्ता ऑप्शन बनाती है. Auto 9 के मानव ने हाल ही में इस गाड़ी का रिव्यू किया, और हम इस आर्टिकल में आपको इसके बारे में विस्तार से बताएंगे.
सामने का हिस्सा
2025 Triber का सामने वाला हिस्सा एकदम आकर्षक है. इसमें नई पियानो ब्लैक ग्रिल है. इसके बीच में Renault का नया लोगो चमकता है. हुड को थोड़ा ऊपर किया गया है, जिससे गाड़ी ज्यादा दमदार और MPV जैसी दिखती है. LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) और LED हेडलैंप्स इसे मॉडर्न और स्पोर्टी लुक देते हैं. बंपर में सिल्वर लाइनिंग और फॉग लैंप्स हैं. यह इसे और प्रीमियम बनाते हैं. इतनी कम कीमत में ऐसी शानदार दिखने वाली 7-सीटर गाड़ी मिलना मुश्किल है!
साइड प्रोफाइल
गाड़ी का साइड लुक पहले जैसा है, लेकिन कुछ छोटे बदलाव इसे और बेहतर बनाते हैं. 15 इंच के व्हील्स हैं. यह प्लास्टिक के हैं लेकिन अलॉय जैसे दिखते हैं. Renault का बैज इन पर अच्छा लगता है. मैट ब्लैक व्हील आर्च, पियानो ब्लैक पिलर्स और ORVM (इंडिकेटर्स के साथ) गाड़ी को डुअल-टोन लुक देते हैं. रूफ रेल्स सामान रखने के लिए हैं, लेकिन सनरूफ न होना थोड़ा निराश करता है. फिर भी, गाड़ी बाहर से लंबी और स्पेसियस दिखती है.
पीछे का हिस्सा
पीछे की तरफ नया लोगो और बदला हुआ बैजिंग स्टाइल गाड़ी को क्लासी बनाता है. LED टेल लैंप्स और पियानो ब्लैक फिनिश इसे प्रीमियम लुक देते हैं. लेकिन पियानो ब्लैक हिस्सों को बार-बार साफ करना पड़ सकता है, क्योंकि उनमें धूल जमती है. बूट स्पेस तीसरी सीट के साथ बहुत कम है, लेकिन सीट्स हटाने या मोड़ने पर काफी जगह बन जाती है. रियर कैमरा है, लेकिन 360-डिग्री कैमरा नहीं.
कैसा है इंटीरियर
गाड़ी के अंदर का माहौल खुला और ताजा है. बड़ी खिड़कियां और स्मार्ट कलर स्कीम इसे तंग नहीं लगने देती. ड्राइवर सीट में अच्छा थाई सपोर्ट है और 5 फीट 9 इंच आराम से बैठ सकता है. सीट को मैनुअली ऊपर-नीचे और आगे-पीछे किया जा सकता है. डैशबोर्ड में हार्ड प्लास्टिक है, लेकिन फिनिश अच्छी है. वुडन टच और बड़ा ग्लवबॉक्स इसे अच्छा लुक देते हैं. स्टीयरिंग में म्यूजिक कंट्रोल्स हैं, लेकिन क्रूज कंट्रोल नहीं. डिजिटल MID स्क्रीन में स्पीड, फ्यूल और ट्रिप की जानकारी मिलती है. इंफोटेनमेंट स्क्रीन में वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay है. AC अच्छा है और दूसरी व तीसरी सीटों के लिए अलग वेंट्स हैं. वायरलेस चार्जिंग पैड, USB पोर्ट और कूल्ड स्टोरेज जैसी चीजें इसे प्रैक्टिकल बनाती हैं. लेकिन डोर लॉक का पुराना स्टाइल थोड़ा निराश करता है.
सही मायने में 7-सीटर
Triber की दूसरी रो में ढेर सारी जगह है. मेरे जैसे हाइट वाले इंसान के लिए भी लेगरूम और थाई सपोर्ट अच्छा है. सीट्स रिक्लाइन होती हैं, जिससे लंबी यात्रा आरामदायक हो. तीन लोग आसानी से बैठ सकते हैं. तीसरी रो छोटी दूरी के लिए ठीक है. बच्चे तो आसानी से बैठ जाएंगे. तीसरी रो में AC वेंट और 12V सॉकेट है. लेकिन तीसरी सीट के साथ बूट स्पेस खत्म हो जाता है.
इंजन है किफायती
2025 Triber में वही 1.0-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है. यह 71 bhp और 96 Nm टॉर्क देता है. ये मैनुअल या AMT गियरबॉक्स के साथ आता है. 0-100 किमी/घंटा पहुंचने में 15 सेकंड लगते हैं, लेकिन माइलेज शानदार है. सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड हैं. पार्किंग सेंसर, रियर डिफॉगर और ट्रैक्शन कंट्रोल भी हैं. 3 साल/1 लाख किमी की वारंटी और मेंटेनेंस पैकेज का ऑप्शन इसे और भरोसेमंद बनाता है.
कीमत
6.29 लाख से 9.17 लाख रुपए की कीमत में Triber जबरदस्त वैल्यू देती है. इतने में हैचबैक मिलती है, लेकिन Triber 7-सीटर है, जो परिवार के लिए परफेक्ट है. कुछ कमी जैसे सनरूफ या सॉफ्ट प्लास्टिक की हो सकती है, लेकिन कुल मिलाकर ये गाड़ी 10 में से 8 नंबर की हकदार है. 2025 Renault Triber एक स्टाइलिश, किफायती और प्रैक्टिकल 7-सीटर गाड़ी है. इसका नया लुक, खुला इंटीरियर और ढेर सारे फीचर्स इसे खास बनाते हैं.
ये भी पढ़े: इन 5 स्टॉक्स के PEG रेशियो दमदार, कीमत 200 से कम; 5 साल में दिया 3000% तक का रिटर्न