Jio Financial में अंबानी ग्रुप बढ़ाएगा हिस्सेदारी, प्रमोटर्स से मिलेगा 15,825 करोड़ का फंड; गुरुवार को शेयर में दिख सकती है हलचल
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में प्रमोटर्स 15,825 करोड़ रुपये का फंड इन्फ्यूज करेंगे, जिससे अंबानी ग्रुप की हिस्सेदारी 47.12 फीसदी से बढ़कर 54.19 फीसदी हो जाएगी. कंपनी ने सिक्का पोर्ट्स और जामनगर यूटिलिटीज को वारंट्स अलॉट किए हैं. JFSL ने Q1 में 325 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया और SBI से जियो पेमेंट्स बैंक की 14.96 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है.

Jio Financial Services: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के बोर्ड ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है. बोर्ड ने प्रमोटर ग्रुप के सदस्यों को कन्वर्टिबल वारंट्स के प्रिफरेंशियल इश्यू के जरिए 15,825 करोड़ रुपये के फंड इन्फ्यूजन को मंजूरी दे दी. कंपनी में अंबानी परिवार और विभिन्न ग्रुप होल्डिंग एंटिटीज सहित प्रमोटर्स की 47.12 फीसदी हिस्सेदारी है. प्रिफरेंशियल इश्यू के बाद प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी बढ़कर 54.19 फीसदी हो जाएगी.
बोर्ड ने बुधवार को हुई बैठक में 316.50 रुपये प्रति यूनिट की कीमत पर 50 करोड़ वारंट्स जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. प्रत्येक वारंट को 10 रुपये फेस वैल्यू और 306.50 रुपये प्रीमियम पर एक इक्विटी शेयर में बदला जा सकेगा. इस फैसले के बाद निवेशकों की नजर गुरुवार को इसके शेयर पर टिकी रहेगी, उम्मीद है कि इसके शेयर में गुरुवार को हलचल देखने को मिल सकती है.
इतनी हो जाएगी हिस्सेदारी
कंपनी ने बुधवार को कहा कि यह फंड प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर दो प्रमोटर एंटिटीज, सिक्का पोर्ट्स एंड टर्मिनल्स लिमिटेड और जामनगर यूटिलिटीज एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड को जारी किया जाएगा. इस इश्यू के बाद सिक्का पोर्ट्स की हिस्सेदारी 1.08 फीसदी से बढ़कर 4.65 फीसदी हो जाएगी, जबकि जामनगर यूटिलिटीज की हिस्सेदारी 2.02 फीसदी से बढ़कर 5.52 फीसदी हो जाएगी.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) ने जून 2025 को समाप्त तिमाही में 4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 325 करोड़ रुपये दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 313 करोड़ रुपये था. कंपनी का कुल रेवेन्यू 619 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 418 करोड़ रुपये था. इस दौरान इंट्रेस्ट इनकम 162 करोड़ रुपये से दोगुना बढ़कर 363 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, कुल खर्च भी पिछले साल की इसी तिमाही में 79 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 261 करोड़ रुपये हो गया.
जियो पेमेंट्स बैंक का अधिग्रहण
JFSL ने इस तिमाही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (JPBL) के 7.9 करोड़ इक्विटी शेयर्स (14.96 फीसदी हिस्सेदारी) 104.54 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. इसके साथ ही, 18 जून 2025 से JPBL कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गया है. कंपनी ने बताया कि इस डील में 410.59 करोड़ रुपये के गुडविल के मुकाबले 439.16 करोड़ रुपये का फेयर वैल्यू गेन हुआ है, जिसे एक्सेप्शनल आइटम के रूप में दिखाया गया है.
क्या करती है जियो फाइनेंशियल सर्विसेज
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) से अलग हुई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज इन्वेस्टमेंट और फाइनेंसिंग, इंश्योरेंस ब्रोकिंग, पेमेंट बैंक, पेमेंट एग्रीगेटर और पेमेंट गेटवे सर्विसेज का कारोबार करती है. इस फंड इन्फ्यूजन के बाद कंपनी के विस्तार और नए बिजनेस अवसरों की तलाश की योजनाओं को बल मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: NSDL IPO: पहले दिन ही टूट पड़े निवेशक, 1.78 गुना सब्सक्राइब, GMP गियर बदलकर फर्राटे को तैयार
गुरुवार को रहेगी शेयर पर नजर
इस फैसले के बाद गुरुवार को निवेशकों की नजर इसके शेयर पर रहने वाली है. बुधवार को इसका शेयर 0.25 फीसदी गिरकर 320.30 रुपये पर पहुंच गया है. हालांकि कंपनी ने पिछले एक सप्ताह में 2.70 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

ब्रोकरेज ने कहा RIL पर लगाएं दांव, गिरावट नहीं मुनाफा बनाने का मौका, चलने लगा तो बहुत दूर तक जाएगा भाव

तेजी से भाग रहा 3100 फीसदी का दमदार रिटर्न देने वाला स्टॉक, लग रहा अपर सर्किट; जानें- कितना है दाम

इस केमिकल में है अलादीन का चिराग, बिड़ला भी लगा रहे हैं पैसा, इन 3 स्टॉक पर रखें नजर
