NSDL IPO: पहले दिन ही टूट पड़े निवेशक, 1.78 गुना सब्सक्राइब, GMP गियर बदलकर फर्राटे को तैयार

देश के सबसे बड़े एक्सचेंज NSE की डिपोजिटरी कंपनी NSDL के IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. पहले ही दिन इस इश्यू को कुल 1.78 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. इसके साथ ही सब्सक्रिप्शन शुरू होने से पहले रिवर्स गियर में चल रहे GMP ने भी रुख बदल लिया है. अब यह भी फर्राटा भरने को तैयार दिख रहा है.

एनएसडीएल Image Credit: freepik

NSDL IPO DAY ONE SUBSCRIPTION AND GMP STATUS: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का IPO को पहले दिन ही ओवर सब्सक्राइब हो गया है. सभी कैटेगरी में मिलाकर इस इश्यू को पहले दिन कुल 1.78 गुना तक सब्सक्राइब किया गया है. इसके साथ ही पिछले कई दिनों से लगातार गिर रहे GMP ने भी गियर बदल लिया है.

किस कैटेगरी में कितना सब्सक्रिप्शन?

BSE पर उपलब्ध लेटेस्ट डाटा के मुताबिक NSDL IPO को सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन एम्प्लोयी कैटेगरी में मिला है. कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए कुल 85,000 शेयर रिजर्व किए हैं. जबिक इस कैटेगरी में 3.68 गुना ज्यादा 3,12,912 शेयरों के लिए बोलियां लगाई जा चुकी हैं. फिलहाल सिर्फ क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी बची है, जिसमें यह इश्यू पूरी तरह सब्सक्राइब नहीं हुआ है. QIB के लिए कुल 1,00,12,000 शेयर रिजर्व रखे गए हैं. इनमें से बुधवार को 83,97,540 शेयर के लिए बोली लगी. वहीं, रिटेल कैटेगरी में इश्यू 1.87 गुना भर गया है.

श्रेणीऑफर शेयरबोली शेयरसब्सक्रिप्शन (गुना)
क्यूआईबी1,00,12,00083,97,5400.84×
एनआईआई75,09,0012,12,61,0602.83×
रिटेल1,75,21,0013,26,85,3001.87×
एम्प्लोयी85,0003,12,9123.68×
कुल3,51,27,0026,26,56,8121.78×

GMP ने पकड़ी रफ्तार

NSDL IPO के तहत शेयर प्राइस को Unlisted Share Price की तुलना में कम रखा गया है. IPO में जहां शेयर 760 से 800 रुपये के प्राइस बैंड में ऑफर किए गए हैं. वहीं, अनलिस्टेड मार्केट में शेयर प्राइस 1025 रुपये के करीब है. इसकी वजह से IPO का प्राइस बैंड सामने आने के बाद GMP में लगातार गिरावट देखने को मिली. लेकिन, बुधवार को जीएमपी का रिवर्स से फॉरवर्ड गियर में आ गया है. Investorgain के डाटा के मुताबिक NSDL का GMP 135 रुपये है. इस तरह 800 रुपये के शेयर प्राइस और 135 रुपये के प्रीमियम के साथ 935 रुपये पर भी ग्रे मार्केट में शेयर की डिमांड है.

कितना करना होगा इन्वेस्ट?

रिटेल कैटेगरी में NSDL IPO को सब्सक्राइब करने के लिए कम से कम 13,680 रुपये का निवेश करना होगा, क्योंकि इस कैटेगरी में लॉट साइज 18 शेयर का रखा गया है.

लिस्टिंग और अलॉटमेंट कब?

NSDL IPO के तय शेड्यूल के हिसाब से 30 से 1 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के बाद अगले सप्ताह सोमवार 4 अगस्त को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा. वहीं, लिस्टिंग बुधवार 6 अगस्त को होनी है.

यह भी पढ़ें: डाटा सेंटर से वर्ल्ड क्लास ब्रिज तक बनाने में माहिर कंपनी ला रही IPO, टाटा और अडानी भी हैं क्लाइंट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.