ब्लूस्मार्ट वाले अनमोल-पुनीत की मुश्किलें बढ़ीं, दिवालिया होने जा रही है कंपनी; 262 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप
ब्लूस्मार्ट अब दिवालिया होने की प्रक्रिया में एंटर कर चुकी है. नेशनल लॉ ट्रिब्यूनल ने 28 जुलाई को ब्लूस्मार्ट के खिलाफ दिवालियापन की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया. यह फैसला कैटालिस्ट ट्रस्टीशिप नामक कंपनी के 13 मई को दायर याचिका के बाद लिया गया.
Blue Smart: ब्लूस्मार्ट की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. कंपनी अब दिवालिया होने की प्रक्रिया में एंटर कर चुकी है. नेशनल लॉ ट्रिब्यूनल ने 28 जुलाई को ब्लूस्मार्ट के खिलाफ दिवालियापन की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया. यह फैसला कैटालिस्ट ट्रस्टीशिप नामक कंपनी के 13 मई को दायर याचिका के बाद लिया गया. इस कंपनी का दावा है कि ब्लूस्मार्ट ने 1.28 करोड़ रुपये (लगभग 1,47,500 डॉलर) के कई भुगतान नहीं किए. ब्लूस्मार्ट ने कहा कि यह याचिका जल्दबाजी में दायर की गई, लेकिन ट्रिब्यूनल ने पाया कि कंपनी का कर्ज 1 करोड़ रुपये से ज्यादा है, जो दिवालियापन प्रक्रिया शुरू करने की न्यूनतम सीमा है.
गड़बड़ी का हुआ था खुलासा
हाल ही में कंपनी में गड़बड़ी का खुलासा हुआ था. इसके कारण यह कदम उठाया गया. एक जांच में पता चला कि कंपनी के सह-संस्थापक अनमोल ने गलत तरीके से पैसों का इस्तेमाल किया. ये पैसे गाड़ियां खरीदने के लिए थे, लेकिन इन्हें दूसरी चीजों, जैसे 5 मिलियन डॉलर का लग्जरी अपार्टमेंट और 30,379 डॉलर का गोल्फ सेट खरीदने में खर्च किया गया. इसके चलते भारत के मार्केट रेगुलेटर ने अप्रैल में अनमोल को सिक्योरिटीज मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया. इसके बाद ब्लूस्मार्ट ने अपनी सेवाएं बंद कर दीं थी.
28 जुलाई से शुरू हो चुकी है प्रक्रिया
ट्रिब्यूनल ने NPV इनसॉल्वेंसी प्रोफेशनल्स को अंतरिम रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल नियुक्त किया. यह फर्म अब कंपनी के कर्ज, संपत्तियों का मूल्यांकन और पुनर्गठन या लिक्विडेशन की प्रक्रिया को देखेगी. यह प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू हो चुकी है.
ऑल-इलेक्ट्रिक शेयर्ड मोबिलिटी प्लेटफॉर्म
ब्लूस्मार्ट एक भारतीय राइड-शेयरिंग कंपनी थी जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग करती थी. यह भारत की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक शेयर्ड मोबिलिटी प्लेटफॉर्म थी. कंपनी ने उबर और ओला जैसी पारंपरिक राइड-शेयरिंग सेवाओं के विकल्प के रूप में खुद को स्थापित किया, लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्यान केंद्रित किया.
ये भी पढ़े: यूट्यूब पर रिलीज होगी ‘सितारे जमीन पर’, देना होगा केवल 99 रुपये, आमिर खान ने निकाला OTT का तोड़