अमेरिकी टैरिफ पर पीयूष गोयल का जवाब, भारत राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए उठाएगा सभी जरूरी कदम; उद्योगों और किसानों के हितों से नहीं होगा समझौता
अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में जवाब देते हुए कहा कि भारत अपने राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा. उन्होंने बताया कि अमेरिका के साथ कई दौर की वार्ताएं हुई हैं. सरकार किसानों, MSME और उद्योगों के हितों से कोई समझौता नहीं करेगी.

Piyush Goyal US response: केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को लोकसभा में अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर लगाए गए आयात शुल्क (टैरिफ) के मुद्दे पर सरकार का रुख स्पष्ट किया. उन्होंने कहा कि भारत सरकार इन टैरिफ के प्रभावों का आकलन कर रही है और राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत से इम्पोर्टेड वस्तुओं पर 25 फीसदी अतिरिक्त आयात शुल्क और जुर्माना लगाने की घोषणा की है.
इसके पीछे अमेरिका का तर्क है कि भारत ने व्यापार संतुलन बनाए रखने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए हैं. साथ ही, ट्रंप ने भारत-रूस व्यापारिक संबंधों को भी इस निर्णय का एक कारण बताया.
गोयल ने लोकसभा में दिया जवाब
पीयूष गोयल ने लोकसभा में अपने जवाब में कहा कि भारत सरकार ने इस मामले पर अमेरिका के साथ कई दौर की वार्ता की है. उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच दिल्ली और वाशिंगटन में चार आमने-सामने की बैठकें हुईं और कई बार डिजिटल माध्यम से भी चर्चा हुई. गोयल ने कहा कि हम हालिया घटनाक्रम के प्रभावों का आकलन कर रहे हैं.
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय सभी हितधारकों से संवाद कर उनके विचार जान रहा है. सरकार हमारे किसानों, श्रमिकों, उद्यमियों, निर्यातकों, MSME और उद्योग जगत के सभी हितधारकों की रक्षा और संवर्धन को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है. हम अपने राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे.
भारत की आर्थिक प्रगति पर जोर
गोयल ने लोकसभा में भारत की आर्थिक प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछले एक दशक में भारत दुनिया की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गया है. उन्होंने कहा कि एक दशक से भी कम समय में पांच कमजोर अर्थव्यवस्थाओं से निकलकर भारत प्रमुख अर्थव्यवस्था बन गया है. यह अपेक्षित है कि भारत कुछ ही वर्षों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.
अन्य देशों के साथ व्यापार समझौतों पर प्रगति
वाणिज्य मंत्री ने यह भी बताया कि भारत ने हाल ही में UAE, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के साथ व्यापार समझौते किए हैं और अन्य देशों के साथ भी इसी तरह के समझौतों पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि भारत की विदेश व्यापार नीति निर्यात को बढ़ावा देने और घरेलू उद्योगों को सशक्त बनाने पर केंद्रित है.
यह भी पढ़ें: Adani Enterprises का Q1 प्रॉफिट 50 फीसदी गिरा, रेवेन्यू में 14% की कमी; विंड टरबाइन में मिला पहला एक्सटर्नल ऑर्डर
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की भारत पर टिप्पणी
इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘Truth Social’ पर एक पोस्ट में भारत पर निशाना साधते हुए कहा था कि मुझे परवाह नहीं कि भारत रूस के साथ क्या करता है. वे अपनी डेड इकोनॉमिक्स को एक साथ डूबो सकते हैं. उनके टैरिफ बहुत अधिक हैं, दुनिया में सबसे ज्यादा में से एक.
अमेरिका ने भारत पर व्यापार घाटे और अधिक आयात शुल्क की आलोचना की है. वहीं, भारत ने हमेशा अपने घरेलू उद्योगों और किसानों के हितों को प्राथमिकता दी है. इसके अलावा, भारत का रूस के साथ ऊर्जा और रक्षा व्यापार भी अमेरिका को रास नहीं आ रहा है.
Latest Stories

सस्ता तेल, बड़ा खेल! रूस से क्यों नहीं हट रहा भारत, लगातार बढ़ रही डील; ट्रंप की चेतावनी भी बेअसर?

Intel हो या Microsoft…दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियों ने जुलाई में निकाले 24,545 एम्प्लॉई; AI को बताया कारण

जुलाई में मैन्युफैक्चरिंग PMI ने मारी छलांग, 16 महीने के हाई पर पहुंचा, फैक्ट्रियों ने पकड़ी रफ्तार
