बारिश-धूप भी नहीं छीन पाएंगे आपकी कार की चमक, बस फॉलो करें ये मंत्र; शोरूम जैसी शाइनिंग रहेगी बरकरार

बारिश, धूल और धूप के मौसम में भी अपनी कार को शोरूम जैसी चमकदार बनाए रखना अब मुश्किल नहीं है. वैक्स कोटिंग, कार कवर, साप्ताहिक वॉश और इंटीरियर में सफाई जैसे आसान टिप्स अपनाकर आप अपनी गाड़ी की चमक और सुंदरता को बरकरार रख सकते हैं.

कार की चमक बनाए रखने के उपाय Image Credit: AI/canva

Car care tips: क्या आप चाहते हैं कि आपकी कार हमेशा शोरूम जैसी चमकदार दिखे? अगर हां, तो कुछ छोटी-छोटी आदतें अपनाकर आप अपनी गाड़ी को नई जैसी बनाए रख सकते हैं. बारिश, धूल और मिट्टी के बावजूद भी आपकी कार की खूबसूरती बरकरार रह सकती है. तो चलिए जानते हैं कुछ आसान और कारगर टिप्स, जो आपकी कार को लंबे समय तक चमकदार बनाए रखेंगे.

बारिश से पहले वैक्स कोटिंग जरूर करवाएं

कार की पेंट को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए वैक्स कोटिंग सबसे अच्छा उपाय है. यह न सिर्फ कार की चमक बढ़ाती है, बल्कि पानी और धूप के नुकसान से भी बचाती है. बारिश के मौसम में वैक्स कोटिंग करवाने से गाड़ी पर पानी के दाग नहीं पड़ते और धूल भी कम चिपकती है. हर 3-4 महीने में एक बार वैक्स कोटिंग जरूर करवाएं.

कवर का इस्तेमाल करें

अगर आपकी कार खुले में पार्क होती है, तो कार कवर का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है. रात में या बारिश से पहले कार को कवर से ढक दें. इससे न केवल धूल-मिट्टी से बचाव होगा, बल्कि पक्षियों की बीट और पेड़ों के रेजिन से भी कार सुरक्षित रहेगी. ध्यान रखें कि कवर साफ और सूखा हो, नहीं तो नमी के कारण पेंट खराब हो सकता है.

हफ्ते में एक बार हल्की वॉश और ड्राई जरूर करें

कार को साफ रखने के लिए हफ्ते में कम से कम एक बार हल्के डिटर्जेंट और माइक्रोफाइबर कपड़े से धोएं. ज्यादा प्रेशर वाला पानी या खुरदुरे कपड़े का इस्तेमाल न करें, इससे पेंट को नुकसान पहुंच सकता है. वॉश के बाद कार को अच्छी तरह सुखा लें ताकि पानी के दाग न बनें.

यह भी पढ़ें: बाइक लेने का है प्लान, Honda ने लॉन्च की 2 बजट फ्रेंडली बाइक, कीमत 74,959 से शुरू

इंटीरियर को सूखा रखें

कार की बाहरी सफाई के साथ-साथ इंटीरियर का भी ख्याल रखना जरूरी है. डैशबोर्ड पर सिलिकॉन-बेस्ड प्रोटेक्टेंट लगाएं, जिससे प्लास्टिक चमकदार बना रहे और क्रैक न हो. गद्दों और सीटों को नियमित रूप से वैक्यूम करें. एयर फ्रेशनर या प्राकृतिक खुशबू का इस्तेमाल करें, ताकि कार के अंदर का वातावरण ताजा बना रहे.