कार में क्यों जरूरी है डंडा? इमरजेंसी में कर सकता है कई काम; जानें इसके जबरदस्त फायदे

कार में स्पेयर टायर, जैक और फर्स्ट-एड किट तो हर कोई रखता है, लेकिन लकड़ी का डंडा कई बार जीवनरक्षक साबित हो सकता है. यह बोनट को सहारा देने, ढलान पर कार को फिसलने से रोकने, कीचड़ या रेत से बाहर निकालने और दुर्घटना में स्प्लिंट की तरह काम करने में बेहद उपयोगी है. यह साधारण सा टूल कई इमरजेंसी में कार और जान बचाने का काम कर सकता है.

कार इमरजेंसी टूल्स Image Credit: AI/canva

Wooden Stick in Car: कार से सफर के दौरान लोग कई जरूरी चीजें अपने साथ रखते हैं. ऐसे में आज हम आपके साथ एक ऐसी चीज के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो भले ही देखने में साधारण लगे, लेकिन आपातकालीन स्थितियों में आपकी कार और आपकी जान बचाने का काम कर सकती है. हम बात कर रहे हैं एक मजबूत लकड़ी के डंडे या पट्टी की. अक्सर लोग कार में स्पेयर टायर, जैक और फर्स्ट-एड किट तो रखते हैं, लेकिन एक ठोस लकड़ी का डंडा अनदेखा कर देते हैं, जो कई बार बड़ी गलती साबित हो सकती है. लकड़ी का डंडा रखने का मकसद किसी से झगड़ा करना नहीं, बल्कि कई प्रैक्टिकल और सुरक्षा संबंधी समस्याओं का आसान समाधान ढूंढना है. यह एक मल्टी-पर्पज टूल की तरह काम करता है. तो चलिए जानते हैं कि यह क्यों जरूरी है और इसके क्या-क्या फायदे हैं.

बोनट का सहारा

मान लीजिए, सुनसान सड़क पर आपकी कार का इंजन ओवरहीट हो रहा है या कोई आवाज आ रही है. आप इंजन चेक करना चाहते हैं, लेकिन अचानक बोनट को सहारा देने वाली हिंग टूट जाती है. ऐसे में, अगर आपके पास लकड़ी का डंडा है, तो आप उसे बोनट के नीचे सही जगह पर टिकाकर एक सुरक्षित और स्थिर सहारा बना सकते हैं. इससे बोनट अचानक से गिरकर चोट नहीं पहुंचाएगा और आप शांति से इंजन की जांच कर पाएंगे.

ढलान पर कार को फिसलने से रोकने वाला चॉक

पहाड़ी इलाकों में या किसी ढलान पर कार पार्क करने पर अचानक फिसलने का डर रहता है. अगर हैंडब्रेक पूरी तरह से कारगर न हो या फिर आपको ज्यादा देर तक वहीं रुकना हो, तो लकड़ी के डंडे या उसके मोटे टुकड़े को टायर के आगे-पीछे रखकर एक प्रभावी व्हील चॉक (Wheel Chock) का काम लिया जा सकता है. यह टायर को फिसलने से रोकेगा और कार को स्थिर रखेगा.

फंसी हुई कार के लिए ट्रैक्शन सहायता

अगर आपकी कार कीचड़, रेत या बर्फ में फंस जाए और टायर घूम-घूमकर खुदाई करने लगें, तो लकड़ी की पट्टी काम आती है. ड्राइविंग वाले टायर के ठीक आगे (जिधर कार जाना चाहती है) इस पट्टी को रख दें. जैसे ही आप कार आगे बढ़ाएंगे, टायर को लकड़ी की सख्त सतह से पकड़ मिलेगी और कार बाहर निकल सकती है.

आपातकालीन फर्स्ट-एड स्प्लिंट

दुर्घटना की स्थिति में, अगर किसी की बांह या टांग में फ्रैक्चर हो जाए और तुरंत पेशेवर मदद न मिल पाए, तो लकड़ी की पट्टी एक बेहतरीन अस्थायी स्प्लिंट (पट्टी) का काम कर सकती है. इसे चोटग्रस्त अंग के साथ कपड़े या बैंडेज की मदद से बांधकर हड्डी को हिलने-डुलने से रोका जा सकता है. इससे आगे की चोट और दर्द कम करने में मदद मिलती है.

यह भी पढ़ें: मुहूर्त महोत्सव में OLA स्कूटर खरीदने के लिए टूट पड़े ग्राहक, डिस्काउंटेड प्राइस पर 5 मिनट में बिक गईं सारी यूनिट्स