धनतेरस पर ऑटो सेक्टर में दिखा जबरदस्त उछाल, मारुति ने तोड़े सभी रिकॉर्ड; हुंडई की बिक्री में 20% की बढ़ोतरी
धनतेरस 2025 पर भारतीय ऑटो सेक्टर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. Maruti Suzuki ने एक ही दिन में 50,000 यूनिट बिक्री का रिकॉर्ड बनाया, जबकि Hyundai Motor India की बिक्री में लगभग 20 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. GST 2.0 सुधारों और त्योहारी सीजन में बढ़ी डिमांड ने मार्केट में नई रौनक ला दी है.
Dhanteras Auto Sale: इस साल का धनतेरस भारतीय ऑटो इंडस्ट्री, विशेष रूप से पैसेंजर व्हीकल (PV) कंपनियों के लिए नया उत्साह लेकर आया है. मारुति सुजुकी इंडिया ने इस शुभ अवसर पर पहली बार 50,000 यूनिट की बिक्री का जादुई आंकड़ा पार करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं. बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरी प्रमुख कार निर्माता हुंडई मोटर इंडिया ने भी पिछले साल की तुलना में लगभग 20 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. यह जबरदस्त उछाल हाल ही में लागू हुए GST 2.0 सुधारों और त्योहारी मौसम में उपभोक्ताओं के बढ़ते रुझान को दिखाता है.
मारुति सुजुकी का ऐतिहासिक रिकॉर्ड
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, मारुति सुजुकी इंडिया ने शनिवार, धनतेरस के पहले दिन शाम 6 बजे तक 38,500 गाड़ियों की डिलीवरी कर दी थी, और उम्मीद थी कि दिन के अंत तक यह आंकड़ा लगभग 41,000 तक पहुंच जाएगा. यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि पिछले साल कंपनी ने धनतेरस के दो दिनों में कुल 42,000 डिलीवरी का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया था. कंपनी को इस साल केवल एक ही दिन में उस रिकॉर्ड को तोड़ने की उम्मीद है.
हुंडई में भी दिखा जबरदस्त उत्साह
मारुति सुजुकी की तरह हुंडई मोटर इंडिया (HMIL) ने भी इस धनतेरस पर जबरदस्त उत्साह दिखाया है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने पिछले साल की तुलना में लगभग 20 फीसदी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है. ग्राहकों की अच्छी मांग देखने को मिल रही है और लगभग 14,000 यूनिट की डिलीवरी होने की संभावना है, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 20 फीसदी ज्यादा है.
बाजार में दिखी रौनक
इस धनतेरस पर ऑटो डीलरशिप्स पर एक अलग ही रौनक देखने को मिली. मांग इतनी अधिक थी कि कई डीलरों ने ग्राहकों की सुविधा के लिए तीन-चार पंडितों को तैनात किया था, ताकि ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार शुभ मुहूर्त में अपनी नई कार की चाबी ले सकें. यह नजारा स्पष्ट संकेत देता है कि भारतीय उपभोक्ता त्योहारों के मौके पर निवेश और नई खरीदारी को लेकर उत्साहित हैं.