बजट रखें तैयार, 10 किफायती मिडसाइज SUV जल्द देने वाली हैं दस्तक; लिस्ट में Mahindra, Maruti, Tata की गाड़ियां शामिल
ऑटो कंपनियां लगातार ग्राहकों के लिए नई-नई गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं. भारतीय ग्राहक ऐसी कारें चाहते हैं जो सस्ती हों, लेकिन साथ ही अच्छे फीचर्स भी दें. ऐसे में हम आपके लिए 15 ऐसी मिड-साइज SUVs की लिस्ट दे रहे हैं जो जल्द ही बाजार में आएंगी.
Upcoming Car: भारत में कारों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. ऑटो कंपनियां लगातार ग्राहकों के लिए नई-नई गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं. भारतीय ग्राहक ऐसी कारें चाहते हैं जो सस्ती हों, लेकिन साथ ही अच्छे फीचर्स भी दें. ऐसे में हम आपके लिए 15 ऐसी मिड-साइज SUVs की लिस्ट दे रहे हैं जो जल्द ही बाजार में आएंगी. ये गाड़ियां इलेक्ट्रिक, पेट्रोल और हाइब्रिड ऑप्शन्स में होंगी. आइए, इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
महिंद्रा XEV 7E (Mahindra XEV 7E)
ये महिंद्रा XUV700 का इलेक्ट्रिक वर्जन है. इसकी तस्वीरें और डिजिटल डिजाइन ऑनलाइन देखे जा चुके हैं. ये गाड़ी महिंद्रा की इलेक्ट्रिक गाड़ियों वाले प्लेटफॉर्म पर बनेगी. इसका सामने का हिस्सा XEV 9E जैसा होगा और पीछे का डिजाइन XUV700 जैसा. अंदर का डिजाइन भी थोड़ा अलग होगा. इसमें BE6 और XEV 9E जैसे बैटरी पैक होंगे.
मारुति सुजुकी eVitara (Maruti Suzuki eVitara)
मारुति की पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी eVitara दिसंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च होगी. ये इलेक्ट्रिक वाहन के लिए खास प्लेटफॉर्म पर बनी है. इसमें ADAS जैसे प्रीमियम फीचर्स होंगे. ये गाड़ी 49 kWh और 61 kWh बैटरी पैक के साथ आएगी, लेकिन इसमें डुअल-मोटर या AWD का ऑप्शन शायद न हो.
टाटा सिएरा EV और टाटा सिएरा (पेट्रोल-डीजल) (Tata Sierra EV and Tata Sierra (Petrol-Diesel))
टाटा अपनी पुरानी फेमस सिएरा को इलेक्ट्रिक और पेट्रोल-डीजल वर्जन में लॉन्च करेगी. इसका डिजाइन पुरानी सिएरा से प्रेरित है, लेकिन ये इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर बनेगी. सिएरा का पेट्रोल-डीजल वर्जन भी आएगा. इसका डिजाइन बॉक्सी होगा, जिसमें स्लिम हेडलैंप्स और LED टेल लैंप्स होंगे. इसमें 2.0-लीटर डीजल और नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा.
महिंद्रा XUV700 (फेसलिफ्ट) (Mahindra XUV700 (facelift))
XUV700 को जल्द अपडेट मिलेगा. इसमें बाहर छोटे-मोटे बदलाव और नए फीचर्स होंगे. ये डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में आएगी.
टाटा हैरियर पेट्रोल और सफारी पेट्रोल (Tata Harrier Petrol and Safari Petrol)
हैरियर में नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन आएगा, जो 170 PS और 280 Nm का पावर देगा. ये मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ मिलेगा. सफारी में भी वही 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और गियरबॉक्स मिलेगा जो हैरियर में होगा. ये सात सीटों वाली SUV है.
रेनॉल्ट डस्टर (Renault Duster)
डस्टर की वापसी होगी. इसमें प्रीमियम फीचर्स और पेट्रोल इंजन होगा. इसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड का ऑप्शन भी हो सकता है. इसे साल 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा.
निसान टेक्शन (Nissan Tekton)
निसान की टेक्शन SUV डस्टर के प्लेटफॉर्म पर बनेगी, लेकिन इसका डिजाइन निसान पेट्रोल से प्रेरित होगा. दोनों गाड़ियां एक ही इंजन और गियरबॉक्स शेयर करेंगी. इसे साल 2026 के मध्य में लॉन्च किया जाएगा.
किया सेल्टोस (नेक्स्ट जेनरेशन) (Kia Seltos (Next Generation))
नई सेल्टोस का डिजाइन किआ की बड़ी गाड़ी टेलुराइड से प्रेरित होगा. इसमें मौजूदा इंजन और गियरबॉक्स के साथ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल का ऑप्शन भी साल 2027 में आएगा.
टोयोटा अर्बन क्रूजर EV (Toyota Urban Cruiser EV)
मारुति की eVitara के बाद टोयोटा इसका वर्जन अर्बन क्रूजर EV के रूप में लॉन्च करेगी. इसका डिजाइन अलग होगा, लेकिन मैकेनिकली दोनों एक जैसी होंगी. ये 15 SUVs भारतीय ग्राहकों को किफायती कीमतों में शानदार फीचर्स और अलग-अलग पावरट्रेन ऑप्शन्स देंगी. चाहे आप इलेक्ट्रिक, पेट्रोल, डीजल या हाइब्रिड गाड़ी चाहें, इनमें से कोई न कोई आपके लिए परफेक्ट होगी.
ये भी पढ़े: बैंक लॉकर यूजर्स के लिए बड़ी खबर, PNB ने बदले लॉकर चार्ज; जानें अब कितनी देनी होगी फीस?