इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल्स में आई 17 फीसदी की भारी गिरावट, ओला सहित कई कंपनियों को लगा झटका
इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) में दो पहिया गाड़ियों की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई. जुलाई की तुलना में अगस्त की सेल्स में 17 फीसदी की गिरावट देखी गई है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स के डाटा के अनुसार जुलाई में 1,07,000 टू व्हीलर्स ईवी की बिक्री हुई थी जो अगस्त में घटकर 88,472 हो गए.
इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) में दो पहिया गाड़ियों की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई. जुलाई की तुलना में अगस्त की सेल्स में 17 फीसदी की गिरावट देखी गई है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स के डाटा के अनुसार जुलाई में 1,07,000 टू व्हीलर्स ईवी की बिक्री हुई थी जो अगस्त में घटकर 88,472 हो गए. ईवी बनाने वाली कंपनियों को यह आंकड़े परेशान कर सकते हैं. ईवी टू व्हीलर सेक्टर में सबसे ज्यादा नुकसान ओला इलेक्ट्रिक को हुआ है. 34 फीसदी की सेल्स में आई भारी कमी के साथ कंपनी ने जुलाई में जहां 41,624 स्कूटर की बिक्री की थी वो अगस्त में गिरकर 27,517 यूनिट हो गए.
बता दें कि सेल्स और मार्केट शेयर को देखते हुए ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस मोटर कंपनी, बजाज ऑटो और अथर एनर्जी इस सेक्टर की कुछ प्रमुख कंपनियां. इन सभी कंपनियों ने ईवी टू व्हीलर गाड़ियों के सेल्स में गिरावट दर्ज की है. टीवीएस मोटर कंपनी ने भी 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की है. कंपनी ने जुलाई में 19,486 यूनिट्स की बिक्री की थी जो कि अगस्त में कम होकर 17,543 हो गए. वहीं बजाज ऑटो के सेल्स में भी 5 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि इंडस्ट्री के सूत्रों का कहना है कि यह कंपनियां अपने सितंबर के उत्पादन में बढ़ोतरी कर रहे हैं. electric wheeler sales drop by 17 pc ola bajaj tvs
बता दें कि ओला ने हाल में अपनी आईपीओ लॉन्च की थी. अप्रैल 2024 में ओला ने 34,000 से ज्यादा स्कूटर बेचकर बाजार में 52 फीसदी की ऑल टाइम हाई हिस्सेदारी हासिल की थी. लेकिन अगस्त तक इसकी मार्केट शेयर घटकर 32 फीसदी रह गई जिसमें टीवीएस और बजाज के पास 19 फीसदी की हिस्सेदारी थी. वहीं, टीवीएस, बजाज, एथर और हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री और उत्पादन बढ़ाने की तैयारी को देखते हुए ओला इलेक्ट्रिक ने गणेश चतुर्थी के लिए एक विशेष ऑफर लॉन्च किया है. ऑफर में ओला एस1 स्कूटर पर 5,000 रुपये की छूट और 23,000 रुपये तक के अतिरिक्त लाभ दे रही है.