बारिश में कार की सुरक्षा के लिए अपनाएं ये 5 जरूरी टिप्स, मानसून में भी चमकती रहेगी आपकी गाड़ी
मानसून के दौरान कार को बारिश, कीचड़ और नमी से होने वाले नुकसान से बचाना बेहद जरूरी होता है. अच्छी क्वालिटी के वॉटरप्रूफ कवर, नियमित सफाई, विंडशील्ड और वाइपर की जांच, टायरों की स्थिति पर ध्यान और इंजन व इलेक्ट्रिक सिस्टम की समय पर देखभाल से आपकी कार न केवल सुरक्षित रहेगी बल्कि लंबे समय तक चमकदार और बेहतर स्थिति में बनी रहेगी.

Car Care Tips in Monsoon: मानसून का मौसम आते ही बारिश से गाड़ियों को नुकसान होने का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है. पानी, कीचड़ और नमी आपकी कार की चमक और मशीनरी को खराब कर सकते हैं. लेकिन कुछ आसान उपाय अपनाकर आप अपनी कार को बारिश से सुरक्षित रख सकते हैं. इसके लिए हमने आपके लिए पांच जरूरी सुझाव साझा किए हैं जो आपकी गाड़ी को बारिश के मौसम में सुरक्षित और चमकदार बनाए रखेंगे.
कार को वाटरप्रूफ कवर से ढकें
बारिश के दौरान कार को सुरक्षित रखने का सबसे आसान तरीका है उसे अच्छी क्वालिटी के वॉटरप्रूफ कवर से ढकना. कवर तो सब लगाते हैं, लेकिन सभी के कार कवर अच्छी नहीं होते लक्ष्मण. अच्छी क्वालिटी वाले कवर बारिश के पानी को कार की सतह तक पहुंचने से रोकेगा और जंग लगने से बचाएगा. ध्यान दें कि कवर सही फिटिंग वाला हो ताकि हवा या पानी अंदर न जाए.
नियमित रूप से कार की सफाई करें
बारिश का पानी और कीचड़ कार की बॉडी पर गंदगी जमा कर सकते हैं जो पेंट को नुकसान पहुंचाता है. हर बारिश के बाद कार को साफ पानी से धोएं और सूखे कपड़े से पोंछें. इससे कार का पेंट और मेटल सुरक्षित रहेगा. साथ ही आपकी पसंद की हुई कार कलर लंबे समय तक सुरक्षित भी रहेगी.
विंडशील्ड और वाइपर की जांच करें
बारिश में अच्छे विजन के लिए विंडशील्ड और वाइपर का सही होना बेहद जरूरी है. वाइपर ब्लेड को नियमित रूप से चेक करें और अगर वे खराब हों तो बदल दें. विंडशील्ड पर वाटर-रिपेलेंट कोटिंग लगाएं. इसकी मदद से विंडशील्ड से पानी आसानी से हट जाएगा.
टायरों की स्थिति जांचें
गीली सड़कों पर टायरों का ग्रिप बहुत महत्वपूर्ण होता है. सुनिश्चित करें कि टायरों का ट्रेड पैटर्न अच्छा हो और हवा का दबाव सही हो. खराब टायर बारिश में फिसलन का कारण बन सकते हैं जिससे चालक चोटिल हो सकता है. इसलिए टायर की हवा के साथ-साथ उसके ग्रिप की भी जांच नियमित रूप से करती रहनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- गाड़ी का चालान क्लियर करने का मौका, 10 मई को दिल्ली में लोक अदालत
इंजन और इलेक्ट्रिक सिस्टम की देखभाल
बारिश का पानी इंजन और इलेक्ट्रिक पार्ट्स को नुकसान पहुंचा सकता है. कार को गहरे पानी से बचाएं और नियमित सर्विसिंग करवाएं. इलेक्ट्रिक कनेक्शनों को नमी से बचाने के लिए डाई-इलेक्ट्रिक ग्रीस का इस्तेमाल करें. इन छोटे-छोटे उपायों से आपकी कार बारिश के मौसम में सुरक्षित और अच्छी स्थिति में रहेगी. समय पर देखभाल न केवल कार की उम्र बढ़ाएगी, बल्कि आपको सुरक्षित ड्राइविंग का अनुभव भी देगी.
ये भी पढ़ें- जिस कार से हुआ पवनदीप का एक्सीडेंट, वह बेहद हाई टेक और सेफ्टी वाली, जानें कहां हो गई चूक
Latest Stories

जिस कार से हुआ पवनदीप का एक्सीडेंट, वह बेहद हाई टेक और सेफ्टी वाली, जानें कहां हो गई चूक

गाड़ी का चालान क्लियर करने का मौका, 10 मई को दिल्ली में लोक अदालत

बुगाटी हो या ऑडी…सबके छूटेंगे पसीने, मर्सिडीज ने पेश की 2000 HP की पावरफुल कार
