जिस कार से हुआ पवनदीप का एक्सीडेंट, वह बेहद हाई टेक और सेफ्टी वाली, जानें कहां हो गई चूक

इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा उत्तर प्रदेश के अमरोहा में NH-9 पर हुआ जब उनकी MG Hector खड़ी आयशर कैंटर से टकरा गई. हाई टेक सेफ्टी फीचर्स से लैस इस SUV के बावजूद हादसा कई सवाल खड़ा कर रहा है, आइए समझते हैं कहां हुई चूक.

किस कार से हुआ पवनदीप का एक्सीडेंट? Image Credit: @Tv9

Pawandeep Rajan Car Accident: इंडियन आइडल 12 के विजेता Pawandeep Rajan कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पवनदीप के साथ यह हादसा उत्तर प्रदेश के अमरोहा में NH9 पर हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन बाद में चोटों की गंभीरता को देखते हुए उन्हें नोएडा के अस्पताल में रेफर कर दिया गया. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक जिस गाड़ी में पवनदीप सवार थे वह MG Hector में थी. वह किसी कार्यक्रम के लिए उत्तराखंड के चंपावत से दिल्ली जा रहे थे. उसी दौरान पवनदीप की एमजी हेक्टर ने खड़ी आयशर कैंटर में पीछे से टक्कर मार दी थी.

पवनदीप के साथ 2 और लोग हुए घायल

इस हादसे में पवनदीप के साथ दो और लोग थे जिन्हें चोट आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, सफर के दौरान उनके ड्राइवर को नींद की झपकी आई जिसके बाद वह दुर्घटना के शिकार हो गए. ऐसे में समझना होगा कि सेफ्टी फीचर्स को इतना तवज्जो देने के बाद भी इस तरह की घटनाओं में लोग गंभीर रूप से चोटिल कैसे हो रहे हैं. जिस कार से पवनदीप सफर कर रहे हैं वह सेफ्टी के साथ काफी हाई टेक फीचर्स के साथ आती है. हालांकि पवनदीप की कार की जानकारी मनी9लाइव स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है. आइए समझते हैं इतने हाई टेक फीचर वाली कार में आखिर चूक कहां हुई और उस गाड़ी की कीमत कितनी है.

कितनी है MG Hector की कीमत और क्या है फीचर्स?

MG Hector को भारत में जून 2019 में लॉन्च किया था और यह मिड-साइज SUV सेगमेंट में तेजी से लोकप्रिय हो गई है. इसकी टक्कर टाटा की हैरियर, किया सेल्टोस, हुंडई क्रेटा जैसी तमाम दिग्गजी कंपनियों की गाड़ियां हैं. हेक्टर की कीमत दिल्ली में 15 लाख रुपये से 22 लाख रुपये तक के बीच है, यह पूरी तरह से वैरिएंट और फीचर्स पर निर्भर करता है. इसके अलावा कार तमाम सेफ्टी फीचर्स से भी लैस है. कार में 360 डिग्री एराउंड व्यू एचडी कैमरा है जो आसान पार्किंग में मदद करती है. इसके अलावा हेक्टर में ट्रैक्शन कंट्रोल भी है, इसकी मदद से फिसलन वाली जगहों पर पहिया आसानी से घूमता है. 

सेफ्टी फीचर्स टॉप फिर कहां हुई चूक?

सबसे जरूरी, हेक्टर में 6 एयरबैग्स है. टकराव की स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा करता है, (फ्रंट, साइड और कर्टेन एयरबैग्स). इसके अलावा कार में लेवल 2 ADAS भी है. एमजी हेक्टर में ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम भी है जो आपातकाल स्थितियों में खुद से ब्रेक लगाता है. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, सफर के दौरान पवनदीप के ड्राइवर को अचानक से नींद की झपकी आई जिसके बाद यह दुर्घटना हुआ.